Deshdunya Times

Deshdunya Times JOURNALISM OF SOCIAL CONCERN

शनिवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 13 जवान मा...
28/06/2025

शनिवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती धमाका हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 13 जवान मारे गए और 20 घायल हो गए। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान के गुट हाफिज गुल बहादुर ने ली है। 1921 में जब से अफ्गानिस्तान में तालिबान सत्ता में है, सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाकों में लगातार बम धमाके हुए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। पीएम ने सुभांशु से कुशल-मंगल पू...
28/06/2025

पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। पीएम ने सुभांशु से कुशल-मंगल पूछा और बधाई भी दी। शुभांशु ने इस मिशन में पीएम मोदी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आपके बिना यह संभव नहीं था।

पहलगाम हमला और भारत का रुख: आखिर क्या होना चाहिए जवाब?
26/04/2025

पहलगाम हमला और भारत का रुख: आखिर क्या होना चाहिए जवाब?

भारत को देश की आत्मा पर किए गए इस वार का माकूल जवाब देना चाहिए। दिया भी जा रहा है।

 #पैरिस_ओलंपिक_2024 के आठवें दिन  #मनु_भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं और उनसे मेडल की उम्मीद की ज...
03/08/2024

#पैरिस_ओलंपिक_2024 के आठवें दिन #मनु_भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं और उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह चौथे स्थान पर रहीं। आर्चरी में भी भारत को मेडल की उम्मीद है। दीपिका कुमारी और भजन कौर महिला इंडीविजुअल राउंड में उतरेंगी और इस इवेंट के मेडल मैच आज होने हैं।

भारत के स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके इतिहास रच दिया है। पहली...
01/08/2024

भारत के स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके इतिहास रच दिया है। पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है। इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे। स्वप्निल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन मनु और सरबजोत ने भारत को दूसरा पदक दिला दिया है। दोनों ने आज मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्...
30/07/2024

पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन मनु और सरबजोत ने भारत को दूसरा पदक दिला दिया है। दोनों ने आज मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। यह मनु का इस ओलंपिक में दूसरा पदक रहा। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी कांस्य जीता था।

30 जुलाई(आज) पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल-------------------------------दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन: ...
30/07/2024

30 जुलाई(आज) पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल
-------------------------------
दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन
दोपहर 1:00 बजे - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया
दोपहर 1: 40- बलराज पंवार (रोइंग पुरुष सिंगल्स स्क्लस) क्वार्टर फाइनल
शाम 4:45 बजे - पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड
शाम 5:15 बजे - अंकिता भकत का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे - भजन कौर का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे - पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया)
शाम 6:20 बजे - महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया)
शाम 7:15 बजे - पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया)
रात 9:25 बजे - महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस)
रात 10:45 बजे - पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा
देर रात 1:20 बजे - महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया)

27/07/2024

लगता है इंसानों की तरह अब पक्षी भी आलसी हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आंतकियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीज जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने 3 आतंकवादियो...
27/07/2024

जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आंतकियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीज जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने 3 आतंकवादियों का स्केच जारी किया है। जानकारी के मुताबिक ये आतंकी डोडा के ऊपरी इलाकों में मौजूद हैं। पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए कैस देने का ऐलान किया है।

&K

दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ गई है।
25/07/2024

दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एएनआई को विशेष इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने देश के विकास को लेकर अपना विजन क्लियर किया....
15/04/2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एएनआई को विशेष इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने देश के विकास को लेकर अपना विजन क्लियर किया...
Narendra Modi

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deshdunya Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deshdunya Times:

Share