18/10/2025
🏆 शिवम ठाकुर बने भटियात ग्रैंड मास्टर
टुंडी, 18 अक्टूबर।
एस.आर. एप्पल इंटरनेशनल स्कूल, टुंडी के सभागार में आज भटियात ओपन चेस चैंपियनशिप सीजन–1, 2025 प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का आयोजन हुआ जिसमें 48 प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, रणनीतिक सोच और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस विभाग के कर्मचारी श्री रूपेश शर्मा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया, जबकि समापन अवसर पर एस.आर. एप्पल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री मती राज गुप्ता मुख्य अतिथि रही ।दोनों अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्रतियोगिता में कुल चार वर्ग — 0–5 वर्ष, 5–10 वर्ष, 10–20 वर्ष तथा 20 वर्ष से अधिक — में रोमांचक मुकाबले हुए।
🏆 परिणाम इस प्रकार रहे —
🔹 0–5 वर्ष वर्ग:
प्रथम स्थान – ऋधिमा शर्मा
द्वितीय स्थान – रुद्रांश शर्मा
🔹 5–10 वर्ष वर्ग:
प्रथम स्थान – शिवांश शर्मा
द्वितीय स्थान – अर्नव
🔹 10–20 वर्ष वर्ग:
प्रथम स्थान – नेशनल प्लेयर शिवम ठाकुर, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए “भटियात ग्रैंड मास्टर” की उपाधि प्राप्त की।
द्वितीय स्थान – आरव रैना
उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु साहित्य एवं प्रद्युमन शर्मा को कंसोलेशन पुरस्कार प्रदान किए गए।
🔹 20 वर्ष से अधिक वर्ग:
प्रथम स्थान – योगराज शर्मा
द्वितीय स्थान – जगदीप ठाकुर
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सभी विजेताओं को मोमेंटो तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
भटियात चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. विकास गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में बौद्धिक खेलों के प्रति रुचि जागृत करना तथा स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को बधाई और आगामी सत्र में और बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा के साथ हुआ।