सलूणी हलचल

सलूणी हलचल latest updates and news covered here!!

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और डॉ अमरीन कौर को विवाह जीवन में बंधने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं
22/09/2025

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और डॉ अमरीन कौर को विवाह जीवन में बंधने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं

अमित शर्मा और प्रकाश दत्त शर्मा को  हिमाचल प्रदेश ब्रह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य  मनोनीत होने पर हार्दिक बधाइयां  एवं शुभ...
21/09/2025

अमित शर्मा और प्रकाश दत्त शर्मा को हिमाचल प्रदेश ब्रह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य मनोनीत होने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं। # सलूणी हलचल

21/09/2025

D.C मुकेश रेप्सवाल ने चुराह आपदा प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया ,साथ जरूरी दिशा निर्देश दिए। # सलूणी हलचल

21/09/2025

बनखंडी जातर मेला सतौली की रस्म अदायगी प्रधान विनोद शर्मा के नेतृत्व में की ,उसके उपरांत कमेटी की बैठक हुई जिसमें सभी सदस्यों ने एक जुट निर्णय लिया कि 18 और 19 अक्तूबर को मेला बड़े हर्षौल्लास से मनाया जाएगा।

21/09/2025

*पशु मित्र भर्ती के नियम तय, 5 हजार वेतन, साल में 12 छुट्टियां, नियुक्ति के बाद नहीं होगी ट्रांसफर*पूरी खबर कमेंट बॉक्स 👇👇👇

जिला पुलिस के एस.आई.यू सेल टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दंपति जोड़ा पकड़ने में कामियाबी हासिल की।              # सलू...
21/09/2025

जिला पुलिस के एस.आई.यू सेल टीम ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दंपति जोड़ा पकड़ने में कामियाबी हासिल की। # सलूणी हलचल

जिला पुलिस के एस आई यू सेल ने नाकाबंदी के दौरान दंपति जोड़े से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने में कामियाबी हासिल की है।
मिली जानकारी अनुसार चम्बा पठानकोट एन एच पर कटोरी बंगला के पास जिला पुलिस के एस.आई.यू सेल के मुख्य आरक्षी योग राज सिंह के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी का गाड़ियों की रूटी चेकिंग कर रहे थे कि पठानकोट की ओर से एक वोलेरो गाड़ी नंबर एच.पी 81-2734 आई जिसे एस. आई.यू सेल की टीम ने शक के आधार पर रोक ओर तलाशी ली तो ड्राइवर सीट से चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने बरामद चिट्टे का तराजू से वजन करने पर उसका वजन 10.13 ग्राम पाया। पुलिस टीम ने मामले की छानबीन करने पर आरोपी की शिनाख्त नरेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद और उसकी पत्नी तमन्ना कुमारी पत्नी नरेंद्र सिंह गांव बरंगाल तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में कर पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
एस.पी,चम्बा, अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने जिला चम्बा में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है इसी अभियान के तहत दंपति जोड़े से पुलिस ने 10.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दंपति जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तब्दीश शुरु कर दी है। पुलिस आगे भी अपने इस अभियान को जारी रखेगी साथ नशे का कारोबार करने वाले को किसी भी सूरत न बक्शा नहीं जाएगा।

21/09/2025

*जवाली में दराट से जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार*पूरी खबर कमेंट बॉक्स👇👇👇

मंत्री नाम से मशहूर एवं किलोड पंचायत के उपप्रधान संजीव  शर्मा को  ब्राह्मण  कल्याण बोर्ड का सदस्य मनोनीत होने पर हार्दिक...
21/09/2025

मंत्री नाम से मशहूर एवं किलोड पंचायत के उपप्रधान संजीव शर्मा को ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का सदस्य मनोनीत होने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं # सलूणी हलचल

21/09/2025

D C चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने चुराह में प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जायजा लेकर अधिकारियों निर्देश दिए।

*ऊना में व्यक्ति काे अपनी ही जमीन से खैर के पेड़ काटना पड़ा महंगा, वन विभाग ने वसूला 80 हजार रुपए जुर्माना* विभाग की अनु...
21/09/2025

*ऊना में व्यक्ति काे अपनी ही जमीन से खैर के पेड़ काटना पड़ा महंगा, वन विभाग ने वसूला 80 हजार रुपए जुर्माना*

विभाग की अनुमति के बिना अपनी मिलकियती भूमि से खैर के पेड़ काटने पर विभाग द्वारा व्यक्ति को 80 हजार रुपए जुर्माना लगाकर उसे मौके पर वसूल कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार विगत दिनों वन परिक्षेत्र अम्ब के तहत कोटला बीट के एक व्यक्ति ने अपनी भूमि को समतल करवाते समय 6 खैर के पेड़ों को विभाग की अनुमति के बिना काटकर अपने घर में रख लिया।
विभाग ने उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी रेंजर रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की। खैर की लकड़ी कहीं सरकारी जंगल से ताे नहीं काटी गई, इसके लिए विभाग की टीम ने पहले जब सरकारी रिजर्व जंगल की छानबीन की तो वहां पर सब कुछ सामान्य पाया गया। इसके बाद विभाग की टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के करीब 10 लोगों से पूछताछ व राजस्व विभाग से एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार पाया कि खैर का कटान आरोपी द्वारा अपनी मिलकीयत भूमि से किया गया है, लेकिन उसके द्वारा विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद विभाग ने व्यक्ति को गलत ठहराते हुए उसे जुर्माना लगाया है। वन परिक्षेत्र अम्ब के रेंजर राहुल ठाकुर ने बताया कि सारी जांच पड़ताल के बाद बिना अनुमति से खैर के पेड़ काटने पर एक व्यक्ति को 80 हजार रुपए जुर्माना लगाकर मौके पर वसूल कर लिया है।

चम्बा जिला सड़क स्थिति रिपोर्ट 20-09-2025
20/09/2025

चम्बा जिला सड़क स्थिति रिपोर्ट 20-09-2025

19/09/2025

भांदल पंचायत के गांव त्रिडिंग के प्रकाश चंद,भगवान दास और विपिन कुमार की माता और मेरी चाची खेलको देवी का अभी बीमारी के चलते देहांत हो गया है। भगवान दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और शोक ग्रस्त परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करें। 😭

Address

V. P. O Salooni
Chamba
176320

Telephone

+918219922912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सलूणी हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सलूणी हलचल:

Share