29/10/2025
रा०प्रा०पा० तागी में बच्चों के साथ मारपीट को लेकर क्या कहना है दोनों पक्षों का"ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखें"
"दोनों पक्षों में किस बात को लेकर बात आगे बढ़ी यह सब फिलहाल अभी जांच का विषय है"
"लेकिन क्या विद्यालय तागी का शिक्षक इतना ही नकारा वह निकम्मा है तो वहां के बच्चे पढ़ाई में इतने आगे कैसे हैं"
"क्योंकि मैंने खुद वहां कई बार जाकर बच्चों के साथ बातचीत की है और उनके अनुभव को जाना है"
"एक ऐसा शिक्षक जो खुद करता है विद्यालय की साफ सफाई वह देखरेख जिसने कई प्रकार के पौधों को वह फूल पत्तियों को खुद उगाया है वह खुद उनकी देखभाल भी स्वयं करता है"
"बाकी सब जांच का विषय है कल विद्यालय में एक टीम पहुंची हुई थी और शायद आज सच्चाई का पता चल जाएगा क्योंकि अभी फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं लेकिन आरोप साबित होना अभी बाकी है"