सिहुंता न्युज

सिहुंता न्युज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सिहुंता न्युज, Media/News Company, Chamba.

हम आपकी समस्यां को उठाने का प्रयास करेगें आपका साथ हो तो हमारी कलम ✏️ चलती जाऐगी , आपको हमारा पेज पंसद आया है तो पेज सिहुंता न्युज को फोलो करें Youtube Link https://www.youtube.com/

31/10/2025
भटियात के सिहुंता की ईशा शर्मा 2026 मे कृषिका फिल्म मे मुख्य भूमिका मेे दिखेगी । फिल्म निर्देशक तारिक भट्ट ने आधिकारिक त...
31/10/2025

भटियात के सिहुंता की ईशा शर्मा 2026 मे कृषिका फिल्म मे मुख्य भूमिका मेे दिखेगी ।

फिल्म निर्देशक तारिक भट्ट ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि टेलीविजन धारावाहिक पश्मीना और कई लोकप्रिय संगीत वीडियो में मुख्य भूमिका के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ईशा शर्मा उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म कृषिका में मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म कृषिका भारतीय किसानों के संघर्ष और जीवन पर केंद्रित है।
सोना मनवानी द्वारा निर्मित, आनंद मनवंत द्वारा लिखित और तारिक भट द्वारा निर्देशित है।
उनके मीडिया सलाहकार के अनुसार, फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 में इंदौर और भोपाल, मध्य प्रदेश में शुरू होगी, जबकि शेष शूटिंग 2026 में जम्मू और कश्मीर में होगी। फिल्म को 2026 में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
फिल्म 'कृषिका एक मिट्टी की बेटी' की शूटिंग जल्द ही इंदौर में शुरू होने वाली है। फिल्म की कहानी एक किसान की बेटी के जीवन पर आधारित है। यह बेटी पढ़ाई के लिए कनाडा जाती है, तभी उसके किसान पिता आत्महत्या कर लेते हैं। इसके बाद वह वापस लौटकर किसानों की मदद करने का फैसला लेती है। प्रकाश राजदेव ने बताया कि हाल ही में हमने इंदौर में ऑडिशन लेकर फिल्म के कई पात्र खोजे। निर्देशक तारिक भट्ट ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में की जाएगी और हम इसमें स्थानीय कालाकारों को ही ज्यादा से ज्यादा मौका देंगे। इंदौर में शूटिंग बायपास सहित अन्य इलाकों में होगी। इसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ईशा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी। उनके साथ अभिनेता गोविंद नामदेव और कुछ और जाने-माने चेहरे भी रहेंगे। इस प्रोजेक्ट को एमपी टूरिज्म का समर्थन भी मिल रहा है। यह फिल्म अगले साल फरवरी-मार्च में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

25/10/2025

पंचायती राज चुनावों से संबंधित रोस्टर फर्जी

जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक रोस्टर नही किया जारी —उपायुक्त

चम्बा, 25 अक्तूबर

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा पंचायती राज चुनावों से संबंधित रोस्टर पूरी तरह से फर्जी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक रोस्टर जारी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसी अप्रमाणिक सूचनाओं पर विश्वास न करें और केवल प्रशासन द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी को ही सही मानें। DC Chamba Deputy Commissioner Chamba

समोट से आफजां खांन को जन्मदिवस की शुभकामनाऐं ..
23/10/2025

समोट से आफजां खांन को जन्मदिवस की शुभकामनाऐं ..

Happy Diwali 2025
20/10/2025

Happy Diwali 2025

18/10/2025

*जरूरी सूचना :-*
सभी व्यापारी भाइयों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏 सभी को सूचित किया जाता है कि दीवाली त्योहार के चलते इस रविवार व्यापारमंडल समोट ने बाजार खुला रखने का फैंसला लिया है !
*कल 19/10/25 रविवार खुला रहेगा समोट बाजार !🙏*

🏆 शिवम ठाकुर बने भटियात ग्रैंड मास्टरटुंडी, 18 अक्टूबर।एस.आर. एप्पल इंटरनेशनल स्कूल, टुंडी के सभागार में आज भटियात ओपन च...
18/10/2025

🏆 शिवम ठाकुर बने भटियात ग्रैंड मास्टर

टुंडी, 18 अक्टूबर।
एस.आर. एप्पल इंटरनेशनल स्कूल, टुंडी के सभागार में आज भटियात ओपन चेस चैंपियनशिप सीजन–1, 2025 प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का आयोजन हुआ जिसमें 48 प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, रणनीतिक सोच और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस विभाग के कर्मचारी श्री रूपेश शर्मा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया, जबकि समापन अवसर पर एस.आर. एप्पल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री मती राज गुप्ता मुख्य अतिथि रही ।दोनों अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

प्रतियोगिता में कुल चार वर्ग — 0–5 वर्ष, 5–10 वर्ष, 10–20 वर्ष तथा 20 वर्ष से अधिक — में रोमांचक मुकाबले हुए।

🏆 परिणाम इस प्रकार रहे —

🔹 0–5 वर्ष वर्ग:
प्रथम स्थान – ऋधिमा शर्मा
द्वितीय स्थान – रुद्रांश शर्मा

🔹 5–10 वर्ष वर्ग:
प्रथम स्थान – शिवांश शर्मा
द्वितीय स्थान – अर्नव

🔹 10–20 वर्ष वर्ग:
प्रथम स्थान – नेशनल प्लेयर शिवम ठाकुर, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए “भटियात ग्रैंड मास्टर” की उपाधि प्राप्त की।
द्वितीय स्थान – आरव रैना
उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु साहित्य एवं प्रद्युमन शर्मा को कंसोलेशन पुरस्कार प्रदान किए गए।

🔹 20 वर्ष से अधिक वर्ग:
प्रथम स्थान – योगराज शर्मा
द्वितीय स्थान – जगदीप ठाकुर

कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सभी विजेताओं को मोमेंटो तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

भटियात चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. विकास गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में बौद्धिक खेलों के प्रति रुचि जागृत करना तथा स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को बधाई और आगामी सत्र में और बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा के साथ हुआ।

17/10/2025



भटियात ओपन चेस चैंपियनशिप सीजन–1, 2025 का आयोजन
टुंडी, 18 अक्टूबर।
एस.आर. एप्पल इंटरनेशनल स्कूल, टुंडी के सभागार में आगामी 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को भटियात ओपन चेस चैंपियनशिप सीजन–1, 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता “दीवाली बोनांजा” के रूप में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभागी अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीतिक सोच का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए चार वर्ग निर्धारित किए गए हैं — 0–5 वर्ष, 5–10 वर्ष, 10–20 वर्ष तथा 20 वर्ष से अधिक।
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भागीदारी निःशुल्क रहेगी, जबकि अन्य वर्गों के लिए प्रवेश शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों के छात्र–छात्राओं हेतु 50% शुल्क छूट की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा।
विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो (Memento) देकर सम्मानित किया जाएगा, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र (Certificate) प्रदान किए जाएंगे।

आयोजन से संबंधित जानकारी एवं पंजीकरण के लिए इच्छुक प्रतिभागी डा. विकास गुप्ता (मो. 8628871081) से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं में मानसिक खेलों के प्रति रुचि जागृत करना तथा स्थानीय प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
यह जानकारी भटियात चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. विकास गुप्ता ने दी।

15/10/2025

बिजली विभाग सिहुंता की लापरवाही या अनहोनी की बजह से तारो मे झूलता रहा ठेकेदार का कर्मचारी टांडा रैफर थोडी देर मे देखे क्या पुरा मामला

नीलकंठ इंस्टीट्युट मे पढने बाले बच्चे नौकरी मे लगे ट्युशन लेने के बाद स्कुल मे अच्छे अंक प्राप्त किये ... 15 तरीख 2025 क...
14/10/2025

नीलकंठ इंस्टीट्युट मे पढने बाले बच्चे नौकरी मे लगे ट्युशन लेने के बाद स्कुल मे अच्छे अंक प्राप्त किये ... 15 तरीख 2025 को नया बैच बेठेगा जल्द नीलकंठ इंस्टीट्युट मे दाखिला लें ....

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाऊन में 68वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम...
10/10/2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाऊन में 68वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह मे भाग लिया ।। भारतीय प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के अध्यक्ष ओम बिरला विशेष रूप से उपस्थित रहे ।।

कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा की राष्ट्रमण्डल 56 स्वतन्त्र देशों का एक संघ है जो अपने सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है । राष्ट्रमण्डल में अफ्रीका, एशिया, कैरेबियन, यूरोप और प्रशान्त क्षेत्र के देश शामिल हैं। इस समय संघ में उन्नत अर्थव्यवस्थाएँ तथा विकासशील देश दोनों शामिल हैं।

भट्टियात विधानसभा के भाजपा के तीनों मंडलों — सिहुंता, चुवाड़ी और मेल — के नव-नियुक्त महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित...
09/10/2025

भट्टियात विधानसभा के भाजपा के तीनों मंडलों — सिहुंता, चुवाड़ी और मेल — के नव-नियुक्त महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जनजाति (ST) मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जाति (SC) मोर्चा एवं किसान मोर्चा के अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
BJP Himachal Pradesh Bjp Bhattiyat

Address

Chamba
176207

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिहुंता न्युज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सिहुंता न्युज:

Share