Artistic Soul Foundation

Artistic Soul Foundation Artistic Soul was founded in December 2019 with the aim of providing free education to remote areas of India, where poverty and hard life are unknown.
(2)

Since 2019, we have been working to bring a positive change in the lives of underprivileged kids.

कोशिश है की बच्चों के जीवन में बदलाव लाएं,
ये ज़िन्दगी सबके न सही कुछ के तो काम आए। What do we do for children?
• Daily free education - online and offline
• All study material
• Computer education
• Feeding children
• Clothes
• Birthday Parties
• Incentive gift to make parents of children aware abou

t education
• Monthly Incentive One Day Trip for Children

In addition to the above, financial assistance is also provided to the children's families from time to time as per their need.

26/10/2025

🪔 दीपावली 2025

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली का पर्व हमारे चारों केंद्रों में बड़ी ही धूमधाम से बच्चों के लिए मनाया गया।

इस वर्ष (2025) हमने 120 से अधिक गरीब परिवारों के बच्चों को दीपावली पे खुशियां दी जो हमारे केंद्रों में निशुल्क पढ़ते हैं।

🪔 दीपावली 2025 की कुछ झलकियां।इस वर्ष हमने 120 से अधिक गरीब परिवारों के बच्चों को हमारे चार केंद्रों में 🪔 दीपावली की खु...
24/10/2025

🪔 दीपावली 2025 की कुछ झलकियां।

इस वर्ष हमने 120 से अधिक गरीब परिवारों के बच्चों को हमारे चार केंद्रों में 🪔 दीपावली की खुशियां दी।

प्रत्येक केंद्र में बच्चों को मिठाई का डब्बा एवं साथ में ग्रीन पटाखें दिए गए जिसकी खुशी बच्चों के चेहरों पे देखते ही बनती थी।

हमारे NGO का उद्देश्य हैं कि बच्चों को गरीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क के साथ साथ त्योहारों पर खुशियां अवश्य दी जाए, जिससे उन्हें त्योहारों को अच्छे से मनाने का आनंद मिल सके जोकि आजीवन उनके साथ याद बनके रहें।

#दिवाली #दीपावली

17/10/2025

Winter is coming so a small house for a little cat Simmi from our NGO.

Free Education For Underprivileged kids Since 2019

14/10/2025

Education will change the future.
Video from our first center.

Free Education For Underprivileged kids Since 2019

#सहयोग

11/10/2025

Our aim is to provide every child who is studying free of cost in our centres with education as well as confidence to face the challenges of the future, which we have been doing since the childhood of that child.

11/10/2025

Taking children who come from an environment where education has no importance towards education and filling them with confidence is a sure preparation for their bright future.

09/10/2025

विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान: एक शुभचिंतक द्वारा कपड़े वितरण

​आज हमारे प्रथम के केंद्र में एक हृदयस्पर्शी और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों, दोनों के दिलों को छू लिया।
एक शुभचिंतक द्वारा भेजे गए कपड़े हमारे विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गए।

​यह पहल सिर्फ कपड़ों का वितरण नहीं थी, बल्कि यह समर्पण, करुणा, और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना का एक सुंदर उदाहरण थी। जैसे ही बच्चों को कपड़े मिले, उनके चेहरे खुशी और उत्साह से खिल उठे। कपड़ों को पाकर उनकी प्रसन्नता देखने लायक थी।
​हमारे विद्यार्थी और शिक्षक इस नेक कार्य के लिए शुभचिंतक के हृदय से आभारी हैं।
यह छोटा-सा प्रयास दिखाता है कि कैसे एक व्यक्ति की दयालुता कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है और उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित कर सकती है।
​हम आशा करते हैं कि यह कार्यक्रम समाज में दूसरों को भी प्रेरणा देगी और वे भी इसी तरह की पहल में आगे आएंगे।

08/10/2025

ऐसा अनुभव किया गया हैं की बच्चों को रोचक तरीकों से पढ़ाने से उनमें शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता हैं।

________________________________________

हमारी निःशुल्क शिक्षा में हमारा सहयोग करने के लिए 079825 24216 पर आप व्हाट्सएप, कॉल, गूगलपे, पेटीम कर सकते है।
आपका छोटे से छोटा #सहयोग हमारे लिए लिए बड़ी अहमियत रखेगा।

07/10/2025

Snowfall at Badrinath Temple 7th October 2025 | बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी

07/10/2025

ठंड आ गई अक्टूबर की पहली बारिश के साथ और हमारे बच्चों को ठंड लगनी शुरू हो गई।

Address

Artistic Soul Pogatha
Chamoli
246442

Opening Hours

Monday 4pm - 6pm
Tuesday 4pm - 6pm
Wednesday 4pm - 6pm
Thursday 4pm - 6pm
Friday 4pm - 6pm
Saturday 4pm - 6pm

Telephone

+917982524216

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Artistic Soul Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Artistic Soul Foundation:

Share