Mahavir Mehra

Mahavir Mehra
is mahavir mehra
# पहाड़ रैबार
culture
#देवभूमि उत्तराखंड

25/11/2025
29/10/2025
भू-बैकुंठ धाम बद्रीनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, भगवान बद्री नारायण की कृपा सब पर बनी रहे 🙏🙏💐💐🙏🙏 जय बद्री वि...
29/10/2025

भू-बैकुंठ धाम बद्रीनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, भगवान बद्री नारायण की कृपा सब पर बनी रहे 🙏🙏💐💐🙏🙏 जय बद्री विशाल #बद्रीनाथ #नारायण #जयबद्रीविशाल

26/09/2025

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल श्रीमती कंचन देवराडी #अटल # @ #उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज #कोठुली में छात्रों को संबोधित करते हुए 💐💐💐

19/04/2025

सुंदरकांड में एक बहुत ही खूबसूरत प्रसंग : अवश्य पढ़ें !
“मैं न होता, तो क्या होता?”
“अशोक वाटिका" में जिस समय रावण क्रोध में भरकर, तलवार लेकर, सीता माँ को मारने के लिए दौड़ पड़ा
तब हनुमान जी को लगा कि इसकी तलवार छीन कर, इसका सिर काट लेना चाहिये!
किन्तु, अगले ही क्षण, उन्होंने देखा
"मंदोदरी" ने रावण का हाथ पकड़ लिया !
यह देखकर वे गदगद हो गये! वे सोचने लगे, यदि मैं आगे बढ़ता तो मुझे भ्रम हो जाता कि
यदि मैं न होता, तो सीता जी को कौन बचाता?
बहुधा हमको ऐसा ही भ्रम हो जाता है, मैं न होता तो क्या होता ?
परन्तु ये क्या हुआ?
सीताजी को बचाने का कार्य प्रभु ने रावण की पत्नी को ही सौंप दिया! तब हनुमान जी समझ गये,कि प्रभु जिससे जो कार्य लेना चाहते हैं, वह उसी से लेते हैं!
आगे चलकर जब "त्रिजटा" ने कहा कि "लंका में बंदर आया हुआ है, और वह लंका जलायेगा!"
तो हनुमान जी बड़ी चिंता मे पड़ गये, कि प्रभु ने तो लंका जलाने के लिए कहा ही नहीं है और त्रिजटा कह रही है कि उन्होंने स्वप्न में देखा है,
एक वानर ने लंका जलाई है! अब उन्हें क्या करना चाहिए? जो प्रभु इच्छा!
जब रावण के सैनिक तलवार लेकर हनुमान जी को मारने के लिये दौड़े,
तो हनुमान ने अपने को बचाने के लिए तनिक भी चेष्टा नहीं की
और जब "विभीषण" ने आकर कहा कि दूत को मारना अनीति है, तो हनुमान जी समझ गये कि मुझे बचाने के लिये प्रभु ने यह उपाय कर दिया है!
आश्चर्य की पराकाष्ठा तो तब हुई, जब रावण ने कहा कि
बंदर को मारा नहीं जायेगा, पर पूंछ में कपड़ा लपेट कर, घी डालकर, आग लगाई जाये तो हनुमान जी सोचने लगे कि लंका वाली त्रिजटा की बात सच थी, वरना लंका को जलाने के लिए मैं कहां से घी, तेल, कपड़ा लाता, और कहां आग ढूंढता?
पर वह प्रबन्ध भी आपने रावण से करा दिया! जब आप रावण से भी अपना काम करा लेते हैं, तो मुझसे करा लेने में आश्चर्य की क्या बात है ! इसलिये सदैव याद रखें,कि संसार में जो हो रहा है, वह सब ईश्वरीय विधान है!
हम और आप तो केवल निमित्त मात्र हैं!
इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें कि...
*मैं न होता, तो क्या होता ?*

ना मैं श्रेष्ठ हूँ,
ना ही मैं ख़ास हूँ,

मैं तो बस छोटा सा,
भगवान का दास हूँ॥🙏

ना मैं श्रेष्ठ हूँ,
ना ही मैं ख़ास* हूँ,

मैं तो बस छोटा सा,
भगवान का दास हूँ॥🙏

Copied

15/03/2025
15/03/2025

#होलीस्पेशल

02/03/2025

ादेव
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि।
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।

Address

NBR
Chamoli Garhwal
246401

Telephone

+918057207394

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahavir Mehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share