Chandauli Samachar

Chandauli Samachar Incredible Chandauli , Chandauli news
Chandauli
Chandaulisamachar
chandauli live, Update chandauli

30/11/2025

श्री त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के श्रृंगार दर्शन

राज्यसभा सांसद साधना सिंह जी के सुपुत्रअमन कुमार सिंह को विवाह के पावन अवसर परचंदौली समाचार परिवार की ओर से हार्दिक एवं ...
30/11/2025

राज्यसभा सांसद साधना सिंह जी के सुपुत्र
अमन कुमार सिंह को विवाह के पावन अवसर पर
चंदौली समाचार परिवार की ओर से हार्दिक एवं मंगलमय शुभकामनाएँ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि नवविवाहित दंपति का जीवन प्रेम, सामंजस्य, आनन्द, सौभाग्य और समृद्धि से सदा परिपूर्ण रहे।
आपके नए जीवन की शुरुआत शुभ हो, मंगलमय हो।

29/11/2025

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र से बड़ी वारदात सामने आई है। पूरा चेता दुबे गांव में दिनदहाड़े चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शनिवार दोपहर, जब घर के सभी सदस्य धान की कटाई के लिए खेत पर गए थे, तभी चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाया और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

चोरों ने बड़ी सावधानी से घर के कमरों को खंगाला और अलमारी व बक्सों के ताले तोड़ डाले। वारदात को अंजाम देते हुए सोने की दो अंगूठियां, दो मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, तीन पायल और अन्य कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी गए आभूषणों की कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

चंदौली : दिनदहाड़े चोरी की वारदात से मचा हड़कंप➡घर का ताला तोड़कर उड़ाए 5 लाख के आभूषण➡चोरी के समय धान कटाई करने गया था ...
29/11/2025

चंदौली : दिनदहाड़े चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

➡घर का ताला तोड़कर उड़ाए 5 लाख के आभूषण
➡चोरी के समय धान कटाई करने गया था परिवार
➡धानापुर थाना क्षेत्र पूरा चेता दुबे गांव की घटना

29/11/2025

चंदौली जिले के राउतपुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और महिला से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़ित गूंजा देवी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने न सिर्फ उनसे मारपीट की, बल्कि मंगलसूत्र भी छीन लिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है।

पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला जमीन संबंधी विवाद और रास्ते को लेकर चल रहे तनाव से जुड़ा है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
DabangTandav ChandauliPolice ViralVideo UPNews Rautpur SadarThana JusticeForVictim LatestNews

29/11/2025

बड़ी खबर
चंदौली में दबंग का तांडव घर में घुसकर महिला से मारपीट का मामला

29/11/2025

काजीपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी
सैयदराजा में लाठी-डंडे से पीटकर हुई हत्या के मामले में था वांछित
प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

29/11/2025

सैयदराजा पुलिस की वांछित अपराधी से मुठभेड़
काजीपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी
प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

29/11/2025

A320 विमानों में सॉफ्टवेयर की वजह से दिक्कतें, दिल्ली में 60 से ज्यादा तो मुंबई में 26 एयरबस के विमान ग्राउंड

29/11/2025

सैयदराजा पुलिस की वांछित अपराधी से हुआ मुठभेड़
पूरी खबर 👇👇

मंगला दर्शन श्री गिर्राज जी मुखारविंद जतीपुरा
29/11/2025

मंगला दर्शन श्री गिर्राज जी मुखारविंद जतीपुरा

Address

Chhatarpur, Saiyadraj
Chandauli
232110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandauli Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandauli Samachar:

Share