
29/07/2025
नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता का रिजल्ट इस बार 100% । दूसरी बार नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता के होनहार छाए।
सिहुन्ता , नागेश पठानियां
14 कैंडीडेट ने किया आर्मी अग्निवीर का एक्जाम क्वालीफाई।
जिसका क्रेडिट पूरे स्टाफ मेंबर्स, बच्चो तथा उनके माता पिता को जाता है ।
नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अक्षय कुमार का कहना है की इसका क्रेडिट पूरी नीलकंठ टीम के साथ साथ बच्चो तथा उनके माता पिता को जाता है ।
बता दें पिछली बार 2024 में भी नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी के 7 में से 6 बच्चो ने एक्जाम क्वालीफाई किया था ।
इस बार 14 बच्चो ने एक्जाम क्वालीफाई किया जिससे पूरे इलाके में खुशी की लहर है ।
अभी वर्तमान में नीलकंठ इंस्टीट्यूट एंड नीलकंठ डिफेंस एकेडमी सिहुंता के छलारा गांव में स्थिति है ।
जिसका मुख्य कार्य बच्चो को रोजगार देना है ।
अभी तक कुल 21 बच्चो ने एक्जाम क्वालीफाई किए हैं।
जिसमे से पिछली बार 7 में 6 बच्चो ने एक्जाम निकाला और उसमे से 2 ने भारतीय सेना की नौकरी ज्वाइन की ।
इस बार 14 बच्चो ने एक्जाम निकाला अभी देखते है उस से कितने बच्चे देश को सेवा करते हैं।
2 बच्चो को इंस्टीट्यूट की तरफ से प्लेसमेंट दी गई ।जिसमे से एक को फार्मेसी कंपनी में हाई पैकेज में नौकरी मिली और एक को स्कूल में नौकरी मिली।
इंस्टीट्यूट में वर्तमान में सभी कोर्सेज के साथ कोचिंग तथा ट्यूशन फ्री है ।
जिसमे वर्तमान में इंस्टीट्यूट में काफी कोर्सेज भी उपलब्ध हैं जो बच्चो को मल्टी टैलेंटेड बनाते हैं
जैसे एनटीटी , होटल मैनेजमेंट के कोर्स , कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री कोर्स, इंजीनियर कोर्सेस , टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज, ओपन स्कूल प्रोग्राम ( 8th , 10th , 10+2 ) , तथा इसमें बीए , बीएससी , बीकॉम , बीए -बीएड बीएससी -बीएड ,बीकॉम- बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स भी उपलब्ध हैं।इत्यादि।
और जिसने से कोर्सेज की फीस 1000 रूपये है एक महीने की।
तथा इस इंस्टीट्यूट का मुख्य कार्य बच्चो को सरकारी नौकरी के लिए त्यार करना है अगर कुछ नही होता है तो इस इंस्टीट्यूट की तरफ से कंपनी तथा बड़े बड़े होटल में प्लेसमेंट दी जाती है ।अभी तक काफी बच्चे प्लेसमेंट ले चुके हैं।ये इंस्टीट्यूट +1 , +2 में पढ़ रहे बच्चो को कंप्यूटर इत्यादि का कोर्स करवाता है जिनके साथ सभी सब्जेक्ट की ट्यूशन तथा कोचिंग फ्री रहती है ।
फीस मात्र 1000 तथा कोचिंग ट्यूशन फ्री ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके कैंपस में विजिट कर सकते हैं
गांव छलारा, डाकघर तथा तहसील सिहुंता , जिला चंबा हिमाचल प्रदेश।