
29/08/2025
28 अगस्त 2025 को भयावह रात जिसने हमारे दो केंद्रों के पड़ोसी गांव में तबाही मचाई दी।
पूरी रात होती रही बारिश के दौरान दो जगह बादल फटने से तबाही मच गई जिसमें बसुकेदार के समीप छेनागाड़ गांव में बादल फटने से पूरी मार्केट मलबे दब गई, अभी तक कोई सूचना नहीं मिली हैं कि कितने जानमाल का नुकसान हुआ हैं एवं देहरादून जानी वाली बस विश्वनाथ मलबे दब गई और ड्राइवर एवं कंडक्टर को गंभीर चोटें आई।
ग़रीब प्राकृतिक आपदा को झेल रहा हैं जोकि बहुत ही दुखद हैं।