Namaste Devbhoomi

Namaste Devbhoomi Welcome to My Devbhoomi ❤️

18/09/2025

चमत्कार –:आपदा में मिट्टी में दफन आदमी 16 घंटे बाद निकला जीवित!!

खबर सार–: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर के कुन्तरी लगा फाली में एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और स्थानीय लोगो के प्रयासों से 16 घंटों से मलवे में दबे कुंवर सिंह को जीवित बाहर निकाला गया है जो किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है!! वहीं अन्य लोगों को भी सच किया जा रहा है।

Namaste Devbhoomi

15/09/2025

अस्पताल की लापरवाई से कब तक जान गावाते रहेंगे लोग..
गाँव के लोग की जान की कोई कीमत नहीं है क्या!
सभी क्षेत्र वासियों और जनप्रतिनिधियों से मेरा निवेदन है कि पिलखी अस्पताल के लापरवाह डॉक्टर तो दूर वहां की ईट तक नहीं रहनी चाहिए आज हमारे साथ हुआ कल किसी और के साथ होगा और उससे पहले भी बहुत लोगों के साथ ऐसा हो चुका है😭🙏

14/09/2025

क्या महिलाए भी इतनी असंवेदनशील हो सकती

??

"छा ये एसियापी मिल माँ होगी?

 #अत्यंत_दुःखद॥ 😭😭साधारण से वुखार से 16 वर्षीय किशोर की मौत,आख़िर कब तलक रेफर सेंटर ही बने रहेंगे पहाड़ों की स्वास्थ्य व...
14/09/2025

#अत्यंत_दुःखद॥ 😭😭साधारण से वुखार से 16 वर्षीय किशोर की मौत,आख़िर कब तलक रेफर सेंटर ही बने रहेंगे पहाड़ों की स्वास्थ्य व्यवस्था??

#रुद्रप्रयाग॥यह अति दुःखद खबर रुद्रप्रयाग के ज़िला पंचायत चोपता वार्ड के स्वाँरी-ग्वाँस गाँव से ही है जहां गाँव के 16 वर्षीय किशोर की मामूली बुख़ार से अकाल मृत्यु हो गई!

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलदेव नेगी बताते हैं कि” बेहद अफ़सोस और दुखी मन से वताना पड़ रहा हैं कि आज हमारे परिवार से, छोटे भाई का वेटा देवेश उम्र 16 वर्ष पुत्र स्व0 सते सिह, मामूली से वुखार के कारण भगवान को प्यारा हो गया!

“ व्यथित हृदय में उस भतीजे की मृत्यु के असीम दुःख के साथ ही इस वात का भी दुःख है कि 2-3 दिन तक कर्णप्रयाग हास्पिटल में रखने के बाद अंत समय मे परिजनो को रेफर हेतु कहा जाता है, यदि स्वास्थ्य व्यवस्थाए अनकूल नही थी ,तो इतने दिनो तक क्यों उसे कर्णप्रयाग अस्पताल में ही रोका गया? और जव अंतिम स्टेज पर मरीज पहुँचा, तो बेस अस्पताल श्रीकोट को ही रेफर किया गया,और फिर कुछ घंण्टे वहाँ रखने के उपरांत ऋषिकेश एम्स को रेफर??

“,,, बेचारे देवेश के पिता 2013 की केदारनाथ आपदा में काल के ग्रास में समा गये थे,अब भविष्य की उम्मीद देवेश की अकाल मृत्यु से परिवार पर दुखो का पहाड ही टूट पडा,,,

हमारे क्षेत्र ,जनपद सहित समूचे पहाड़ की स्वास्थ्य सेवायें आख़िर कव तलक ही रेफर सेन्टर वनकर गरीवो ककी जान के खिलवाड करती रहेंगी,,यह हम सबके लिए अति सोचनीय एवं ज्वलंत विषय ही है,,,, हम बहुत ही लाचार और बेबस ही हैं कि एक बेटे को खराव स्वस्थ व्यवस्था के कारण बचा न सके,,,,ईश्वर स्वर्ग में पुण्य अत्मा को शान्ति दे!
ॐ शान्ति!

03/09/2025

चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के सणकोट गांव के विनोद पंवार रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्य रत है 1 September की रात को रोज की तरह जिस होटल में ( रावत Hotel ) में खाने खाने जाते है और वहां जो होटल का मालिक है उसके द्वारा और उसके बाकी
साथी उनको जातिसूचक शब्द कहते है, और उनके बीच में हाथापाई होती है और होटल वाले चारों लोग मिल कर. अध्यापक विनोद पंवार को दंडों से बुरी तरह मारते हैं उन पर काफी चोटें भी आई है अभी वह हॉस्पिटल में एडमिट है

और जब उनके छोटे bhai और बाकी परिवार के सदस्य FIR करने अगस्त्यमुनि पुलिस थाने में गए तो वहां उन्होंने FIR लिखने से मना कर दिया गया




05/08/2025

उत्तरकाशी में क्या हो गया यह अचानक
पहाड़ों में बारिश बनी आफत।

09/07/2025

चमोली के वाण गाव निवासी भारतीय सेना के

जांबाज जवान लांस नायक सुरेंद्र सिंह जी वीरगति को प्राप्त हुए हैं। भगवान उनकी आत्मा को स्वर्ग में शांति प्रदान करें।

Address

Chamoli

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namaste Devbhoomi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share