
28/05/2023
👉मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP SirJi Narendra Modi 👈👇
देश में नरेंद्र मोदी सरकार के इसी महीने 9 साल पूरे हो रहे हैं. बीजेपी पीएम मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में विशेष संपर्क अभियान चलाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे. वहीं 31 मई को पीएम मोदी की रैली होगी. जानकारी के मुताबिक चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रैली आयोजित हो सकती है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी का ये अभियान तीस मई से तीस जून यानि पूरे एक महीने तक चलेगा.
इस खास मौके पर सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी. 396 लोक सभा सीटों पर जन सभाएं होंगी. जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद एवं विधायक भी होंगे. इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे. देश भर में एक लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा. हर लोक सभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा.