Sihunta halchal

Sihunta halchal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sihunta halchal, News & Media Website, Chamba.

Neelkanth institute of Science and technology Chhalara की तरफ से भट्टीयात की शान ,माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री Kuldeep S...
17/09/2025

Neelkanth institute of Science and technology Chhalara की तरफ से भट्टीयात की शान ,माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री Kuldeep Singh Pathania जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏

भट्टीयात की शान ,माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री Kuldeep Singh Pathania जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाए...
16/09/2025

भट्टीयात की शान ,माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री Kuldeep Singh Pathania जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏

20/08/2025
ANTF Field Unit Kangra तथा  Drug बिभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान  लोधवां, स्थित दवाई कंपनी का निरीक्षण किया गया। सिह...
19/08/2025

ANTF Field Unit Kangra तथा Drug बिभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान लोधवां, स्थित दवाई कंपनी का निरीक्षण किया गया।
सिहुन्ता हलचल नागेश पठानियां (भटियात)
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उक्त फार्मास्यूटिकल कंपनी को दिसंबर 2024 में एडीसी धर्मशाला के आदेश अनुसार दवाइयों का निर्माण बंद करने के लिए निर्देशित किया गया था। तथापि, इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए कम्पनी को (इंजेक्शन) का निर्माण एवं पैकिंग करते हुए पाया गया। जाँच के उपरांत कुल 23,500 एम्प्यूल इंजेक्शन के बरामद हुए जिन्हें जब्त किए गए। कम्पनी द्वारा इन इंजेक्शनों के निर्माण हेतु कोई वैध लाइसेंस अथवा अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। इस संबंध में दवा निरीक्षक, नूरपुर द्वारा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 18(सी) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच प्रगति पर है।

नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता का रिजल्ट इस बार 100% । दूसरी बार नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफे...
29/07/2025

नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता का रिजल्ट इस बार 100% । दूसरी बार नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता के होनहार छाए।
सिहुन्ता , नागेश पठानियां
14 कैंडीडेट ने किया आर्मी अग्निवीर का एक्जाम क्वालीफाई।
जिसका क्रेडिट पूरे स्टाफ मेंबर्स, बच्चो तथा उनके माता पिता को जाता है ।
नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अक्षय कुमार का कहना है की इसका क्रेडिट पूरी नीलकंठ टीम के साथ साथ बच्चो तथा उनके माता पिता को जाता है ।
बता दें पिछली बार 2024 में भी नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी के 7 में से 6 बच्चो ने एक्जाम क्वालीफाई किया था ।
इस बार 14 बच्चो ने एक्जाम क्वालीफाई किया जिससे पूरे इलाके में खुशी की लहर है ।
अभी वर्तमान में नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता के छलारा गांव में स्थिति है ।
जिसका मुख्य कार्य बच्चो को रोजगार देना है ।
अभी तक कुल 21 बच्चो ने एक्जाम क्वालीफाई किए हैं।
जिसमे से पिछली बार 7 में 6 बच्चो ने एक्जाम निकाला और उसमे से 2 ने भारतीय सेना की नौकरी ज्वाइन की ।
इस बार 14 बच्चो ने एक्जाम निकाला अभी देखते है उस से कितने बच्चे देश को सेवा करते हैं।
2 बच्चो को इंस्टीट्यूट की तरफ से प्लेसमेंट दी गई ।जिसमे से एक को फार्मेसी कंपनी में हाई पैकेज में नौकरी मिली और एक को स्कूल में नौकरी मिली।
इंस्टीट्यूट में वर्तमान में सभी कोर्सेज के साथ कोचिंग तथा ट्यूशन फ्री है ।
जिसमे वर्तमान में इंस्टीट्यूट में काफी कोर्सेज भी उपलब्ध हैं जो बच्चो को मल्टी टैलेंटेड बनाते हैं
जैसे एनटीटी , होटल मैनेजमेंट के कोर्स , कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री कोर्स, इंजीनियर कोर्सेस , टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज, ओपन स्कूल प्रोग्राम ( 8th , 10th , 10+2 ) , तथा इसमें बीए , बीएससी , बीकॉम , बीए -बीएड बीएससी -बीएड ,बीकॉम- बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स भी उपलब्ध हैं।इत्यादि।
और जिसने से कोर्सेज की फीस 1000 रूपये है एक महीने की।
तथा इस इंस्टीट्यूट का मुख्य कार्य बच्चो को सरकारी नौकरी के लिए त्यार करना है अगर कुछ नही होता है तो इस इंस्टीट्यूट की तरफ से कंपनी तथा बड़े बड़े होटल में प्लेसमेंट दी जाती है ।अभी तक काफी बच्चे प्लेसमेंट ले चुके हैं।ये इंस्टीट्यूट +1 , +2 में पढ़ रहे बच्चो को कंप्यूटर इत्यादि का कोर्स करवाता है जिनके साथ सभी सब्जेक्ट की ट्यूशन तथा कोचिंग फ्री रहती है ।

फीस मात्र 1000 तथा कोचिंग ट्यूशन फ्री ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके कैंपस में विजिट कर सकते हैं
गांव छलारा, डाकघर तथा तहसील सिहुंता , जिला चंबा हिमाचल प्रदेश।

ग्राम पचायत होवार के डिपु की नई  शाखा मोहरू मोड - पर खुलने पर गांव मतिहार , डवरेरा, मोहरू , द्रमण के सभी लोगों व वार्ड म...
15/01/2025

ग्राम पचायत होवार के डिपु की नई शाखा मोहरू मोड - पर खुलने पर गांव मतिहार , डवरेरा, मोहरू , द्रमण के सभी लोगों व वार्ड मेम्बर जोशका ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का धन्यवाद किया

02/01/2025

*■हरेक तबके को दिलवाऊंगा न्याय: मनोज कुमार sHO सिहुन्ता *
*■पुलिस जवान व आम इंसान की भलाई पर होगा कार्य*
*■मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है उस पर उतरूँगा खरा*
*■आवाम की भलाई के लिए उनके सहयोग से होगा कार्य*

24/12/2024

सिविल अस्पताल नूरपुर में आर.के.एस. की बैठक हुई सम्पन्न

66 लाख 99 हजार रुपये का बजट पारित

स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का और एसडीएम नूरपुर रहे उपस्थित।

अस्पताल के लिए सर्जरी के लिए नए उपकरण खरीदने,अस्पताल में 24 घण्टे जरनेटर की सुविधा उपलब्ध करने, रोगियों के सुविधा के लिए ए.सी., स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और लिफ्ट की सुविधा देने तथा नई मशीनरी खरीदने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाओ को किया पारित

नूरपूर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ( आरकेएस) की बैठक मंगलवार को समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम गुरसिमर सिंह कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक रणवीर सिंह निक्का तथा एम.एस. डा. दिलवर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. तुषार सैनी ने अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के तहत किये जाने वाले आय-व्यय का ब्यौरा दिया तथा 2024-25 के लिए अनुमानित बजट 66 लाख 99 हजार रुपये का बजट पेश किया।इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।अस्पताल के लिए सर्जरी के लिए नए उपकरण खरीदने, अस्पताल में 24 घण्टे जरनेटर की सुविधा उपलब्ध करने, रोगियों के सुविधा के लिए एसी तथा स्ट्रेचर तथा व्हीलचेयर,लिफ्ट की सुविधा देने तथा नई मशीनरी खरीदने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाओ को पारित किया गया। रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि नूरपुर अस्पताल पिछले कुछ समय से रोगियों के कल्याण के लिए बढ़िया काम कर रहा है जिसके लिए अस्पताल प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि आर.के.एस. की बैठक साल में एक बार होती है अतः अधिकारी व प्रतिनिधि उक्त समिति के सदस्य है वो बैठक में जरूर पहुंचे तांकि समस्याओं का निपटारा हो सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगियों के कल्याण व उत्थान के लिए जो भी मुद्दे होंगे उनको प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

Good morning all friends
23/12/2024

Good morning all friends

22/12/2024

हिमाचल गद्‌दी सिप्पी उत्थान संस्था के पदाधिकारियों ने भटियात भाजपा के पूर्व विधायक पर दागे सवाल।
गौरतलब हो कि हिमाचल गद्‌दी - सिप्पी उत्थान संस्था के प्रदेशाध्यक्ष देस राज अत्री ने अपनी पदाधिकारियों के साथ आज दिनांक 22 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सिहुन्ता में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रदेशाध्यक्ष देस राज अत्रि ने प्रेस में दिए ब्यान में कहा कि भटियात भाजपा के पूर्व विधायक ने गत दो दिन पूर्व विधान सभा परिसर धर्मशाला में प्रेस ब्यान जारी किया था कि सिप्पी सम्बुदाय के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को बोट दिए थे। और अब कांग्रेस सरकार इन सिप्पी समुदाय को ठग रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक भी तो दो बार विधानसभा के अन्दर रहे हैं और वह भी हमारी इस बर्षों पुरानी मांग को अपनी ही सरकार के समक्ष नही उठा पाये थे।

Address

Chamba

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sihunta halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sihunta halchal:

Share