23/08/2025
*सरकार ने Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 को मंजूरी दी।*
*बिल में क्या है?*
▪️असली पैसे से खेले जाने वाले गेम्स (Fantasy apps, Rummy, Poker आदि) पर पूरी तरह प्रतिबंध।
▪️केवल ई-स्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड गेमिंग को बढ़ावा मिलेगा।
▪️इसके लिए एक राष्ट्रीय नियामक (Regulator) बनाने की भी तैयारी है।
▪️संसद ने पास कर दिया – लोकसभा और राज्यसभा दोनों से यह बिल पास हो चुका है, अब सिर्फ राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी है।
*Dream11, MPL आदि का भविष्य –*
▪️अगर ये कंपनियां पैसे वाले गेम चलाती हैं तो भारत में उन्हें बंद करना पड़ेगा।
*बिल में उल्लंघन की स्थिति में निम्न दंड निर्धारित हैं*
▪️वास्तविक पैसे वाले गेम्स की अनुमति या संचालन पर 3 साल तक की जेल या ₹1 करोड़ तक का जुर्माना (या दोनों)
▪️विज्ञापन करने पर 2 साल जेल या ₹50 लाख जुर्माना।
*Zupee पे लूडो खेलो ..बंद 😁*
*ये काम मैं कर लेता हूँ तुम जाकर dream 11 पर..... बंद*
*आजा मेरी गाड़ी में बैठे जा... बंद*
बहुत ही अच्छा फैसला है सरकार का💐💐
*Well done🙌*
*जानकारी के लिए शेयर जरूर करें ✅*
👉 *Double Tap ♥️ if You Like this Post*