मेरो उत्तराखंड मेरो गांव

  • Home
  • India
  • Chamoli
  • मेरो उत्तराखंड मेरो गांव

मेरो उत्तराखंड मेरो गांव Uttarakhand Diaries Uttarakhand-Abode of GOD-Devbhoomi

🌄 पिंडर घाटी की आवाज़ – चुनाव 2025 🌄📍 उत्तराखंड के चमोली ज़िले की अंतिम घाटी से🛑 आज भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गा...
17/07/2025

🌄 पिंडर घाटी की आवाज़ – चुनाव 2025 🌄
📍 उत्तराखंड के चमोली ज़िले की अंतिम घाटी से

🛑 आज भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार से वंचित क्यों?
🛤️ क्या 75 साल आज़ादी के बाद भी हम सिर्फ़ वादों पर जीते रहेंगे?

🗳️ अब वक्त है बदलाव का! अब वक्त है विकास का!
✅ हर गांव तक सड़क
✅ हर घर तक स्वास्थ्य सुविधा
✅ हर बच्चे तक शिक्षा
✅ हर नौजवान को रोज़गार

🙏 हमारा सपना – पिंडर घाटी का सुनहरा कल
🎯 हमारा संकल्प – अंतिम गांव तक विकास

🔊 अब आवाज़ उठेगी घाटियों से और गूंजेगी विधानसभा तक!
🚩 इस बार चुनाव नहीं, परिवर्तन की शुरुआत है!

👉 *कुछ उम्मीदवार कह रहे हैं जितना पैसा खर्च होगा उतना अधिक वोट आयेगा*
👉 *कुछ उम्मीदवार पुरुष मतदाताओं के लिए कह रहे हैं जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक रोज 250 ML से 500 ML शराब व्यक्ति शरीर में नहीं डालोगे तब तक आपको वोट नहीं मिलगा*
👉 *कुछ उम्मीदवार कह रहे हैं मेरे रिस्तेदारी लम्बी चौड़ी है व सब वोट मेरे पक्ष में है इस लिए मुझे जीत मिलेगी*
👉 *कुछ सत्ता की कुर्सी के वर्षों से लोभी उम्मीदवार कह रहे हैं घाटी के धनवान, बलवान, 21वी सदी के शिक्षित जागरूक मतदाता के लोकतंत्रात्मक देश में कुछ राजतंत्र की जैसी मानसिकता रखने वाले लोगों मेरे साथ है इसलिए जनता को बेवकूफ बना कर कैसे जीतते हैं हम अच्छे से जानते हैं इसलिए मैं ही जीतूंगा*
👉 *कुछ उम्मीदवारों का कहना है राज्य और केंद्र में बैठी सरकार मेरे साथ है इसलिए विकास में ही कर सकता हूं*
*क्या वाक्य में ये सच है तो सोचो ये उम्मीदवार कितना पैसा खर्च कर रहे हैं चुनाव जितने के लिए ओर स्वाभाविक है जितना खर्च कर रहा है उतना कमायेगा भी और जो भी धनवान बलवान ठेकेदार जिस उम्मीदवार के लिए जितना खर्च कर रहा है उतना व उम्मीदवार उतना अवसर उसे कमानेगा भी देगा*
👉 *ऐसी स्थिति में हम उन उम्मीदवारों से क्षेत्रीय हित में विकास की अपेक्षा कैसे रख सकते हैं*

👉 *अगर क्षेत्र की जनता अपना वोट उक्त आधार पर दें रहीं हैं तो निश्चित मानें आपका वोट क्षेत्र के विकास की नहीं विनाश की नींव डाल रहा है*
👉 *आज पिण्डर घाटी शायद उक्त कारणों से 21वीं सदी तक विकास से कोसों दूर उत्तराखंड की अन्धी घाटी बनाकर रह गई है*

*ऐसी उम्मीदवारों के बीच एक ऐसा चेहरा जिसके रग रग कण कण में जनसेवा का भाव हो जिसका संकल्प सिर्फ और सिर्फ जनता के बीच रह कर जीवन यापन करने निजी व्यक्तिगत स्वार्थ को त्यागकर अपना पूरा जीवन जनता के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया हो ऐसे युवा को राजनीतिक में लाना क्या क्षेत्र के जागरूक शिक्षित मतदाताओं का कर्तव्य नहीं बनता है क्या*
👉 *आखिर ऐसा कैसे हो रहा है चंद लोग अपने स्वार्थ के लिए क्षेत्र की जनता बरगला कर अगले पांच साल अपने कब्जे में कर लें रहें हैं हम इतने शिक्षित जागरूक युवा से लेकर बुजुर्ग भाई बंधु, मातृशक्ति हमारा क्षेत्र की जनता को ये नहीं समझा पा रहीं हैं कि कौन जनप्रतिनिधि जनता के हित में काम करेगा*
👉 *उक्त आधार पर जनता वोट कर रही है ऐसे में तो कभी प्रकाश जैसा युवा जिसमें क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है व राजनीतिक में आ ही नहीं पायेंगा आखिर हम कब तक धनबल बाहुबल ठेकदारों के गुलाम रहेंगे आखिर कब तक जनता इन राजतंत्र की मानसिकता रखने वाले लोगों से मुक्त होगी*
👉 *ये कोई सामान्य विषय नहीं है इस पर हर एक जागरूक मतदाता को समझना चाहिए 50 मतदाता को समझना का संकल्प लेना चाहिए योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी चाहिए तभी हमारे क्षेत्र में जनता की पीड़ा को महसूस करने वाले जनप्रतिनिधि हमें मिल पायेंगे*
👉 *अभी नहीं जागे तो फिर 24 जुलाई के बाद पश्चाताप के अलावा अगले 5 साल तक कुछ नहीं होगा आपके पास*
👉 *आपके जीवन के पांच साल की कीमत बहुत होती है सही जनप्रतिनिधि नहीं चुना तो व आपके हित के विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ायेंगा और आपका ही नहीं आपके परिवार को निम्न स्तर का जीवन जीने को मजबूर करेगा*

📍 स्थान: सु़यालकोट, पिंडर घाटी, ब्लॉक देवाल, जनपद चमोली (उत्तराखंड)📣 मुद्दा: पिछले 10–15 वर्षों से अधूरी पड़ी एक मात्र म...
14/07/2025

📍 स्थान: सु़यालकोट, पिंडर घाटी, ब्लॉक देवाल, जनपद चमोली (उत्तराखंड)
📣 मुद्दा: पिछले 10–15 वर्षों से अधूरी पड़ी एक मात्र मोटर मार्ग की समस्या

❗सवाल ये नहीं कि समस्या क्या है, सवाल ये है कि समाधान क्यों नहीं हो पाया?
सु़यालकोट मार्ग — जो देवाल ब्लॉक के 9–10 गांवों को जोड़ता है — पिछले एक दशक से अधिक समय से अधर में लटका हुआ है।
आज भी ग्रामीणों को बरसात में कीचड़ व खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बीमार और मासूम बच्चे अपनी जान हथेली पर लेकर इस टूटे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।

📌 लेकिन सवाल उठता है कि –
🔹 कहाँ गए इस क्षेत्र के विधायक जी?
🔹 कहाँ है जिला पंचायत सदस्य जी, ब्लॉक प्रमुख जी?
🔹 कहाँ हैं वो सभी नेता, जो चुनावों के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन बाकी समय ‘गायब’ हो जाते हैं?
🔹 कितनी बार इस सड़क की घोषणाएं हो चुकी हैं?
🔹 कितनी बार विभागीय फाइलों में समाधान लिखकर दबा दिया गया?

🗣️ आखिर कब तक ये समस्या केवल कागज़ों तक सीमित रहेगी?
क्या आम जनता की तकलीफें सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह जाएंगी?

🙏 हम निवेदन करते हैं कि अब इस सड़क निर्माण के लिए ठोस कार्रवाई हो —
घोषणा नहीं, धरातल पर काम दिखे!
अब नहीं तो कब?

#जनता_पूछेगी Bhuwan Kapri Chamoli Police Uttarakhand Chamoli Garhwal CM Office Uttarakhand Pushkar Singh Dhami Narendra Modi Uttarakhand DIPR Pride Of Uttarakhand

जय माँ नंदा देवी राज राजेश्वरी 🚩आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी कि, उत्तराखंड की प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की ...
11/07/2025

जय माँ नंदा देवी राज राजेश्वरी 🚩आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी कि, उत्तराखंड की प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की अगवानी करने वाले चौसिंग्या खाडू (चार सींगों वाली भेड़) का जन्म कर्णप्रयाग ब्लॉक के कोटी गांव में हुआ है जहाँ नंदा देवी राजजात यात्रा का 5वाँ पड़ाव है। यात्रा से पहले चौसिंग्या खाडू के पैदा होने की खबर से आस पास के इलाकों में खुशी का माहौल है।

स्थान- कोटी, कर्णप्रयाग चमोली उत्तराखण्ड

इस बार चौसिंग्या खाडू का जन्म कोटी गांव निवासी श्री हरीश लाल के यहाँ हुआ है। धार्मिक मान्यता के अनुसार चौसिंग्या खाडू को मां नंदा का देव रथ माना जाता है। यह 12 वर्ष में नंदा देवी के मायके के क्षेत्र में पैदा होता है।

खाडू की पीठ पर लादकर मां नंदा के सामान को कैलाश तक पहुंचाया जाता है। होमकुंड से खाडू को पूजा-अर्चना के बाद कैलाश के लिए अकेले ही रवाना कर दिया जाता है, जिसका आज भी नंदा के भक्त परंपरा के रूप में निर्वहन कर रहे हैं।

🙏🏔️

जय माँ नंदा देवी राज राजेश्वरी 🚩आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी कि, उत्तराखंड की प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की ...
11/07/2025

जय माँ नंदा देवी राज राजेश्वरी 🚩आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी कि, उत्तराखंड की प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की अगवानी करने वाले चौसिंग्या खाडू (चार सींगों वाली भेड़) का जन्म कर्णप्रयाग ब्लॉक के कोटी गांव में हुआ है जहाँ नंदा देवी राजजात यात्रा का 5वाँ पड़ाव है। यात्रा से पहले चौसिंग्या खाडू के पैदा होने की खबर से आस पास के इलाकों में खुशी का माहौल है।

स्थान- कोटी, कर्णप्रयाग चमोली उत्तराखण्ड

इस बार चौसिंग्या खाडू का जन्म कोटी गांव निवासी श्री हरीश लाल के यहाँ हुआ है। धार्मिक मान्यता के अनुसार चौसिंग्या खाडू को मां नंदा का देव रथ माना जाता है। यह 12 वर्ष में नंदा देवी के मायके के क्षेत्र में पैदा होता है।

खाडू की पीठ पर लादकर मां नंदा के सामान को कैलाश तक पहुंचाया जाता है। होमकुंड से खाडू को पूजा-अर्चना के बाद कैलाश के लिए अकेले ही रवाना कर दिया जाता है, जिसका आज भी नंदा के भक्त परंपरा के रूप में निर्वहन कर रहे हैं।

 #महत्वपूर्ण_सूचना_रोड_अपडेट ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोहबगड़ के पास मलवा आने के कारण आज 29.06.2025 को सुब...
29/06/2025

#महत्वपूर्ण_सूचना_रोड_अपडेट
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोहबगड़ के पास मलवा आने के कारण आज 29.06.2025 को सुबह से मार्ग बंद है। मार्ग को खुलवाने के प्रयास जारी हैं।

29/06/2025
मामला राजनीतिक दलों के हितों व चुनाव से संबंधित था....... इसलिए सरकार ने 5 दिन लगातार महाधिवक्ता से कोर्ट में पैरवी करा ...
27/06/2025

मामला राजनीतिक दलों के हितों व चुनाव से संबंधित था....... इसलिए सरकार ने 5 दिन लगातार महाधिवक्ता से कोर्ट में पैरवी करा कर चुनाव प्रक्रिया को बहाल करा लिया 🙂‍↕

मुद्दा अगर आम जनता के हितों शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ा होता है तो सरकार महीनों तक कोर्ट में काउंटर जमा नहीं कराती हैं ।

सरकार ने 7500+ ग्राम पंचायतों में प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत से संबंधित आरक्षण रोस्टर 5 दिन में कोर्ट में स्पष्ट कर दिया...... जबकि मात्र 1544 शिक्षक पदों से संबंधित आरक्षण रोस्टर को पिछले 7 महीनों से कोर्ट में स्पष्ट नहीं कर पाई 😂

कारण --- गांवों में नेताओं के बच्चे स्कूल नहीं पढ़ते हैं...... गांवों में तो नेताओं के वोटर पलते हैं 🙂

Madmaheshwar Temple - The Second Kedar Trek 2024 || मदमहेश्वर मंदिर - द्वितीय केदार || 🙏
27/10/2024

Madmaheshwar Temple - The Second Kedar Trek 2024 || मदमहेश्वर मंदिर - द्वितीय केदार || 🙏

माँ नन्दा देवी लोकजात यात्रा 2024स्थान- सिद्धपीठ कुरुड़, चमोलीतिथि- 21 अगस्त से 17 सितंबर 2024
15/08/2024

माँ नन्दा देवी लोकजात यात्रा 2024
स्थान- सिद्धपीठ कुरुड़, चमोली
तिथि- 21 अगस्त से 17 सितंबर 2024

Address

Chamoli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरो उत्तराखंड मेरो गांव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरो उत्तराखंड मेरो गांव:

Share

Category