Namaste Devbhoomi

Namaste Devbhoomi Welcome to My Devbhoomi ❤️

ऐसे लोग की राजनीति में आवश्यकता हैंचाय वाली लड़की जीती। श्रीनगर गढ़वाल में चाय बनाने वाली लड़की अंजना की हुई जीत ।खबर सा...
25/01/2025

ऐसे लोग की राजनीति में आवश्यकता हैं

चाय वाली लड़की जीती। श्रीनगर गढ़वाल में चाय बनाने वाली लड़की अंजना की हुई जीत ।

खबर सार-कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो. ये कहावत श्रीनगर की रहने वाली अंजना रावत पर सटीक बैठती है. हालातों को हराकर कठिन परिस्थितियों में स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने वाली अंजना रावत को प्रदेश के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा गया है. ये पुरस्कार अंजना की जिंदादिली और उसकी कभी न हार मानने वाले जज्बे से हासिल हुआ.

अंजना की कठिनाई भरी जिंदगी का आगाज 2011 से तब शुरू हुआ, जब उनके सर से पिता का साया उठ गया. जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी 18 साल की अंजना के कंधों पर आ गई.

अंजना श्रीनगर में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक चाय की दुकान चलाती हैं. पिता की मौत के बाद से अंजना इसी चाय की दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करती आ रही हैं. अंजना इसी चाय की दुकान से अपनी मां, अपने भाई और अपनी एक बहन का भरण-पोषण करती आ रही हैं. ऐसा नहीं की अंजना पढ़ी-लिखी नहीं हैं. अंजना ने पिता की मौत के बाद चाय की दुकान के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी।

अंजना ने पहले बीए किया. उसके बाद एमए सोशियोलॉजी से किया. इस दौरान अंजना को समाज के कई प्रकार के ताने तक सुनने पड़े. फिर भी अंजना ने कभी हार नहीं मानी. जिसका नतीजा है कि राज्य सरकार ने भी अंजना के संघर्ष को सराहते हुए उसे तीलू रौतेली के पुरस्कार के लिए चुना

पहाड़ी संतरे 🍊Namaste Devbhoomi
05/11/2024

पहाड़ी संतरे 🍊
Namaste Devbhoomi

Happy बग्वाल ❤️🎇🧨Namaste Devbhoomi
01/11/2024

Happy बग्वाल ❤️🎇🧨
Namaste Devbhoomi

Address

Chamoli

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namaste Devbhoomi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share