Pahadi News

Pahadi News Pahadi News
न्यूज ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9816476570

02/12/2025

🏆 सदन में मुख्यमंत्री #सुखविंदर_सिंह_सुक्खू का बड़ा ऐलान!
#कबड्डी_वर्ल्ड_कप_विजेता महिला खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार देगी उचित ईनाम।
🔥 तय मापदंडों के अनुसार जल्द दिया जाएगा नकद पुरस्कार — खिलाड़ियों के सम्मान में सरकार का सराहनीय कदम!
👏 हिमाचल की बेटियों का बढ़ा गौरव
🏅 खेलों को मिलेगा नया प्रोत्साहन
💰 नकद पुरस्कार की जल्द होगी प्रदान
🏅🇮🇳✨

02/12/2025

“गर्व का पल! 🌟 गर्ल्स स्कूल चंबा में विश्व विजेता कबड्डी चैंपियन चंपा ठाकुर का शानदार स्वागत — गूंज उठा पूरा परिसर जयकारों से!”
कबड्डी क्वीन ने किया सबका दिल से धन्यवाद!”

हिमाचल प्रदेश चम्बा: तीसरी बार घर से गायब हुई 16 साल की बेटी, थाने पहुंचा बेबस पिता- जावेद पर जताया शक
02/12/2025

हिमाचल प्रदेश चम्बा: तीसरी बार घर से गायब हुई 16 साल की बेटी, थाने पहुंचा बेबस पिता- जावेद पर जताया शक

02/12/2025

सोना 1.33 के पर
अब वो समय दूर नहीं जब आर्टीफिशियल गहनों का ट्रैंड चल पड़ेगा👊
आपकी क्या राय है

🎯 नयी रणनीति — पुलिस + सरकार + जनता की साझेदारीसरकार ने घोषणा की है कि नशा तस्करों या तस्करी — सप्लाय नेटवर्क की जानकारी...
02/12/2025

🎯 नयी रणनीति — पुलिस + सरकार + जनता की साझेदारी

सरकार ने घोषणा की है कि नशा तस्करों या तस्करी — सप्लाय नेटवर्क की जानकारी देने वाले नागरिकों को नकद इनाम दिया जाएगा। इनाम राशि 10,000 रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जा सकती है, यह मात्रा और सूचना की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा।

इसके अलावा, सजग नागरिकों, जागरूकता कार्यक्रमों, लोक-सहयोग आदि के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि आम लोग भी नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा बनें।

---

🏫 शिक्षा संस्थानों एवं युवाओं पर खास फोकस

पुलिस ने पूरे हिमाचल में एक बड़े विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में 41 शिक्षण संस्थानों और उनके आसपास के 598 दुकानों/शॉप/टैक्सियों की तलाशी ली। इससे यह कोशिश की गई कि शिक्षा-संस्थानों को ड्रग्स से सुरक्षित रखा जाए।

तलाशी में हॉस्टल, छात्रावास, पार्किंग, आवासीय ब्लॉक, आसपास के इलाके आदि शामिल थे; साथ ही मोबाइल फोन की डिजिटल जांच भी की गई।












---

💪 सोशल अवेयरनेस के लिए






✒️कल जिला चम्बा के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली 👇👇
02/12/2025

✒️कल जिला चम्बा के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली 👇👇

हिमाचल: स्कूल बस से टकराई स्कूटी, 17 साल के 3 दोस्त थे सवार, 2 की मौत
02/12/2025

हिमाचल: स्कूल बस से टकराई स्कूटी, 17 साल के 3 दोस्त थे सवार, 2 की मौत

🚨 चंबा से बड़ी खबर!जुलाहकड़ी में स्वास्थ्य विभाग की जबरदस्त कार्रवाई — घर से बरामद हुई नशीली दवाइयों की भारी खेप!दवा निर...
02/12/2025

🚨 चंबा से बड़ी खबर!
जुलाहकड़ी में स्वास्थ्य विभाग की जबरदस्त कार्रवाई — घर से बरामद हुई नशीली दवाइयों की भारी खेप!

दवा निरीक्षक लवली ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुलाहकड़ी क्षेत्र में एक घर पर छापामारी की, जिसमें बरामद हुआ:

💊 1469 टपेंटा डोल टैबलेट्स
💊 1024 प्रिगाबालिन कैप्सूल
💰 कुल कीमत — ₹82,277

आरोपी किसी भी वैध दस्तावेज़ को प्रस्तुत नहीं कर सका, और पूछताछ में सामने आया कि वह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

स्वास्थ्य विभाग ने चेताया — “इस पूरे गिरोह पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई।”

📍स्थान: जुलाहकड़ी, जिला चंबा
📆 कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग चंबा टीम द्वारा

01/12/2025

🚨 सोशल मीडिया से रहें सतर्क!
सिर्फ एक लिंक के जरिए बिलासपुर के सजीव महाजन के बैंक खाते से ₹14,90,000 उड़ाए गए। 😱

⚠️ सावधान रहें —
व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर आने वाले अज्ञात मैसेज और लिंक पर क्लिक न करें!
⚠️ सावधान रहें:

व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए अज्ञात लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।

बैंक डिटेल्स, OTP, UPI PIN, या पासवर्ड किसी से साझा न करें।

संदिग्ध लिंक तुरंत डिलीट करें और रिपोर्ट करें।

किसी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

#सतर्करहें

01/12/2025

हिमालय पर मंडराता बड़ा खतरा : चंबा से शिमला तक पूरा हिमाचल ‘गहरे लाल’ भूकंपीय ज़ोन में...

01/12/2025

🐻 किन्नौर के चौरा में टैंक में फंसा भालू — वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचाया 🙏
अगर कभी किसी जंगली जानवर को ऐसी स्थिति में देखें, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
🌿 जिस तरह हवा और पानी सृष्टि के संतुलन के लिए आवश्यक हैं, उसी तरह जंगली जीवों का संरक्षण भी उतना ही जरूरी है।

🚨 चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे बाधितचूड़ी के पास ट्रक फंस जाने से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ठप।स्थानीय लोगों ने कहा—“आए ...
01/12/2025

🚨 चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे बाधित
चूड़ी के पास ट्रक फंस जाने से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ठप।
स्थानीय लोगों ने कहा—“आए दिन यही समस्या, समाधान बेहद ज़रूरी!”

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 20:00
Tuesday 09:00 - 20:00
Wednesday 09:00 - 20:00
Thursday 09:00 - 20:00
Friday 09:00 - 20:00
Saturday 09:00 - 20:00
Sunday 10:00 - 14:00

Telephone

+919816476570

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahadi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pahadi News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share