
24/09/2025
नंदा त्रिशूली ट्रस्ट ____________
नंदानगर छेत्र में आयी आपदा में फाली लगा कुंतरी, सरपानी लगा कुंतरी, फाली साउटानोला, धुर्मा व सेरा के आपदा पीड़ितों ने ना केवल अपने घरों और अपनों को खोया है अपितु उनके जीवन भर की कमाई व अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के सपने भी इस आपदा की भेंट चढ़ गये हैं, पीड़ित परिवारों की छती पूर्ति तो किसी भी प्रकार से नहीं हो सकती है, परन्तु आपदा की इस घड़ी में सभी संगठन अपने स्तर से अपना सहयोग प्रभावितों तक पहुंचा रहे है, यही सच्चा मानव धर्म है इसी क्रम में नंदा त्रिशूली ट्रस्ट नंदानगर के माध्यम से आप लोग भी इस आपदा के समय में प्रभावितों तक अपना सहयोग पहुंचा सकते है।
नंदानगर से बाहर रह रहे जो लोग मदद करना चाहते हैं
आप लोग मदद कर सकते हैं
🙏
A/c no. 7955000100077357
IFSC Code- PUNB0795500