सलूणी हलचल

सलूणी हलचल latest updates and news covered here!!

20/10/2025

चम्बा: सलूणी उपमंडल के अधीन सतोली जातर मेले में डलहौजी विधायक डी. एस.ठाकुर का बतौर अतिथि संबोधन

20/10/2025

सलूणी : करवाल पंचायत के चवेरण गांव में गिलमो देवी के दो मंजिले मकान में आग लगने से जलकर राख पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े।

20/10/2025

ऐसी आधुनिक व्यवस्था किस किस क्षेत्र में विद्यमान है कमेंट कर बताएं # सलूणी हलचल

19/10/2025

*हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बारिश-बर्फबारी का अनुमान*पूरी खबर कमेंट बॉक्स 👇👇👇

19/10/2025

*आज शाम 5 बजे से बस सेवा बंद, हरिद्वार, दिल्ली जाएंगी विशेष गाड़ियां*पूरी खबर कमेंट बॉक्स 👇👇👇

19/10/2025

*काँगड़ा राजस्थान से दबोचे गए ऑनलाइन ठगी मामलों के 5 शातिर*पूरी खबर कमेंट बॉक्स 👇👇👇

*हिमाचल: टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप पर शिमला में FIR, वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप**टीवी चैन...
19/10/2025

*हिमाचल: टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप पर शिमला में FIR, वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप*

*टीवी चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है।*

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टीवी चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। *शिमला पुलिस ने ये केस दर्ज किया है। उन पर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। शिकायतक के अनुसार अंजना ओम कश्यप ने चैनल के एक कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे समुदाय में गहरी नाराजगी फैली है।*

*'महान ऋषि का अपमान अस्वीकार्य'*

शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी शिमला के अध्यक्ष हैं। शिकायत में कहा गया है कि आठ अक्तूबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 'आजतक' चैनल का एक वीडियो देखा था। इस वीडियो में एंकर अंजना ओम कश्यप और चैनल के मुख्य संपादक अरुण पुरी ने महर्षि वाल्मीकि से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें उनकी महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस टिप्पणी ने वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है और एक महान ऋषि का अपमान किया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

*पुलिस मामले की जांच में जुटी*

वहीं, शिमला के सदर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर धारा 3(1)(v) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और धारा 299 बीएनएस के तहत पंजीकृत की गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मामले से संबंधित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

*शिकायतकर्ता ने कहा- पूरे समाज के सम्मान का मामला*

शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू ने कहा कि यह सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज के सम्मान का मामला है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी को भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न हो।

किराये के कमरे में चल रहा था चिट्टा बेचने का धंधा, युवक-युवती गिरफ्तारहिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट में पुलिस ...
19/10/2025

किराये के कमरे में चल रहा था चिट्टा बेचने का धंधा, युवक-युवती गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्यार काटली में एक मकान में किराये पर रहने वाले अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती को पुलिस ने 29.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों अपने कमरे में चिट्टा बेचने का अवैध धंधा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

19/10/2025

सलूणी के अधीन सतौली बनखंडी जातर मेले का आगाज के मुख्यातिथि का संबोधन # सलूणी हलचल l

टेक चन्द  भारद्वाज को भाजपा मंडल सलूणी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सचिव बनने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं
19/10/2025

टेक चन्द भारद्वाज को भाजपा मंडल सलूणी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सचिव बनने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं

हिमगिरी क्षेत्र के गांव डूघ के लेख राज के पिता का बिमारी के चलते देहांत हो गया। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में...
19/10/2025

हिमगिरी क्षेत्र के गांव डूघ के लेख राज के पिता का बिमारी के चलते देहांत हो गया। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक ग्रस्त परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करें।

फायर चौकी सलूणी के प्रभारी पवन राणा ने सलूणी की प्रबुद्ध जनता से अनुरोध किया ।सलूणी:  फायर चौकी सलूणी के प्रभारी पवन राण...
19/10/2025

फायर चौकी सलूणी के प्रभारी पवन राणा ने सलूणी की प्रबुद्ध जनता से अनुरोध किया ।
सलूणी: फायर चौकी सलूणी के प्रभारी पवन राणा ने क्षेत्र की जनता से आहवान किया कि सर्दी के सीजन व दीपावली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए अपने घरों के अंदर व आसपास किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ जैसे घास सुखी लकड़ी इत्यादि स्टोर न करें। घास इत्यादि को घरों से कम से कम 100 फुट दूर रखें व पटाखे एवं आतिशबाजी का प्रयोग कम से कम व खुले स्थान पर करें । दियासलाई इत्यादि बच्चों को पहुंच से दूर रखे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घंटे किसी भी प्रकार की अपरुल्य घटना होने पर अग्नियां चौकी सलूणी को दूरभाष नम्बर 01896- 233645 पर ओर मोबाइल नंबर 98164-26356 पर तुरंत सूचना दें।

Address

V. P. O Salooni
Chamba
176320

Telephone

+918219922912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सलूणी हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सलूणी हलचल:

Share