
24/09/2025
समस्त महाजन सभा परिवार एवं जिला चंबा वासियों कि और से महाजन अमरीश जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं परिवार को सांत्वना | कर्मों और शुद्ध विचारों कि अहमियत सीधे परमात्मा के चरणों में स्थान | महाजन जी के रामलीला अभिनय में अंतिम वाक्य :- क्या ही मांग लेंगे ? साम्राज्य या मेरे प्राण मुझे दोनों देने में कोई संकोच नहीं | जो कि अपने निजी जीवन में भी ऐसे विशाल हृदय के मालिक रहे हैं अमरीश महाजन जी जिस वजह से वह सभी चम्बा वासियों के हृदय में वास करते हैं और रहेंगे |
(प्रशांत महाजन )