PM SHRI Composite School Aata, Baniyakhera, Sambhal

PM SHRI Composite School Aata, Baniyakhera, Sambhal basic education ka badalta swroop
(2)

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏वक्रतुण्ड महाकाय कोटि सूर्यसमप्रभ ।निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर...
27/08/2025

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
वक्रतुण्ड महाकाय कोटि सूर्यसमप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
अर्थ.
हे विशाल शरीर और टेढ़ी हाथी की सूंड वाले भगवान, जो करोड़ों सूर्यों के समान तेजस्वी हैं, हे देव, मेरे सभी कार्यों को हमेशा बिना किसी बाधा के पूरा करें. 🙏🙏

आज कलक्ट्रेट सभागार में आदरणीय जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया सर की अध्यक्षता में परिषदीय  विद्यालयों के शिक्षकों के क्...
24/08/2025

आज कलक्ट्रेट सभागार में आदरणीय जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया सर की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ भावेश काचा जी तथा शिक्षाविद पार्थ सिंह गोहिल जी रहे।

आज दिनांक -19.08.2025 को पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में गरीबों के मसीहा,कठोर परिश्रमी जनपद संभल के आदरणीय जिलाधिकार...
19/08/2025

आज दिनांक -19.08.2025 को पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में गरीबों के मसीहा,कठोर परिश्रमी जनपद संभल के आदरणीय जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से सम्राट हॉस्पिटल चन्दौसी के सुविख्यात समाजसेवी युवा डॉक्टर श्री शेखर वार्ष्णेय जी MBBS MS FIAGES
LAPAROSCOPIC SURGEON एवं आंखों के सुप्रसिद्ध, युवा डॉक्टर श्री रोहित वार्ष्णेय जी Ophthalmologist द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया । बच्चों की विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का परीक्षण कर मौके पर ही बच्चों को , जो मलेरिया ,टाइफाइड, बुखार ,डेंगू ,जुकाम ,खांसी, आंखों में खुजली आदि बीमारियों से पीड़ित थे , उनको डॉक्टर्स की टीम द्वारा दवाइयों के पैकेट, ट्यूब मल्लम, सीरप ,आई ड्रॉप आदि दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं । उनके द्वारा आज विद्यालय में अध्यनरत बच्चों में से 455 बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया। श्रीमती चयनिका प्रधानाध्यापिका द्वारा जिला अधिकारी महोदय का तथा डॉ शेखर वार्ष्णेय का आभार प्रस्तुत किया गया । कैंप में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

18/08/2025

खामोशी से वस तू
* #मेहनत
करता जा अगर
तेरी काबिलियत में
दम है तो तेरी
#कामयाबी
ही काफी है
दुनिया में शोर मचाने
के लिए।।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में दिनांकः 1...
17/08/2025

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में दिनांकः 18 अगस्त 2025 से 23 अगस्त, 2025 तक प्रथम सत्रीय परीक्षा कराये जाने के दिये गये *निर्देश में संशोधन करते हुए दिनांकः 25 अगस्त से दिनांक 30 अगस्त, 2025 तक प्रथम सत्रीय परीक्षा आयोजित करायी जायेगी।* उक्त सत्रीय परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।

State pfms cell**Name & Contact numbers*समस्या होने पर समाधान मिल सकता है।
17/08/2025

State pfms cell*
*Name & Contact numbers*
समस्या होने पर समाधान मिल सकता है।

Address

National High Way 509
Chandausi
204412

Opening Hours

Monday 9am - 3:10pm
Tuesday 9am - 3:10pm
Wednesday 9am - 3:10pm
Thursday 9am - 3:10pm
Friday 9am - 3:10pm
Saturday 9am - 3:10pm

Telephone

9456832225

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PM SHRI Composite School Aata, Baniyakhera, Sambhal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PM SHRI Composite School Aata, Baniyakhera, Sambhal:

Share