Media Human Right CWA

Media Human Right CWA Web News and Entairtainment

18/11/2023

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों के बीच नाश्ता वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया

चन्दौली।मानवाधिकार सी डब्लू ए के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सपरिवार पण्डित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय के सामने हाईवे किनारे स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के बीच नाश्ता वितरित किया तो वृद्धजनों ने उन्हें सुखी और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद देते हुए अभिभूत कर दिया।

बताते चलें कि पण्डित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय के सामने समाज कल्याण के सहयोग से कई वर्षों से वृद्धाश्रम संचालित किया जाता है जहां अपनों से सताए हुए और जिनका अपना कोई नहीं होता ऐसे वृद्धजन वहां सैकड़ों की संख्या में रहते हैं और वृद्धाश्रम संचालक द्वारा उनकी देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है।वृद्धजनों ने बताया कि यहां के कर्मचारियों और संचालक द्वारा हम सभी का अपने सगे माता-पिता की तरह ध्यान रखा जाता है।

वहीं मीडिया द्वारा जब मानवाधिकार सी डब्लू ए के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं महीने में कई बार माता-पिता समान वृद्धजनों के बीच आता हूं और इन्हें नाश्ता कराने के पश्चात इनसे आशीर्वाद लेते हुए इनके पास कुछ पल व्यतीत करता हूं।उन्होंने यह भी कहा कि वे कैसी औलाद हैं जो अपने माता-पिता को घर से निकाल देते हैं जिन्हें मजबूरन यहां वृद्धाश्रम में आकर रहना पड़ता है।इस मामले हमारा संगठन इन सभी वृद्धजनों के बच्चों से बात करेगा और कोशिश करेगा यह सभी वृद्धजन भविष्य में अपने बच्चों और परिवार के साथ रहते हुए बाकी की जिन्दगी व्यतीत करें।

ठेकेदार के मनमानी रवैया से कालोनी वासी त्रस्,कीचड़ में फिसल कर गिर रहे मोटरसाइकिल सवार और स्कूली बच्चे।
09/09/2023

ठेकेदार के मनमानी रवैया से कालोनी वासी त्रस्,कीचड़ में फिसल कर गिर रहे मोटरसाइकिल सवार और स्कूली बच्चे।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिलाध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक!
06/09/2023

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिलाध्यक्ष ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक!

नगर पंचायत चन्दौली की लापरवाही आई सामने...
02/09/2023

नगर पंचायत चन्दौली की लापरवाही आई सामने...

Address

Ward No.- 2 Shastri Nagar Chandauli
Chandauli
232104

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Human Right CWA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share