02/12/2025
🎯 नयी रणनीति — पुलिस + सरकार + जनता की साझेदारी
सरकार ने घोषणा की है कि नशा तस्करों या तस्करी — सप्लाय नेटवर्क की जानकारी देने वाले नागरिकों को नकद इनाम दिया जाएगा। इनाम राशि 10,000 रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जा सकती है, यह मात्रा और सूचना की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा।
इसके अलावा, सजग नागरिकों, जागरूकता कार्यक्रमों, लोक-सहयोग आदि के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि आम लोग भी नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा बनें।
---
🏫 शिक्षा संस्थानों एवं युवाओं पर खास फोकस
पुलिस ने पूरे हिमाचल में एक बड़े विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में 41 शिक्षण संस्थानों और उनके आसपास के 598 दुकानों/शॉप/टैक्सियों की तलाशी ली। इससे यह कोशिश की गई कि शिक्षा-संस्थानों को ड्रग्स से सुरक्षित रखा जाए।
तलाशी में हॉस्टल, छात्रावास, पार्किंग, आवासीय ब्लॉक, आसपास के इलाके आदि शामिल थे; साथ ही मोबाइल फोन की डिजिटल जांच भी की गई।
---
💪 सोशल अवेयरनेस के लिए