Uttarakhandi Bharat

Uttarakhandi Bharat नमस्कार दगड़ियों, मैं उत्तराखंडी भरत देवभूमि उत्तराखंड से 🙏
(4)

आजकल की दिनचर्या यही है पहाड़ों में💪🏼बाकी घास का इतना बड़ा भारा देखकर कोई हैरान मत हो जाना, वैसे भी आजकल चौमास लगा हुआ ह...
14/09/2025

आजकल की दिनचर्या यही है पहाड़ों में💪🏼
बाकी घास का इतना बड़ा भारा देखकर कोई हैरान मत हो जाना, वैसे भी आजकल चौमास लगा हुआ है और घास बहुत ज्यादा भारी हो रहा है😢
#उत्तराखंडीभरत

भैजी को शुभ यात्रा की शुभकामनाएं 🥰जल्द मुलाकात होगी 🤝🏻   #उत्तराखंडीभरत
13/09/2025

भैजी को शुभ यात्रा की शुभकामनाएं 🥰
जल्द मुलाकात होगी 🤝🏻
#उत्तराखंडीभरत

12/09/2025

हमारे गांव पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता रावत जी और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुमति देवी जी का ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत💐💐💐
ग्राम - तेवाखर्क (खंसर घाटी), तहसील - गैरसैंण, जिला - चमोली, उत्तराखंड।
आज हमारे गांव सेरा (तेवाखर्क) में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता रावत जी और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुमति देवी जी पहुंची।
गांव पहुंच कर उन्होंने जनसंपर्क कर अपने बहुमूल्य समर्थन और स्नेह देने के लिए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया तथा जन संपर्क के दौरान उन्होंने गांव की समस्याएँ भी सुनी।
#उत्तराखंडीभरत

12/09/2025
11/09/2025

पहाड़ों में धान की मंडाई कुछ इस प्रकार से होती है 🌾 साट्यौ की मंडै् 🌾
#उत्तराखंडीभरत

धान की मंडाई 🌾 साट्यौ की मंडै् 🌾   #उत्तराखंडीभरत
10/09/2025

धान की मंडाई 🌾 साट्यौ की मंडै् 🌾
#उत्तराखंडीभरत

दगड़ियों, गांव में लेंटर पड़ रहा है आज💪🏼    #उत्तराखंडीभरत
09/09/2025

दगड़ियों, गांव में लेंटर पड़ रहा है आज💪🏼
#उत्तराखंडीभरत

मुलरूप से चमोली की रहने वाली 15 वर्षीय दीपांशी नैनवाल 3 सितम्बर से घर गली नं. 63, मोल्ड बंद विस्तार, बदरपुर से लापता है।...
08/09/2025

मुलरूप से चमोली की रहने वाली 15 वर्षीय दीपांशी नैनवाल 3 सितम्बर से घर गली नं. 63, मोल्ड बंद विस्तार, बदरपुर से लापता है।
किसी को भी सूचना मिले तो निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क करे
प्रकाश नैनवाल –9582829639
मनोज सुमल्टी –9910927861
कृपया इस बिटिया को ढ़ूढ़ने मे मदद करें,आपकी छोटी-सी मदद हमारी बिटिया को सकुशल घर ला सकती है।

06/09/2025

झंकारेश्वर महादेव रेडीमेड वस्त्र भंडार (नैणी वाले)
मेहलचौरी (राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मेहलचौरी गेट के सामने) गैरसैंण, चमोली गढ़वाल, उत्तराखंड।
#उत्तराखंडीभरत

तिल की फसल पकने लगी है दगड़ियों।    #उत्तराखंडीभरत
05/09/2025

तिल की फसल पकने लगी है दगड़ियों।
#उत्तराखंडीभरत

02/09/2025

गैरसैण: संसाधनों की कमी ने ली महिला व नवजात बच्चे की जान😓
पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ने एक बार फिर महिला और नवजात की जान ले ली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई, जैसे ही गैरसैंण से उसे रेफर किया , उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नवजात बच्चे के मृत पैदा होने की खबर से महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भले ही गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपजिला चिकित्सालय का दर्जा दे कर अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन यहां न विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हुई है, न ही पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। किसका खामियाजा आए दिन स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।
दरअसल गैरसैंण विकास खंड के दूरस्थ गांव फुल ढुंगी तल्ला गांव (घंडियाल) निवासी सुशीला देवी उम्र लगभग 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा के बाद उसके परिजन सुरक्षित प्रसव के लिए गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने सुशीला देवी का सुरक्षित प्रसव तो कर दिया लेकिन नवजात को नहीं बचा पाए। कुछ देर बाद नवजात की मौत की खबर सुनकर सुनीता की भी हालत बिगड़ गई,आनन फानन में डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया
लेकिन जैसे ही आधे रास्ते में पहुंचे, सुनीता ने भी दम तोड़ दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक सुनीता के पति अंकित नेगी भारतीय सेना में सेवारत हैं। सुशीला की सास व बूढ़ी सास का अपनी बहु व नवजात पोते की मौत की खबर को सुनने के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश वयाप्त है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन रावत ने बताया कि महिला का प्रसव डॉक्टरों की टीम द्वारा करा दिया गया था,लेकिन नवजात मृत पैदा हुआ था,महिला बिल्कुल सही थी व परिजनों से बात कर रही थी। लगभग 1 घण्टे बाद मृत बच्चा पैदा होने की ये खबर सुनने के बाद महिला को गहरा सदमा लग गया व महिला की तबियत खराब हो गई और बेहोंश हो गई, जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया,जिसके बाद महिला के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हो गया था लेकिन दुबारा से महिला की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।
#उत्तराखंडीभरत

01/09/2025

गैरसैंण की बदहाल स्वास्थ्य सेवा की भेंट चढ़े महिला व नवजात, उपचार के आभाव में दोनों ने तोड़ा दम😰

उपजिला चिकित्सालय का दर्जा मिलने के बाउजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों व संसाधनों की कमी से जूझ रहा अस्पताल।

गैरसैंण- 31 अगस्त 2025

गैरसैंण विकास खंड के दूरस्थ गांव फुल ढुंगी तल्ला गांव (घंडियाल) निवासी सुशीला देवी उम्र लगभग 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा के बाद उसके परिजन सुरक्षित प्रसव के लिए गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे।लेकिन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की आस लिए परिजनों को क्या पता था कि जहां वो लोग अपनी आस लेकर आये हैं, वहीं उन्हें अपना सब कुछ खोना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला सुशीला देवी के परिजन प्रसव के लिए गैरसैंण अस्पताल पहुंचे थे,जहां डॉक्टरों द्वारा सुशीला देवी का प्रसव कराया गया महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया लेकिन डॉक्टर ने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था। वहीं प्रसव के कुछ देर बाद ये खबर सुनकर सुशीला की भी हालत बिगड़ गई,आनन फानन में डॉक्टरों ने महिला की हालत बिगड़ती देख उसे प्राथमिक उपचार दिया व हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया,लेकिन आधे रास्ते में ही सुशीला ने भी दम तोड़ दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक सुशीला के पति अंकित नेगी भारतीय सेना में सेवारत हैं व इस समय कारगिल (लेह-लदाख) में तैनात हैं। सुशीला की सास व बूढ़ी सास का अपनी बहु व नवजात पोते की मौत की खबर को सुनने के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है व आक्रोश वयाप्त है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का प्रसव डॉक्टरों की टीम द्वारा करा दिया गया था,लेकिन नवजात मृत पैदा हुआ था,महिला बिल्कुल सही थी व परिजनों से बात कर रही थी। लगभग 1 घण्टे बाद मृत बच्चा पैदा होने की ये खबर सुनने के बाद महिला को गहरा सदमा लग गया व महिला की तबियत खराब हो गई और वह बेहोंश हो गई, जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया,इस दौरान महिला के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हो गया था लेकिन दुबारा से महिला की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।

Address

Chamoli
246431

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhandi Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhandi Bharat:

Share