19/08/2025
आज दिनांक -19.08.2025 को पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में गरीबों के मसीहा,कठोर परिश्रमी जनपद संभल के आदरणीय जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से सम्राट हॉस्पिटल चन्दौसी के सुविख्यात समाजसेवी युवा डॉक्टर श्री शेखर वार्ष्णेय जी MBBS MS FIAGES
LAPAROSCOPIC SURGEON एवं आंखों के सुप्रसिद्ध, युवा डॉक्टर श्री रोहित वार्ष्णेय जी Ophthalmologist द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया । बच्चों की विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का परीक्षण कर मौके पर ही बच्चों को , जो मलेरिया ,टाइफाइड, बुखार ,डेंगू ,जुकाम ,खांसी, आंखों में खुजली आदि बीमारियों से पीड़ित थे , उनको डॉक्टर्स की टीम द्वारा दवाइयों के पैकेट, ट्यूब मल्लम, सीरप ,आई ड्रॉप आदि दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं । उनके द्वारा आज विद्यालय में अध्यनरत बच्चों में से 455 बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया। श्रीमती चयनिका प्रधानाध्यापिका द्वारा जिला अधिकारी महोदय का तथा डॉ शेखर वार्ष्णेय का आभार प्रस्तुत किया गया । कैंप में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।