भरमौर हिमाचल प्रदेश

  • Home
  • भरमौर हिमाचल प्रदेश

भरमौर हिमाचल प्रदेश हरि ॐ नमः शिवाय नमः ॐ हरि ॐ नमः शिवाय 🕉️🔱🚩🙏

जहां एकांत, वहीं शिव।  Manimhesh Kailash, Bharmour, Chamba, Himachal Pradesh. ❤️‍🩹🧿🔱🚩
30/07/2025

जहां एकांत, वहीं शिव। Manimhesh Kailash, Bharmour, Chamba, Himachal Pradesh. ❤️‍🩹🧿🔱🚩

29/07/2025

12 महीने मणिमहेश कैलाश पर रहते है “बाबा–बर्फानी” उनका कहना है कि भोलेनाथ की मर्जी और उनकी कृपा से यहां रहना संभव है, मैं उन्हीं के आशीर्वाद और आज्ञा से यहां रहता हूं।
उन्होंने ये भी कहा कि : मनुष्य ख़ुद से कभी भी कुछ नहीं कर सकता, जब प्रभु की इच्छा होती तभी वो कुछ कार्य–कर्म करता है।

Chamba, Himachal Pradesh. ❤️‍🩹🧿
29/07/2025

Chamba, Himachal Pradesh. ❤️‍🩹🧿

मणिमहेश यात्रा का शुरुआत स्थान “हड़सर ” में आपको ये *सेल्फी–प्वाइंट* कैसा लगा।आप भी आओ (श्री मणिमहेश कैलाश यात्रा) में औ...
28/07/2025

मणिमहेश यात्रा का शुरुआत स्थान “हड़सर ” में आपको ये *सेल्फी–प्वाइंट* कैसा लगा।
आप भी आओ (श्री मणिमहेश कैलाश यात्रा) में और यहां पर अपना फ़ोटो ज़रूर खिंचवाएं। 📸🫵
यात्रा की तिथि (16 अगस्त से 09 सितम्बर 2025)
जय बाबा मणिमहेश, हर – हर महादेव। 🔱🕉️🚩

27/07/2025

मणिमहेश यात्रा 2025 के लिए 09 अगस्त से 03 सितंबर तक चलेंगी हवाई सेवाएं।
यह सेवाएं भरमौर से गौरीकुंड तक श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित और तेज यात्रा के लिए उपलब्ध रहेगी।
प्रशासन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइटों और दलालों से बचें।
टिकट बुकिंग केवल मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट :– https://manimaheshyatra.hp.gov.in/
से ही करे। किसी एजेंट के चक्कर में ना पड़ें आप धोखेदड़ी और स्कैम का शिकार बन सकते है।

27/07/2025

जानिए क्यों चम्बा में “मिंजर–मेला” मनाया जाता है, और क्या है इसके पीछे का असल तथ्य ?! 🎥👇
मिंजर मेला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है, यह हर साल श्रावण महीने के दूसरे रविवार को शुरू होता है। "मिंजर" की उत्पत्ति हिंदी शब्द मंजरी से हुई है जिसका अर्थ है मक्के का फूल या मक्के की हरी कोंपलें, ये समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
यह मेला 935 ई. में चंबा के राजा द्वारा त्रिगर्त जिसे अब ( कांगड़ा) के नाम से जाना जाता है वहां के शासक पर विजय की स्मृति में शुरू हुआ था। मिंजर मेले का आयोजन राजा साहिल वर्मन द्वारा अपनी जीत के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था । और तब से यह चंबा की संस्कृति और परंपरा का एक अभिन्न अंग बन गया है। इस मेले की मुख्य विशेषता यह है कि यह हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच एकता का प्रतीक है, जहां हिंदू और मुस्लिम परिवार भी मिंजर (धान या मक्के की बालियां) बनाकर मंदिर में अर्पित करते हैं।
मिंजर मेला भगवान रघुवीर और लक्ष्मी नारायण को समर्पित है। यह मेला चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मनाया जाता है। यह मेला भगवान रघुवीर की पूजा के साथ शुरू होता है, और फिर 200 से अधिक देवी-देवता पारंपरिक तरीके से चौगान में पहुंचते हैं।
यह मेला चंबा के "मिर्जा" परिवार द्वारा तैयार की गई मिंजर को भगवान रघुवीर को अर्पित करने के साथ शुरू होता है। मिंजर को रेशम, तिल्ला, डोरी और मोती से बनाया जाता है। इसके बाद, चंबा के ऐतिहासिक "चौगान" में मिंजर का ध्वज फहराया जाता है। मिंजर मेले की शोभा यात्रा में देवी-देवताओं को पालकी में पारंपरिक वाद्ययंत्रों और वेशभूषा के साथ चौगान में ले जाया जाता है।
मिंजर मेले के दौरान, मिंजर (मक्के के रेशम या धान की बालियों) को भगवान को अर्पित किया जाता है, और फिर एक सप्ताह बाद "रावी" नदी में प्रवाहित किया जाता है। मिंजर को एक शुभ प्रतीक माना जाता है और इसे नदी में प्रवाहित करने से पहले, एक नारियल, एक रुपया, एक मौसमी फल और मिंजर को लाल कपड़े में बांधकर, नदी में चढ़ाया जाता है। इसके बाद, पारंपरिक "कुंजरी-मल्हार" गाई जाती है और सभी लोग अपने मिंजरों को नदी में प्रवाहित करते हैं। इस समारोह के साथ मिंजर मेला समाप्त हो जाता है तथा देवी-देवताओं की प्रतिमाएं एवं शाही ध्वज को वापस अखण्ड चण्डी महल में लाया जाता है।
मिंजर मेले में, पारंपरिक नृत्य, संगीत, और लोक कलाओं का प्रदर्शन भी किया जाता है। मेले में पूरे सप्ताह सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन और व्यापारिक गतिविधियां होती हैं। इस मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश भर से पर्यटक भी आते हैं, जो चंबा की जीवंत संस्कृति और परंपराओं का अनुभव करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों तथा निगमों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाती है।
सन 2022 में इस मेले को "अंतर्राष्ट्रीय" स्तर का दर्जा मिला था।

Address


176311

Telephone

+917876416516

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भरमौर हिमाचल प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भरमौर हिमाचल प्रदेश:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share