Chamba ki aawaj Tv

Chamba ki aawaj Tv news live,hindi news,news in hindi,himachal news,himachal news channel,news,latest news,news today

28/10/2025

स्कूली बच्चे के साथ हुई घटना को लेकर क्या बोले डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल सुनें

🔊🔊 क्या आपकों कुछ याद आया कि ऐसा पहले कहां हुआ था?📢😩 जरुर बताएं
28/10/2025

🔊🔊 क्या आपकों कुछ याद आया कि ऐसा पहले कहां हुआ था?📢😩 जरुर बताएं

विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत पधर साहो में सामुदायिक भवन व खेल परिसर की रखी आधारशिला70 लाख की लागत से निर्मित होगा ...
28/10/2025

विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत पधर साहो में सामुदायिक भवन व खेल परिसर की रखी आधारशिला

70 लाख की लागत से निर्मित होगा जजरेड से सनोटी संपर्क मार्ग : नीरज नैय्यर

चम्बा, 28 अक्तूबर ( रेखा शर्मा):

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होता है। विधायक आज ग्राम पंचायत पधर साहो में सामुदायिक भवन एवं खेल परिसर की आधारशिला रखने के पश्चात जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चम्बा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए वर्तमान में चौगान और पुलिस मैदान बारगाह के अतिरिक्त खेलों के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसीलिए पूरे क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकताओं में है।
विधायक ने स्थानीय जनता को सामुदायिक भवन व खेल परिसर की आधारशिला रखे जाने पर बधाई दी और बताया कि परियोजना के प्रथम चरण के लिए 35 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि शेष धनराशि का प्रावधान भी शीघ्र कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत उदयपुर में एक बड़े खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 60 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी चम्बा को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए ताकि निर्माण कार्य में देरी न हो।
नीरज नैय्यर ने कहा कि साहो क्षेत्र लगभग 8 से 9 पंचायतों का केंद्र है अतः यहाँ एक सुसज्जित खेल परिसर का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक भव्य खेल परिसर के निर्माण हेतु 7 करोड़ 50 लाख का प्राक्कलन तैयार कर केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है।
दोपहर बाद विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत गुवाड़ में जजरेड से सनोटी तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे जीप योग्य संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बताया कि यह सड़क पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के तहत निर्मित की जाएगी जिस पर 78 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी।
नैय्यर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उसकी सड़क सुविधा पर निर्भर करता है। सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होता है , बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी बल मिलता है।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने सड़क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने वाले भूमि मालिकों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार,खंड विकास अधिकारी चम्बा महेश चंद्र ठाकुर, विकासखंड अधिकारी मैहला बशीर खान, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति दीपक कुमार व सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार व स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जिला में दूरसंचार सेवाओं के सुधार को लेकर बैठक आयोजित उपयुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता4जी संतृप्ति परियोजना   के  क...
28/10/2025

जिला में दूरसंचार सेवाओं के सुधार को लेकर बैठक आयोजित

उपयुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

4जी संतृप्ति परियोजना के कार्य में लाई जाए तेजी –उपायुक्त

चम्बा, 28 अक्तूबर ( रेखा शर्मा):

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिले में दूरसंचार से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा के लिए आज दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बैठक में जिले में दूरसंचार प्रदाताओं द्वारा 4जी और 5जी सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की व जिले के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल ने भारत संचार निगम द्वारा 4जी संतृप्ति परियोजना के अंतर्गत जिले में स्थापित किया जा रहे मोबाइल टावरों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा।
बैठक में भारत संचार निगम के अधिकारी ने बताया कि कल 114 मोबाइल टावरों में से 18 कार्यशील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 70 मोबाइल टावर स्थापित किए जा चुके हैं जिनकी टेस्टिंग जारी है। उन्होंने बताया कि 20 टावरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त ने गत मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा के चलते ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) टूटने के कारण बाधित हुई दूरसंचार सेवाओं के समाधान को लेकर दूरसंचार कंपनियों को वैकल्पिक उपाय अपनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि केवल ऑप्टिकल फाइबर पर निर्भर न रहकर 2जी माइक्रोवेव और सैटेलाइट लिंक जैसी तकनीकें भी स्थापित की जानी चाहिए।
उपायुक्त ने दूरसंचार प्रदाताओं से पावर ग्रिड इंडिया के ट्रांसमिशन संसाधनों के माध्यम से ओएफसी ले जाने का सुझाव भी दिया ताकि भूस्खलन या अन्य स्थिति में ओएफसी सुरक्षित रहे और संचार सेवाएं बाधित ना हों।
बैठक में उपायुक्त ने भारत नेट योजना के अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की।
तथा जल्द कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया।
बैठक में सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, उपमंडलाधिकारी चम्बा प्रयांशु खाती, बीएसएनएल से राकेश पठानिया डेवलपमेंट इंजीनियर, रोशन लाल ठाकुर सहायक अभियंता सहित चंद्र भान यादव निदेशक ग्रामीण एचपी एलएसए, प्रिया शील गौतम महा प्रबंधक भारत नेट, कुलबीर सिंह अतरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, उपमंडलाधिकारी भटियात पारस अगरवाल व दूरसंचार प्रदाता जिओ, एयरटेल से अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

28/10/2025

आखिर यह हो क्या रहा है?

क्यों हजारों लोगों को अब तक यह सुविधा नहीं मिली

आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजितउपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षताअधिकारियों को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनान...
28/10/2025

आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

अधिकारियों को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने पर दिया बल

चंबा, 28 अक्तूबर ( विनोद कुमार ):

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास से संबंधित मुख्य संकेतकों की प्रगति की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न इंडिकेटर्स की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
उन्होंने उप मंडल अधिकारी नागरिक तथा खंड विकास अधिकारी पांगी एवं तीसा को निर्देश दिए कि आकांक्षी उपमंडलों के लिए तय किए गए संकेतकों पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा बैठकों का आयोजिन किया जाए।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित मानक लक्ष्यों की प्राप्ति में पेश आ रही समस्या को जिला स्तर पर साझा किया जाए ताकि उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके।
उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को गत माह के दौरान तय लक्ष्यों और अर्जित उपलब्धियों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने विकासखंड तीसा एवं पांगी के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, शिक्षा, बाल -विकास तथा आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट बिंदुवार प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक शिक्षा भाग सिंह, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी- स्वास्थ्य कर्ण हितैषी, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार , ओएसडी शिक्षा उमाकांत सहित विभिन्न उपमंडलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।

28/10/2025

मिलते हैं आज शाम 7:30 पर Chamba ki aawaj Tv लाइव

बैठक में  खंड विकास अधिकारी  उप मंडल स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक  आयोजितजिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डीसी चौहान ने की अध्यक...
28/10/2025

बैठक में खंड विकास अधिकारी उप मंडल स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डीसी चौहान ने की अध्यक्षता

ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने के दिए निर्देश

पांगी, (किलाड़) 28 अक्तूबर ( रेखा शर्मा):

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डीसी चौहान की अध्यक्षता मे उप मंडल स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन आज खंड विकास अधिकारी किलाड़ के कार्यालय में किया गया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी योगेश वर्मा विशेष रूप उपस्थित रहे ।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दूसरी तिमाही के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा अर्जित प्रगति की समीक्षा की गई।
डीसी चौहान ने बताया कि विकासखंड के तहत पांगी के अंतर्गत विभिन्न बैंकों को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वर्षिक ऋण योजना के अंतर्गत 46.11 करोड़ रुपए के निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत अब तक 22.75 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं जो कि लक्ष्य का 49.34% है।
उन्होने बैंकों की जमा-ऋण अनुपात पर चर्चा करते हुए सीडी रेशों में सुधार लाने को कहा तथा स्थानीय बैंक प्रबंधन को शाखा स्तर पर विश्लेषण करने के भी निर्देश दिए ।
डीसी चौहान ने स्थानीय बैंक प्रबंधन से किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ाने तथा लोगों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का भी आग्रह किया।
उन्होने कहा कि चूंकि पाँगी आकांक्षी विकासखंड की सूची में शामिल है ऐसे में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन जैसी योजनाओं का प्रभावी प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।
साथ में उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रस्तावों का भी समयबद्ध रूप से निपटारा सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में खंड विकास अधिकारी योगेश वर्मा ने कहा कि बैंक प्रबंधन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जागरूकता शिविर के आयोजन से पहले खंड विकास कार्यालय को भी अगवत करवाया जाना चाहिए ।
उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व लघु दुकानदार योजना अंतर्गत लंबित मामलों पर चर्चा कर शीघ्र मामलों का निपटारा करने को कहा ।

इस अवसर पर योगेश वर्मा ने कहा कि बैंक प्रबंधन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जागरूकता शिविर के आयोजन से पहले खंड विकास कार्यालय को भी अगवत करवाया जाना चाहिए ।
उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व लघु दुकानदार योजना अंतर्गत लंबित मामलों पर चर्चा कर शीघ्र मामलों का निपटारा करने को कहा ।

चम्बा महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद (CSCA) का हुआ गठन प्रधान पद पर दीवाँक्षी , उप प्रधान पद पर कृतांजलि ठाकुर चयनित च...
28/10/2025

चम्बा महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद (CSCA) का हुआ गठन

प्रधान पद पर दीवाँक्षी , उप प्रधान पद पर कृतांजलि ठाकुर चयनित

चम्बा, 28 अक्टूबर ( रेखा शर्मा):

राजकीय महाविद्यालय चम्बा में भी सत्र 2025-26 के लिए मनोनयन आधारित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद (CSCA) का गठन किया गया है । इस संघ में अकादमिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ाात्मक, कल्ब, सोसाइटी व अन्य सह- शैक्षणिक गतिविधियों में मेरिट / उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नामांकन किया गया है।

आज उक्त 45 सदस्यीय महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद के सदस्यों को *पद एवम गोपनीयता की औपचारिक शपथ* दिलवाने के लिए *शपथ ग्रहण समारोह* का आयोजन किया गया ।

इस समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिआ ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।

उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर अविनाश पाल ने कहा कि सर्वप्रथम सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश राठौर ने डॉ मदन गुलेरिया को बैच लगाकर सम्मानित किया।

उसके पश्चात महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यो में *प्रोफेसर राकेश राठौर, प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर सचिन मेहरा, प्रोफेसर नवनीत ठाकुर व रविंद्र सिंह* को भी बैच लगाकर सम्मानित किया गया
इसके उपरांत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वललित कर के कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

इसके बाद नवगठित परिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी व बैच लगाकर सम्मानित किया गया। राजकीय महाविद्यालय चम्बा, महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद के नवनिर्वाचित एवं नवगठिन कार्यकारिणी में *प्रधान पद पर दीवाँक्षी , उप प्रधान पद पर कृतांजलि ठाकुर, सचिव के पद पर अक्षय कुमार, सह सचिव पद पर सुनील कुमार;*
विभिन्न स्नातक कक्षाओं बी ए, बी एस सी, बी कॉम, बी बी ए, बी सी ए, बी वॉक से कक्षा प्रतिनिधियों व नामांकित सदस्यों में *महक कुकरेजा, सक्षम शर्मा, मोक्ष महाजन, शिल्पा, संजय, ऋतिक कुमार, सुहानी चौधरी, आयुषी वर्मा, तमन्ना ठाकुर, प्रज्वल प्रणेश धीमान, जतिन, महक कुमारी, नितिका, मेघा नंदा, काव्य चड्ढा, आदित्य ठाकुर, देविंदर कुमार* :
स्नात्कोत्तर कक्षाओं एम ए, एम कॉम, एम सी ए, एम बी ए, और पी जी डी सी ए से ; *कविता, गीतांशु कैला, दीक्षा शर्मा, अनिशा, अनामिका, गौरव ठाकुर, रोहित वर्मा, अनीता कुमारी, ओम प्रकाश, नमिता देवी , शांता, श्रेया कपूर, विनोद कुमार, मीनाक्षी व काजल* ; एन एस एस से निखिल गौतम व लतू शर्मा; एन सी सी से हेम राज़ व महक देवी ; रोवर रेंजर से ; जतिन व शालू देवी; खेलकूद से उदय सिंह व रिमझिम; क्लब सोसाइटी से इक्षान्त सिंह व प्रिया शर्मा ; सांस्कृतिक से अभिषेक व अक्षिता को पड़ एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी ।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ मदन गुलेरिया ने सभी नवनामांकित सदस्यों को महाविद्यालय के विकास हेतु मिलकर कार्य करने की पुरज़ोर अपील की। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके मनोनयन के लिए शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद किसी भी महाविद्यालय के प्रशासन, प्रबंधन एवं प्राचार्य व विद्यार्थियों के मध्य एक सेतु का काम करती है ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाया जाये व उसका यथासंभव निवारण हो सके। उन्होंने महाविद्यालय के सभी कार्यकलापों, सकारात्मक गतिविधियों में नवगठिन कार्यकारिणी के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपका सृजनात्मक सहयोग महाविद्यालय को सफलता की ऊँचाईयों तक पहुंचाने में परस्पर मिलता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर अविनाश ने किया ।

इस नामांकन प्रक्रिया में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यों में प्रोफेसर राकेश राठौर, प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ मनेश वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर सचिन मेहरा व प्रोफेसर नवनीत ठाकुर के इलावा डॉ सपना बक्शी, डॉ चमन सिंह, डॉ पूनम, डॉ शैली महाजन, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर पूर्णिमा, डॉ जयश्री, प्रोफेसर अशोक, डॉ सुनील, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर अंजना देवी, प्रोफेसर अमिता, प्रोफेसर सचिन भारद्वाज, प्रोफेसर अंकिता धवन, डॉ परणिता गुरदेल, डॉ विदुषी शर्मा, प्रोफेसर नीरज चौहान, इत्यादि मौजूद रहे ।

सलूणी - टिकरु सड़क मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त घटना में दो लोगों की मौ*त जबकि दो बच्चे घायल है।सलूणी गल कुंड पतरू...
28/10/2025

सलूणी - टिकरु सड़क मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त
घटना में दो लोगों की मौ*त
जबकि दो बच्चे घायल है।

सलूणी गल कुंड पतरूमा टिकरू सड़क पर ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त होने से घटना में दो लोगों की मौत जबकि दो बच्चे घायल है। एक घायल बच्चे को चम्बा रैफर किया जबकि दूसरा बच्चा किहार अस्पताल में उपचाराधीन है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25000- 25000 रूपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। मृतकों का पोस्टमार्टम शव गृह डियूर किया जा रहा है। दुर्घटना में विशाल कुमार पुत्र चमारू राम गांव बंजाल पंचायत खरल और निशा पत्नी अमर सिंह गांव खलोड़ी पंचायत खरल को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया जबकि अरुण कुमार पुत्र अमर सिंह गांव खलोडी पंचायत खरल , परीक्षत पुत्र अमर सिंह गांव खिलोडी घायल हुए हैं। परीक्षित की बिगड़ी हालत को देखते हुए चम्बा रैफर किया जबकि अरुण कुमार नागरिक अस्पताल किहार में उपचाराधीन है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि रहमत शर्मा, एस. डी.पी. ओ सलूणी और अभिराय सिंह ठाकुर, तहसीलदार ने की।

28/10/2025

पर्यावरण को कैसे किया जा रहा है दूषित देखें









27/10/2025

पूछती है चंबा की जनता कि यह कैसी व्यवस्था



Address

Chamba
176310

Telephone

+917018204646

Website

http://www.chambakiawaj.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamba ki aawaj Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chamba ki aawaj Tv:

Share

सच की तस्वीर

Chamba is a town in the Chamba district in the Indian state of Himachal Pradesh. According to the 2001 Indian census, the town is situated on the banks of the Ravi River (a major tributary of the Trans-Himalayan Indus River), at its confluence with the Sal River. Chambial were the Rulers of Chamba State [1] Chambials use suffix Varmans.