14/09/2025
#अत्यंत_दुःखद॥ 😭😭साधारण से वुखार से 16 वर्षीय किशोर की मौत,आख़िर कब तलक रेफर सेंटर ही बने रहेंगे पहाड़ों की स्वास्थ्य व्यवस्था??
#रुद्रप्रयाग॥यह अति दुःखद खबर रुद्रप्रयाग के ज़िला पंचायत चोपता वार्ड के स्वाँरी-ग्वाँस गाँव से ही है जहां गाँव के 16 वर्षीय किशोर की मामूली बुख़ार से अकाल मृत्यु हो गई!
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलदेव नेगी बताते हैं कि” बेहद अफ़सोस और दुखी मन से वताना पड़ रहा हैं कि आज हमारे परिवार से, छोटे भाई का वेटा देवेश उम्र 16 वर्ष पुत्र स्व0 सते सिह, मामूली से वुखार के कारण भगवान को प्यारा हो गया!
“ व्यथित हृदय में उस भतीजे की मृत्यु के असीम दुःख के साथ ही इस वात का भी दुःख है कि 2-3 दिन तक कर्णप्रयाग हास्पिटल में रखने के बाद अंत समय मे परिजनो को रेफर हेतु कहा जाता है, यदि स्वास्थ्य व्यवस्थाए अनकूल नही थी ,तो इतने दिनो तक क्यों उसे कर्णप्रयाग अस्पताल में ही रोका गया? और जव अंतिम स्टेज पर मरीज पहुँचा, तो बेस अस्पताल श्रीकोट को ही रेफर किया गया,और फिर कुछ घंण्टे वहाँ रखने के उपरांत ऋषिकेश एम्स को रेफर??
“,,, बेचारे देवेश के पिता 2013 की केदारनाथ आपदा में काल के ग्रास में समा गये थे,अब भविष्य की उम्मीद देवेश की अकाल मृत्यु से परिवार पर दुखो का पहाड ही टूट पडा,,,
हमारे क्षेत्र ,जनपद सहित समूचे पहाड़ की स्वास्थ्य सेवायें आख़िर कव तलक ही रेफर सेन्टर वनकर गरीवो ककी जान के खिलवाड करती रहेंगी,,यह हम सबके लिए अति सोचनीय एवं ज्वलंत विषय ही है,,,, हम बहुत ही लाचार और बेबस ही हैं कि एक बेटे को खराव स्वस्थ व्यवस्था के कारण बचा न सके,,,,ईश्वर स्वर्ग में पुण्य अत्मा को शान्ति दे!
ॐ शान्ति!