*🔥Snowfall in Pangi: पांगी के चसग भटौरी में एक फीट ताजा हिमपात, किलाड़ में दम तोड़ रहे लावारिस पशु🔥*
*नीचे URL पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर👉* https://tinyurl.com/5nftdw67
Chamba Pangi News: पूर्व बीडीसी अध्यक्ष ने पंगवाल एकता मंच पर उठाया सवाल, बोले! मानसिकता खराब होने पर सरकार ने किया रिटायर्ड
पांगी विधानसभा क्षेत्र की बहाली और चेहनी पास सुरंग निर्माण परियोजनाओं के अहम मुद्दों को लेकर गुरुवार को पंगवाल एकता मंच पांगी का एक प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को पंगवाली टोपी पहनाकर सम्मानित किया और चेहनी पास सुरंग निर्माण परियोजना व अलग विधानसभा क्षेत्र की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इन मामलों को केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के समक्ष गंभीरता से उठाया जाए।
पंगवाल एकता मंच ने यह भी सुझाव दिया कि यदि जरूरत पड़ी, तो पांगी घाटी की इन प्राथमिक मांगों को लेकर उनका प्रतिनिधि मंडल मंत्री के साथ दिल्ली जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करते हुए मंच को आश्वासन
उपमंडल मुख्यालय भरमौर में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित
जनजातीय क्षेत्र के लोगों को भूली सुक्खू सरकार, अब होगा उग्र आंदोलन
पांगी में सुक्खू सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी, हड़ताल का चौथा दिन
पांगी घाटी की समस्याओं को लेकर चल रहे आंदोलन को आज नया बल मिला जब पंगवाल एकता मंच ने भूख हड़ताल पर बैठे दो व्यक्तियों को अपना समर्थन दिया। मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि माइनस डिग्री के तापमान में भी दो लोग किलाड़ में डटे हुए हैं, और उनकी मांगें पूरी घाटी के निवासियों की आवाज़ हैं।
त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि पांगी घाटी लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। बिजली व्यवस्था, सड़कों की हालत, और सर्दियों में बालन लकड़ी के बढ़े दाम जैसी समस्याएं क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बालन लकड़ी पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई है, जिससे अब लोगों को 1488 रुपये प्रति क्विंटल लकड़ी खरीदनी पड़ रही है। पहले यह कीमत मात्र 510 रुपये प्रति क्विंटल थी।
इसके अलावा, घाटी में बिजली कटौती और सर्दियों में हवाई सेवाएं ब
@pangwali_culture_ #pangivalley
बुधवार को जिला मुख्यालय चंबा में पांगी कल्याण संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भगत बढ़ौत्रा ने की। बैठक के दौरान पांगी क्षेत्र की दो प्रमुख मांगों चहैणी सुरंग का निर्माण और पांगी विधानसभा क्षेत्र की बहाली पर विस्तार से चर्चा की गई।
संघ के अध्यक्ष भगत बढ़ौत्रा ने बैठक में बताया कि पंगवाल समुदाय की ये दोनों प्रमुख मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि न तो प्रदेश सरकार और न ही केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान दे रही है। चहैणी सुरंग की मांग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पांगी घाटी के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी और वे सालभर घाटी के बाहर आ-जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण पांगी घाटी शेष क्षेत्र से कट जाती है, जिससे लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चहैणी सुरंग के नि
मुख्यालय किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक के बाद जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी