नगर पंचायत नंदानगर

नगर पंचायत नंदानगर अपने छेत्र की समस्या जानकारी न्यूज़

दोस्तों,मानवता को ऊपर रखकर सबसे एक भावनात्मक अपील हैं।कुशाल सिंह कठैत,वर्ष 2019 में घुटने के कैंसर (ट्यूमर) से पीड़ित हु...
10/10/2025

दोस्तों,

मानवता को ऊपर रखकर सबसे एक भावनात्मक अपील हैं।

कुशाल सिंह कठैत,वर्ष 2019 में घुटने के कैंसर (ट्यूमर) से पीड़ित हुआ था।उस समय AIIMS दिल्ली में उसका इलाज और कीमोथेरेपी हुई थी।लेकिन अब किस्मत ने उसे उसी दर्दनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है —

कुशाल की हालत बिगड़ चुकी है,और डॉक्टरों ने साफ कहा है कि उसकी ज़िंदगी बचाने के लिए इंपोर्टेड एटलर नी रिप्लेसमेंट सर्जरी ज़रूरी है।

⚕️इलाज की अनुमानित लागत — ₹15 लाख

(दो चरणों में सर्जरी – पहली ₹5 लाख, दूसरी ₹10 लाख)

कुशाल का परिवार बेहद साधारण है।माँ अब इस दुनिया में नहीं हैं,और पिता मज़दूरी करके किसी तरह घर चला रहे हैं।AIIMS में सर्जरी के लिए 1–2 साल की वेटिंग है, लेकिन कुशाल के पास इतना समय नहीं है।इसलिए मजबूरी में Max Hospital, Delhi में इलाज करवाना पड़ रहा है।

आप सभी से नम्र निवेदन है —
🙏 कुशाल की ज़िंदगी बचाने के लिए अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग करें।

आपका छोटा-सा योगदान एक जीवन को बचा सकता है, एक परिवार को फिर से मुस्कुराने की उम्मीद दे सकता है।

📍रोगी का विवरण
नाम – कुशाल सिंह कठैत
पिता का नाम – मोहन सिंह कठैत
गाँव – कांडई मानखी, जिला – चमोली (उत्तराखंड)
📞 संपर्क – 8527040380

💫 आपका सहयोग ही इंसानियत की ताक़त है।
कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि मदद का यह संदेश हर उस इंसान तक पहुँचे जिसके दिल में मानवता ज़िंदा है।

🙏 दिल से धन्यवाद 🙏

07/10/2025
07/10/2025

sports ग्रुप नंदानगर फॉलो जरूर करे:-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 👇👇
https://www.facebook.com/share/1RynXMfGLP/

Community Center

07/10/2025
My bharat पे 15 से 29 साल तक के बालक/ बालिकाएं रजिस्ट्रेशन कर सकतेरजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करें,https://mybharat.gov.in/yu...
02/10/2025

My bharat पे 15 से 29 साल तक के बालक/ बालिकाएं रजिस्ट्रेशन कर सकते
रजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करें,
https://mybharat.gov.in/yuva_register

नंदा नगर के समस्त शिक्षकों  द्वारा आपदा प्रभावित लोगो के लिये १ लाख 70 हजार की धनराशि जुटाई गई हैं गर्व है मुझे मेरे नंद...
30/09/2025

नंदा नगर के समस्त शिक्षकों द्वारा आपदा प्रभावित लोगो के लिये १ लाख 70 हजार की धनराशि जुटाई गई हैं गर्व है मुझे मेरे नंदानगर के टीचरों पर आप लोगो ने हर मुशिबत मे नंदानगर का साथ दिया हैं गर्व हैं हमे अपने शिक्षकों पर सेल्यूट हैं आपको 🙏
आप लोग भी अपनी इच्छा अनुसार अगर नंदानगर आपदा पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं तो नंदा त्रिशूली ट्रस्ट मे जितना जिससे हो सके धनराशि डाल कर आपदा पीड़ितों के मदद की इस मुहीम का हिस्सा बनिये

Jai Prakash Chandra
हीमा नेगी
Mahesh C Tiwari
Divya Rawat
baramasa.in
Thakur Saurabh Kathait
नगर पंचायत नंदानगर
भूपाल राम टमटा
Daulat Singh Bisht
Raisingh Farswan

टिहरी के लाल ने पोछे नंदानगर ,कुंतरी ,धुर्मा , सेरानंदानगर आपदा पीड़ितों के ज़ख्म जख्म  इतने  है कि आज भी लोगो के आंसू थम...
29/09/2025

टिहरी के लाल ने पोछे नंदानगर ,कुंतरी ,धुर्मा , सेरा
नंदानगर आपदा पीड़ितों के
ज़ख्म जख्म इतने है कि आज भी लोगो के आंसू थम नहीं रहे हैं, बेघर हुए परिवारों के लिए
समाजिक संगठनों से जुड़े लोग मदद करते हुए सहारा बन रहे हैं
सोमवार को महेशचंद्र तिवारी द रुद्राक्ष ए हिमालयन रेट्रीट (The Rudraksh A Himalayan Retreat )ऋषिकेश टिहरी निवासी कुंत्री लगा फाली में 11परिवारों को गैस कनेक्शन एवं सेरा धुरमा कुंतरि और नंदानगर के सभी प्रभावित 100 परिवारों वो कंबल वितरित किये बारामासा के वरिष्ठ पत्रकार राहुल कोटियाल जी के सानिध्य मे
कार्यकम समन्वयक भरत सिंह नेगी, बरिष्ट् समाजसेवी प्रकाश डाइनामाइट मेंदोली वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र रावत हिम्मत सिंह रावत जी समाजसेवी सौरभ कठेत अजय पुरोहित रमेश रावत, प्रकाश नेगी, सहयोग से पीड़ित परिवारों तक राहत पहुंचाई गई
पोस्ट का उदेश्य और भी लोगो को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए प्रेरित करना हैं😭
आपदा पीड़ितों की तरफ से बहुत बहुत
धन्यवाद तिवारी जी आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे और ऐसे ही दुसरो के काम आये 🙏

Raisingh Farswan
Daulat Singh Bisht
Naveen Gaur
Basanti Devi Mahesh C Tiwari
baramasa.in
Jai Prakash Chandra
Rakesh Devli
Mandoli Pankaj

हीमा नेगी

नंदा त्रिशूली ट्रस्ट ____________नंदानगर छेत्र में आयी आपदा में फाली लगा कुंतरी, सरपानी लगा कुंतरी, फाली साउटानोला, धुर्...
24/09/2025

नंदा त्रिशूली ट्रस्ट ____________
नंदानगर छेत्र में आयी आपदा में फाली लगा कुंतरी, सरपानी लगा कुंतरी, फाली साउटानोला, धुर्मा व सेरा के आपदा पीड़ितों ने ना केवल अपने घरों और अपनों को खोया है अपितु उनके जीवन भर की कमाई व अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के सपने भी इस आपदा की भेंट चढ़ गये हैं, पीड़ित परिवारों की छती पूर्ति तो किसी भी प्रकार से नहीं हो सकती है, परन्तु आपदा की इस घड़ी में सभी संगठन अपने स्तर से अपना सहयोग प्रभावितों तक पहुंचा रहे है, यही सच्चा मानव धर्म है इसी क्रम में नंदा त्रिशूली ट्रस्ट नंदानगर के माध्यम से आप लोग भी इस आपदा के समय में प्रभावितों तक अपना सहयोग पहुंचा सकते है।
नंदानगर से बाहर रह रहे जो लोग मदद करना चाहते हैं
आप लोग मदद कर सकते हैं
🙏
A/c no. 7955000100077357
IFSC Code- PUNB0795500

नंदानगर मे धुर्मा, कुंतरी, मे आयी आपदा मे SDRF Uttarakhand Police कि टीम को सलाम है, लगातार धुर्मा मे आपदा मे दबे, परिजन...
23/09/2025

नंदानगर मे धुर्मा, कुंतरी, मे आयी आपदा मे SDRF Uttarakhand Police कि टीम को सलाम है, लगातार धुर्मा मे आपदा मे दबे, परिजनों कि खोज मे, पुरे दिन भर और कई दिनों से खोजबीन खुदाई मे लगा है,
साथ है ब्लॉक के स्टॉफ जो राहत कार्यों मे अपने कार्यों का निर्वाहन कर रहे इस मुश्किल गड़ी मे आपदा छेत्र मे मे पीड़ित परिवार के साथ हर समय ख़डी है,कार्यों के निर्वाहनके लिए पुरे ब्लॉक स्टॉफ को बधाई,

Address

Chamoli Garhwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नगर पंचायत नंदानगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share