
20/07/2025
500 से अधिक पौधों का किया पौधारोपण एवं विशेषज्ञ द्वारा पौधों के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
चरण पादुका गौथल समिति का डाली लगोला जीवन बचाेला अभियान के तहत अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बच्चों के साथ मिलकर गोपेश्वर मंडल हाईवे पर बंजायाणी में पौधे लगाए गए पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी रखने वाले गोपेश्वर गांव की श्रीमती मुन्नी देवी भट्ट श्री शांति प्रसाद भट्ट पूर्व वन दरोगा श्री डी एस बर्तवाल समाजसेवी श्री चंडी प्रसाद तिवारी आदि ने मिलकर बच्चों के साथ पौधे लगाए एवं पौधों की लगाने की विधि पौधों के लिए बनने वाला गडडा थेपला एवं अन्य प्रजाति के पौधों के बारे में जानकारियां बच्चों के साथ बाटी और साथी साथ निवेदन भी किया की भादो मास में पढ़ने वाली गर्मी में अपने पौधे को देखने और जल देने जरूर आए जरूर आए वहीं पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी ने बताया कि विकास की अनादुनद दौड़ में सिमटते जा रहे हैं जंगल और बच्चे भी अपनी मिट्टी से दूर होते जा रहे हैं और अब छोटे बच्चे मिट्टी को डस्ट बोलने लग गए हैं इसलिए बच्चों को प्रकृति से जोड़ना जरूरी है