
17/07/2025
🌄 पिंडर घाटी की आवाज़ – चुनाव 2025 🌄
📍 उत्तराखंड के चमोली ज़िले की अंतिम घाटी से
🛑 आज भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार से वंचित क्यों?
🛤️ क्या 75 साल आज़ादी के बाद भी हम सिर्फ़ वादों पर जीते रहेंगे?
🗳️ अब वक्त है बदलाव का! अब वक्त है विकास का!
✅ हर गांव तक सड़क
✅ हर घर तक स्वास्थ्य सुविधा
✅ हर बच्चे तक शिक्षा
✅ हर नौजवान को रोज़गार
🙏 हमारा सपना – पिंडर घाटी का सुनहरा कल
🎯 हमारा संकल्प – अंतिम गांव तक विकास
🔊 अब आवाज़ उठेगी घाटियों से और गूंजेगी विधानसभा तक!
🚩 इस बार चुनाव नहीं, परिवर्तन की शुरुआत है!
👉 *कुछ उम्मीदवार कह रहे हैं जितना पैसा खर्च होगा उतना अधिक वोट आयेगा*
👉 *कुछ उम्मीदवार पुरुष मतदाताओं के लिए कह रहे हैं जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक रोज 250 ML से 500 ML शराब व्यक्ति शरीर में नहीं डालोगे तब तक आपको वोट नहीं मिलगा*
👉 *कुछ उम्मीदवार कह रहे हैं मेरे रिस्तेदारी लम्बी चौड़ी है व सब वोट मेरे पक्ष में है इस लिए मुझे जीत मिलेगी*
👉 *कुछ सत्ता की कुर्सी के वर्षों से लोभी उम्मीदवार कह रहे हैं घाटी के धनवान, बलवान, 21वी सदी के शिक्षित जागरूक मतदाता के लोकतंत्रात्मक देश में कुछ राजतंत्र की जैसी मानसिकता रखने वाले लोगों मेरे साथ है इसलिए जनता को बेवकूफ बना कर कैसे जीतते हैं हम अच्छे से जानते हैं इसलिए मैं ही जीतूंगा*
👉 *कुछ उम्मीदवारों का कहना है राज्य और केंद्र में बैठी सरकार मेरे साथ है इसलिए विकास में ही कर सकता हूं*
*क्या वाक्य में ये सच है तो सोचो ये उम्मीदवार कितना पैसा खर्च कर रहे हैं चुनाव जितने के लिए ओर स्वाभाविक है जितना खर्च कर रहा है उतना कमायेगा भी और जो भी धनवान बलवान ठेकेदार जिस उम्मीदवार के लिए जितना खर्च कर रहा है उतना व उम्मीदवार उतना अवसर उसे कमानेगा भी देगा*
👉 *ऐसी स्थिति में हम उन उम्मीदवारों से क्षेत्रीय हित में विकास की अपेक्षा कैसे रख सकते हैं*
👉 *अगर क्षेत्र की जनता अपना वोट उक्त आधार पर दें रहीं हैं तो निश्चित मानें आपका वोट क्षेत्र के विकास की नहीं विनाश की नींव डाल रहा है*
👉 *आज पिण्डर घाटी शायद उक्त कारणों से 21वीं सदी तक विकास से कोसों दूर उत्तराखंड की अन्धी घाटी बनाकर रह गई है*
*ऐसी उम्मीदवारों के बीच एक ऐसा चेहरा जिसके रग रग कण कण में जनसेवा का भाव हो जिसका संकल्प सिर्फ और सिर्फ जनता के बीच रह कर जीवन यापन करने निजी व्यक्तिगत स्वार्थ को त्यागकर अपना पूरा जीवन जनता के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया हो ऐसे युवा को राजनीतिक में लाना क्या क्षेत्र के जागरूक शिक्षित मतदाताओं का कर्तव्य नहीं बनता है क्या*
👉 *आखिर ऐसा कैसे हो रहा है चंद लोग अपने स्वार्थ के लिए क्षेत्र की जनता बरगला कर अगले पांच साल अपने कब्जे में कर लें रहें हैं हम इतने शिक्षित जागरूक युवा से लेकर बुजुर्ग भाई बंधु, मातृशक्ति हमारा क्षेत्र की जनता को ये नहीं समझा पा रहीं हैं कि कौन जनप्रतिनिधि जनता के हित में काम करेगा*
👉 *उक्त आधार पर जनता वोट कर रही है ऐसे में तो कभी प्रकाश जैसा युवा जिसमें क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है व राजनीतिक में आ ही नहीं पायेंगा आखिर हम कब तक धनबल बाहुबल ठेकदारों के गुलाम रहेंगे आखिर कब तक जनता इन राजतंत्र की मानसिकता रखने वाले लोगों से मुक्त होगी*
👉 *ये कोई सामान्य विषय नहीं है इस पर हर एक जागरूक मतदाता को समझना चाहिए 50 मतदाता को समझना का संकल्प लेना चाहिए योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी चाहिए तभी हमारे क्षेत्र में जनता की पीड़ा को महसूस करने वाले जनप्रतिनिधि हमें मिल पायेंगे*
👉 *अभी नहीं जागे तो फिर 24 जुलाई के बाद पश्चाताप के अलावा अगले 5 साल तक कुछ नहीं होगा आपके पास*
👉 *आपके जीवन के पांच साल की कीमत बहुत होती है सही जनप्रतिनिधि नहीं चुना तो व आपके हित के विकास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ायेंगा और आपका ही नहीं आपके परिवार को निम्न स्तर का जीवन जीने को मजबूर करेगा*