RPW News

RPW News RPW NEWS is operating from Chandigarh. powered by Research Public Words

वादाखिलाफी व तुगलकी फरमानों के विरोध में अध्यापकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापनपंचकुला- ( प्रीति धारा ) - हरियाणा विद्याल...
29/07/2025

वादाखिलाफी व तुगलकी फरमानों के विरोध में अध्यापकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पंचकुला- ( प्रीति धारा ) - हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया खंड पिंजौर के अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा रानी को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । प्रदर्शन की अध्यक्षता खंड प्रधान आनंद जैन ने की व संचालन खंड सचिव अश्विनी कुमार ने किया। प्रदर्शन में जिला सचिव विजयपाल व जिला प्रैस प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा विषेश रूप से उपस्थित रहे ।
उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला सचिव विजयपाल ने कहा कि शिक्षा नीति 2020 की आड़ में केंद्र व राज्य सरकार लगातार सार्वजनिक शिक्षा के ढांचे को सिकोड़ रही है। मानी गई मांगो को लागू न करके बार-बार वादाखिलाफी कर रही है। मई मास में सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया था परन्तु जुलाई माह के शुरू में ही इन समितियों के रद्द करने का पत्र जारी हो जाता है जिसमें अटैच प्राथमिक व विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समितियों को रद्द करके माध्यमिक, उच्च या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के साथ एक ही समिति बनाने के आदेश दे दिए गए। जो एक तो मई मास में बनाई गई समितियों के सदस्यों की प्रतिष्ठा का सवाल खड़ा करता है दूसरा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की समस्याएं व जरूरतें बड़े बच्चों से भिन्न प्रकार की होती हैं इसलिए प्राथमिक विद्यालय को अलग इकाई के रूप में देखना चाहिए।ऐसा प्रतीत होता है एसएमसी की एक यूनिट बनाने के बहाने लगभग 5 हजार सरकारी स्कूलों के मर्जर की व्युहरचना रची जा रही है। सरकार जल्द से जल्द सार्वजनिक शिक्षा के वर्तमान ढांचे को सिकोड़ने की कोशिश में है । जिस तरह उतर प्रदेश में मर्जर और विलय के नाम पर 27 हजार स्कूलों को बंद किया जा रहा है उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है।
जिला प्रैस प्रवक्ता भूप सिंह वर्मा ने बताया कि इसके विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा 21 से 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में खंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 29 जुलाई को पिंजौर खंड के अध्यापकों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है व 30 जुलाई को बरवाला खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा ।

खंड प्रधान आनंद जैन ने बताया कि कि रूल 2012 के अनुसार हरियाणा सरकार 50% अंकों की आड़ में अध्यापकों को एसीपी पर रोक लगा रखी , जबकि 2012 के नियमों में ही 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए उससे कम प्रतिशत के लिए भी प्रावधान है परन्तु अधिकारी अपनी मनमानी कर रहें हैं । अतः स्पष्ट है कि इन नियमों की आड़ में हरियाणा सरकार एसीपी नहीं देना चाहती जो कि अध्यापकों के साथ सरासर अन्याय है । एक तरफ तो सरकार पारदर्शिता का ढोल पीट रही है दूसरी तरफ कोई ना कोई बहाना लेकर अध्यापकों के लाभों को रोका जा रहा है।

मुख्य मांगें -
सभी अध्यापकों/कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाए ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस लो।
कम संख्या, मर्जर/विलय व अलग-अलग बहानों से सार्वजनिक शिक्षा के ढांचे को सिकोड़ना बंद करो ।
पेंडिंग पदोन्नति सूचियां अतिशीघ्र जारी की जाएं ।
ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल अविलंब जारी किया जाए ।
हर वर्ष सत्र शुरू होने से पहले व्यवहारिक रेशनेलाइजेशन करते हुए सभी योग्य अध्यापकों के तबादले सुनिश्चित किए जाएं।
सभी स्कूलों में अलग-अलग प्रकार की कटैगरी ना बनाई जाएं, सरकार सभी स्कूलों में अच्छी सुविधाएं व पूरे अध्यापक उपलब्ध करवाए । सभी स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंधित हों और किसी भी बच्चे से किसी प्रकार की फीस/शुल्क ना लिया जाए ।
कॉमन स्कूल सिस्टम के तहत पड़ोस के स्कूल में सबके लिए एक जैसी शिक्षा का निशुल्क प्रबंध हो ।
सेवा नियमावली 2012 के कारण ACP में जो अड़चनें आ रही हैं उनमें बदलाव हो, अध्यापक/कर्मचारी जिन नियमों के तहत भर्ती हुए हैं वही नियम उन पर ACP में भी लागू हों ।
चिराग व उल्लास योजना वापस हों ।
हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित हो ।
गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जाए, एनएसक्यूएफ व कौशल रोजगार निगम के टीचर्स की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।
स्कूलों में हर विषय के लिए अलग शिक्षक व प्राथमिक स्तर पर हर कक्षा/सेक्शन के लिए एक शिक्षक का प्रबंध हो ।
आबादी के अनुपात में नए पद सृजित किए जाएं व नए स्कूल खोले जाएं ।
सभी खाली पदों पर आरक्षण व बैकलॉग का पालन करते हुए एकेडमिक मेरिट से पक्की भर्ती हो ।
कर्मचारी शिक्षकों के आश्रितों (माता-पिता) का इलाज का खर्च बिना आय सीमा के दिया जाए ।
गैरशैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी न लगे, अध्यापक से केवल पढ़ाने का ही काम लिया जाए ।
छात्रों को प्रोत्साहन राशियों में वृद्धि हो व इनका भुगतान हर वर्ष समय पर हो ।
प्राथमिक विद्यालयों सहित सभी विद्यालयों में गैरशैक्षणिक स्टाफ- सफाई कर्मचारी, क्लर्क, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध हों ।
मेडिकल, एलटीसी, एक्स ग्रेसिया, एचकेआरएन समेत सभी बजट समय पर जारी हों ।

अगर खंड स्तर पर प्रदर्शनों के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही जिला व राज्य स्तर पर भी प्रदर्शन किए जाएंगे और सात सितंबर को शिक्षा मंत्री आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा ।
आनंद जैन, विजयपाल , भूप सिंह वर्मा, प्रवीण तौमर, हंसराज, प्रवीण कुमार, विजय नैन, मदनलाल आदि उपस्थित रहे ।

06/07/2025

छछरौली के घाड क्षेत्र के गांवों के बच्चे जान हथेली पर रख नदी पार कर जा रहे स्कूल

अभिभावकों को चिंता सताती है कि कोई अनहोनी ना हो जाए
यमुनानगर, जुलाई 6(राजीव मेहता) छछरौली के लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को बरसात के सीजन में जान जोखिम में डाल नदी पार कर स्कूल व अन्य जरूरी सामान लेने के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो दशक से नदी पर पुल बनाने की मांग जनता के बीच आने वाले जनप्रतिनिधियों के बीच रखी जाती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।बरसात के सीजन में ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के साथ लगती पथराला नदी में बरसात के सीजन में पानी आता रहता है। जिसको लेकर नदी पार करते समय पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इस बार समस्या और भी गंभीर रूप ले चुकी है। क्योंकि नदी के पार बसे गांव में स्कूलों में अध्यापक नहीं है और इन गांवों के बच्चे नदी पार कर दूसरे गांव के स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं। छोटे बच्चे नदी से निकलकर स्कूल पहुंचते हैं। ऐसे में डर सताता रहता है कि नदी पार करते समय बच्चों का पांव गहरे गड्ढे में ना चला जाए और जिससे कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए। ग्रामीणों का कहना है कि हरियाणा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां पर अभी भी लोग बाकी लोगों से 20 साल पीछे की जिंदगी जी रहे हैं। क्योंकि यहां पर सरकार ने हमेशा अनदेखी की है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां देश में बड़े-बड़े हाईवे फ्लाईओवर सड़कें बन रही हैं तो नगला, नगली, मोहिउद्दीनपुर व राजपुर यह ऐसे गांव हैं जहां पर आज तक नदी का एक पुल भी नहीं लगा है। ग्रामीण इसका सीधा दोष जनप्रतिनिधियों को देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि वोट लेने के समय यहां पर आते हैं और सबसे पहले सड़क पुल बनाने का आश्वासन भोले भाले लोगों को देकर वोट लेकर उसके बाद यहां पर किसी का हाल-चाल जानने भी नहीं आते हैं। पिछले दो दशक से क्षेत्र के लोग सड़क और पुल की मांग कर रहे हैं पर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी तरफ ध्यान तक नहीं दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दशक से ग्रामीण नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। जनप्रतिनिधि वोट लेने के समय तो यहां पर सभी बातें करते हैं पर जब समय निकल जाता है तो उसके बाद यहां पर कोई ग्रामीणों की समस्या जानने के लिए भी नहीं आता है। बरसात के सीजन में तो हालात इतने बद्तर हो जाते हैं कि गांव के कब्रिस्तान व श्मशान घाट नदी के पार हैं। अर्थी को लेकर नदी के पानी से होकर जाना पड़ता है। घाड क्षेत्र के इन गांवों के साथ सभी ने हमेशा भेदभाव किया है। इस क्षेत्र की तरफ सरकारों का कभी ध्यान ही नहीं गया है। ग्रामीण इकराम ने बताया कि इन गांव की सबसे बड़ी समस्या नदी पर पुल ना होना है। आम आदमी तो जैसे कैसे नदी के पानी से निकलकर चला ही जाता है अब हमारे बच्चे स्कूल में स्टाफ न होने की वजह से नदी पार के दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाते हैं। जब बच्चे नदी पार करते हैं तो वह पानी से होकर 3 महीने स्कूल जाते हैं। हर समय डर लगा रहता है कि कोई अनहोनी ना हो जाए हमारी मजबूरी है स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए अध्यापक नहीं है दूसरे गांव में बच्चों को भेजते हैं तो नदी पार करके जाना पड़ता है।

05/07/2025

ICS कोचिंग संस्थान, अंबाला केंट में हरियाणा एनसीबी द्वारा नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
"नशा नहीं, शिक्षा हां" – युवाओं को दिलाई नशा न करने की शपथ।
*अंबाला(4 जुलाई 2025) डिवीजन ब्यूरो चीफ राजीव मेहता* हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट अंबाला ने ICS कोचिंग सेंटर, अंबाला केंट में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यापकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इन जागरूकता अभियानो को हरियाणा एनसीबी प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह, IPS के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा और पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुड़ी कुमार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन एनसीबी यूनिट अंबाला के ASI फूल कुमार ने किया। उन्होंने ICS कोचिंग सेंटर के प्रबंधक श्री विकास बहगल के साथ मिलकर विद्यार्थियों को नशे से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों से अवगत करवाया। ASI फूल कुमार ने बताया कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। यह एक सामाजिक कुरीति है जो व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को बर्बाद कर देती है। उन्होंने कहा कि नशा अब गांवों, गलियों और घरों तक पहुंच चुका है, इसलिए इसे खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थाएं, मीडिया और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा न करने की सपथ दिलाई गई, और उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि वे नशा तस्करों के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1933 या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी टोल फ्री नंबर: 90508-91508 या यूनिट अंबाला इंचार्ज के नंबर 9416937786 पर संपर्क करे।

कलाकार को मंच और मंच पर मिला सम्मान कलाकार की प्रतिभा का सबसे बेहतरीन किरदार होता है -- रितु वर्मा ।अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म ...
26/04/2025

कलाकार को मंच और मंच पर मिला सम्मान कलाकार की प्रतिभा का सबसे बेहतरीन किरदार होता है -- रितु वर्मा ।
अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2025 , गोवा में रितु वर्मा को मिला बेहतरीन अदाकारा अवार्ड ।
गुरुग्राम -- ( यतीश शर्मा ) यूनिवर्सल फ़िल्म मेकर कौंसल एवं नव कर्नाटका फ़िल्म एकडेमी द्वारा गोवा में फ़िल्म में किरदारों को लेकर अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2025 अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी फिल्म " चल कनेडा चल " में अपनी कला की प्रतिभा दिखाती हुई रितु वर्मा को बॉलीवुड एवं साउथ फिल्मों के मशहूर अदाकार सुमन तलवार व अदाकार जगदीश प्रताप भंडारी उर्फ केशव ( पुष्पा , पुष्पा 2 ) ने बेहतरीन अदाकारा के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया। रितु वर्मा ने अवार्ड लेते हुए कहा कलाकार को मंच और मंच पर मिला सम्मान कलाकार की अदाकारी का सबसे बेहतरीन किरदार होता है । इस अवार्ड शो में फ़िल्म " उषा की उड़ान " को भी शामिल किया गया जिसका निर्देशन व बतौर समाज सेविका का किरदार भी निभाया था । जिसमे बेस्ट प्रोड्यूसर का अवार्ड वीरेन दवे जी को दिया गया ।
रितु वर्मा ने बताया उन्हें बचपन से ही संगीत और फिल्मों का शोंक रहा है । जब स्कूल व कालेज में उन्हें प्रोग्राम आदि में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो उनकी प्रतिभा को खूब सराहा गया और सम्मानित भी किया गया । उन्होंने बतलाया कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया मे पहला ब्रेक " सावधान इंडिया " में बतौर सहायक कलाकार के रूप में मिला । इससे पहले भी वो कई प्रोग्रामो में मशहूर अदाकारा परिणीति चोपड़ा , ईशा कोपिकर , तपसा पन्नू आदि कई हस्तियों से वो सम्मानित हो चुकी हैं । और कई अवार्ड ले चुकी हैं ।
रितु वर्मा ने गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2025 में बेहतरीन अदाकारा अवार्ड के लिए " चल कनेडा चल " के निदेशक कमल प्रोथी , यूनिवर्सल फ़िल्म मेकर कौंसल के प्रधान डॉ एम. ए. , मुमिगट्टी , भारतीय सिनेमा कला परिषद के चेयरमैन रमेश जुगलान , भारतीय सिनेमा अदाकार सुमन तलवार , पुष्पा , पुष्पा 2 फेम जगदीश प्रताप भंडारी उर्फ (केशव ) जी तथा वहां उपस्थित सभी कलाकारों का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान से नवाजा और यहाँ पर आये अलग अलग स्टेट के सभी माननीय कलाकार , निर्देशक , प्रोड्यूसर को भी उनके द्वारा किये गए कार्य को लेकर मीले अवार्ड के लिये बधाई देती हूं ।
इस समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट सुमन तलवार , सम्मानित गेस्ट चंद्रकांत ( बाबू ) केवलकर पूर्व उप मुख्यमंत्री गोवा , विनोदा पेलिंकर पूर्व मंत्री गोवा अम्बति मधु मोहन कृष्णा प्रधान आंध्र प्रदेश फ़िल्म चेम्बर ऑफ कमर्स आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

video ko like or channel subscribe kre
21/01/2024

video ko like or channel subscribe kre

.Adityanath.Team. ाम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठाpov:- Public Reaction Bank and...

please like and subscribe channel and also share videos
21/01/2024

please like and subscribe channel and also share videos

@

17/09/2023
08/09/2023

यमुनानगर के सहारनपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बाइक सवार ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है । इसकी वीडियो भी उसने बनाई है । वह इसमें बाइक चालक बार-बार पुलिस कर्मी को कह रहा है कि आप ने चालान कर दिया ठीक है, लेकिन थप्पड़ क्यों मारा । पुलिस कर्मी कुछ नहीं बोलता और वीडियो बना रहे व्यक्ति से मोबाइल छीनने का प्रयास करता है । जिस व्यक्ति की यह वीडियो है, उसने अभी इसकी शिकायत नहीं दी है यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

Address

Sec 13 Chandigarh
Chandigarh
160101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RPW News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RPW News:

Share