IBC News आप तक

IBC News आप तक Welcoming to IBC News आप तक For Latest Information Updated from Social Media or other platforms Like Print Media Live Coverage I.e

08/12/2024


आज चंडीगढ़ सेक्टर 17 में संगठनों के द्वारा किया गया रोष प्रदर्शन जागो हिन्दुओं जागो के लगें नारे चंडीगढ़ बीजेपी के शीर्ष राजनीति के नेता संजय टंडन, सतिंदर सिंह आदि तमाम लोग हुऐ शामिल भारी संख्या में लोगों ने शांति पूर्वक अपना गुस्सा जाहिर किया बंगला देशी के खिलाफ l संजय टंडन ने तो बाम पंथी और कांग्रेस को भी कोसा l आइए सुनाते हैं आपको पूरी कहानी आखि़र क्या है कारण
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों में आक्रोश बढ़ गया है। सत्ता परिवर्तन के बाद से यहां हिंदू मंदिरों और पूजा स्थलों पर हिंसा बढ़ी है। भारत ने प्रतिक्रिया में अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं और बांग्लादेशी हिंदुओं से अपने अधिकारों के लिए लड़ने का संदेश दिया है।
बांग्लादेश के इस्लामवादी गढ़ बनने की आशंका

दो महीने पहले वॉयस ऑफ अमेरिका को दिए गए इंटरव्यू में यूनुस ने जिस 'रीसेट' का जिक्र किया था, वह भ्रष्टाचार से गिरी संस्थाओं की पवित्रता को बहाल करने तक ही सीमित हो सकता है, लेकिन शासन का समर्थन करने वाले अन्य लोगों के विचार स्पष्ट रूप से दूसरे हैं। अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो बांग्लादेश के इस्लामवादी गढ़ बनने की पूरी आशंका है, जिसके पूर्वी भारत के लिए भयावह परिणाम होंगे।
दूसरा, इस्लामवादियों के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव के कारण बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है। चूंकि हिंदू समुदाय, मोटे तौर पर, अवामी लीग का समर्थक था, इसलिए 5 अगस्त के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सबसे बुरा असर उन पर पड़ा। हालांकि, हिंदुओं के राजनीतिक नेतृत्व के उत्पीड़न के साथ-साथ 1.3 करोड़ हिंदू आबादी में असुरक्षा पैदा करने का एक टारगेटेड कदम भी उठाया गया।
अल्पसंख्यकों के साथ ही मंदिरों पर हमले

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार, 4 से 20 अगस्त के बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों की 2,010 घटनाएं हुईं। 22 अगस्त से 12 अक्टूबर के बीच 57 घटनाएं हुईं। हिंसा की पहली लहर से लगभग 1,705 परिवार और 50,000 लोग प्रभावित हुए। इसके अलावा, 69 पूजा स्थलों (मुख्य रूप से हिंदू मंदिरों) पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। इस साल बांग्लादेश में दुर्गा पूजा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध और भय के माहौल जीee के बीच आयोजित की गई।

अल्पसंख्यकों के साथ ही मंदिरों पर हमले

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार, 4 से 20 अगस्त के बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों की 2,010 घटनाएं हुईं। 22 अगस्त से 12 अक्टूबर के बीच 57 घटनाएं हुईं। हिंसा की पहली लहर से लगभग 1,705 परिवार और 50,000 लोग प्रभावित हुए। इसके अलावा, 69 पूजा स्थलों (मुख्य रूप से हिंदू मंदिरों) पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। इस साल बांग्लादेश में दुर्गा पूजा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध और भय के माहौल के बीच आयोजित की गई।

हालांकि, यह 1947 से ही बांग्लादेश से हिंदुओं के सांस्कृतिक प्रभाव को खत्म ककरनेरने के लिए इस्लामवादियों की तरफ से जानबूझकर किए गए एक कदम का भी परिणाम है। उदाहरण के लिए, 1971 में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के बाद भारत आए शरणार्थियों में से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध और भय के माहौल के बीच आयोजित की गई।
हालांकि, यह 1947 से ही बांग्लादेश से हिंदुओं के सांस्कृतिक प्रभाव को खत्म करने के लिए इस्लामवादियों की तरफ से जानबूझकर किए गए एक कदम का भी परिणाम है। उदाहरण के लिए, 1971 में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के बाद भारत आए शरणार्थियों में से अधिकांश हिंदू थे। उनमें से अधिकांश स्वतंत्र बांग्लादेशअधिकांश हिंदू थे। उनमें से अधिकांश स्वतंत्र बांग्लादेश वापस नहीं लौटे।
भारतीयों ने विरोध-प्रदर्शन से दिया संदेश
इस साल, उत्पीड़न के प्रति बांग्लादेशी हिंदुओं की प्रतिक्रिया में स्पष्ट बदलाव देखने को मिला। चिन्मय कृष्ण दास और इस्कॉन में उनके कई पूर्व सहयोगियों की तरफ से किए गए नेतृत्व के कारण, ढाका और चटगांव जैसे स्थानों पर हिंदुओं की ओर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए।
भारत भागने की कोशिश करने के बजाय, नेतृत्व ने यह संदेश दिया कि बांग्लादेश भी उनका देश है और वे अपने अधिकारों के लिए खड़े होंगे और लड़ेंगे। इसने हिंदू समुदाय को उन लोगों के साथ सीधे संघर्ष में खड़ा कर दिया है जो हिंदू-मुक्त पूर्वी पाकिस्तान के मूल पाकिस्तानी डिजाइन को पूरा करना चाहते हैं।
अंत में, सत्ता परिवर्तन और हिंदुओं के उत्पीड़न के प्रति भारत की प्रतिक्रिया काफी अलग रही है।
साथ ही, भारत ने पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में हिंदुओं के पलायन को रोकने के लिए अपनी सीमाएं कमोबेश बंद कर दी हैं। साथ ही वीजा सिस्टम को सख्त कर दिया है। संदेश स्पष्ट है: भारत चाहता है कि बांग्लादेश के हिंदू अपने अधिकारों के लिए अंदर से लड़ें।
साथ ही, ट्रम्प प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद, भारत को लोकतंत्र की बहाली की आड़ में अमेरिका में विदेश विभाग और खुफिया एजेंसियों पर दबाव डालना चाहिए कि वे उस गंदगी को साफ करें जो उसने फैलाई है। भारत को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह अपनी पूर्वी सीमाओं पर एक प्रतिगामी और शत्रुतापूर्ण इस्लामी शासन को बर्दाश्त नहीं कर सकता। सफाई कैसे होनी चाहिए, यह सार्वजनिक बहस का विषय नहीं होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए डिस्क्रिप्शन में देखे
चैनल को support करने के लिए सबस्क्राइब करना न भूले आपका एक सबस्क्राइब और लाइक भी भी हमें उत्साहित करता हैं, और आगे बढ़ने का हौंसला बढ़ाता है l
अपने आस पास की खबरें भी आप हमें भेज सकते हैं l
धन्यवाद l
सूचना: यह एक AI जनरेटेड video हैं सत्यता की पुष्टि अपने अस्तर पर जरूर करें, हम कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे है l

par atyachar me bagla desh ke khilaaf rosh pradarshan #अदानी

21/11/2024

आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2,200 करोड़ रुपए की घूस दी

21/11/2024

बीजेपी प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने दिया चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष HS Lucky को चैलेंज

इंस्पैक्टर हरी ओम शर्मा बने मुख्य अतिथि नव युवा रामलीला कमेटी के मुख्य अतिथि बने इंस्पेक्टर हरी ओम शर्मा जिसमें रामलीला ...
08/10/2024

इंस्पैक्टर हरी ओम शर्मा बने मुख्य अतिथि
नव युवा रामलीला कमेटी के मुख्य अतिथि बने इंस्पेक्टर हरी ओम शर्मा जिसमें रामलीला कमेटी के चेयर मैन, प्रधान एवम सचिव सहित सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला परना और स्मृति चिन्ह दे किया स्वागत l

टेक्नोलॉजी का उठाया फायदा lसोसाइटी के चेयर मैन संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नन्द लाल, ने ऑनलाइन मीटिंग का पहला प्रयास कि...
11/03/2024

टेक्नोलॉजी का उठाया फायदा l

सोसाइटी के चेयर मैन संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नन्द लाल, ने ऑनलाइन मीटिंग का पहला प्रयास कियाl

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मौली जागरण पार्ट 2 (रजीo) ने टेक्नोलॉजी का फायदा उठाते हुए, की ऑनलाइन मीटिंग लिया अहम मुद्दों पर फैसला मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रधान अशोक कुमार और सेक्रेटरी राधे श्याम जी ने बताया आने वाली होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा, क्योंकि हमारी रजिस्टर्ड सोसाइटी की पहली होली होगी l मुख्य रूप से सोसाइटी के चेयर मैन संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नन्द लाल, ने ऑनलाइन मीटिंग का पहला प्रयास किया क्योंकि किसी कारण वश निर्धारित मीटिंग में सभी लोगों का ऑफलाइन पहुंच पाना संभव नहीं था मीटिंग कैंसल न करनी पड़े इस लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठा मीटिंग सुचारू रूप से संपन्न हुई जिसमें गवर्निग बॉडी के मेंबर रामप्रवेश जी कोशा अध्यक्ष अनील कुमार, मनीष कुमार आर्या, आदी सामिल हों सभी ने सहमति जताई l
होली मिलन समारोह को धूम धाम से मानने का निर्णय लियाl

नव युवा रामलीला कमेटी ने किया थाना प्रभारी का स्वागतlथाना प्रभारी के द्वारा रामलीला प्रारंभ कर बच्चो को अच्छे मार्ग पर च...
20/10/2023

नव युवा रामलीला कमेटी ने किया थाना प्रभारी का स्वागतl

थाना प्रभारी के द्वारा रामलीला प्रारंभ कर बच्चो को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेणा सहित प्रोत्साहन प्राप्त हुआ l

रामलीला प्रारंभ कर हर साल की तरह रामलीला से सम्बन्धित प्रशन पूछ कर सही उत्तर देने वाले बच्चों को थाना प्रभारी के द्वारा गिफ्ट दे कर प्रोत्साहित किया गया, और बच्चो को नसे से दूर रह कर पढ़ाई कर IAS, PCS बनने का बहुत ही प्यारा संदेश श्री सतनाम सिंह थाना प्रभारी मौली जागरण पुलिस स्टेशन के द्वारा दिया गया l
नव युवा रामलीला कमेटी एवम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने थाना प्रभारी सहित एडिशनल एसएचओ का स्वागत किया l
मां दुर्गा के चरणों में सभी ने माथा झुका आशीर्वाद प्राप्त किया l

जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू बने महानायक निभाया मानवता का धर्म तिवारी जी के प्रयास ने हजारों बच्चों का रास्ता जो खौफनाक ...
03/10/2023

जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू बने महानायक निभाया मानवता का धर्म तिवारी जी के प्रयास ने हजारों बच्चों का रास्ता जो खौफनाक था उसको दी दिशा

रास्ता खोलने की खुशी में बच्चों ने भारत माता की जय के जयकारों से किया सबका सम्मान।

चंडीगढ़
दिनांकः 3.अक्टूबर .2023
स्माल फ्लेट मौलीजागरा पार्ट 2 वार्ड नंबर 9 से तकरीबन हज़ारों बच्चे मखनमाजरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने जातें थे।

लेकिन रास्ता ना होने के कारण बीच कबाड़ वाले रास्ते से होते हुऐ मौत के रास्ते जहां शीशे लोहे व कांच के टुकड़े पड़े होते थे उस रास्ते से आते जातें थे कितनी बार बच्चों को चोटें भी लग चुकी थी ,प्रशासन कोई हल नही निकाल रहा था ,भाजपा नेता एवम अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी बहुत दिन से इस रास्ते के लिये संघर्ष कर रहें थे।

तिवारी जी ने सोसाइटी के आग्रह और स्थानीय निवासियों की चिंता वार्ड नंबर 8 के पार्षद एवम डिप्टी मेयर हरजीत सिंह जी से भी शेयर की उन्हें बताया की आपके वार्ड के एरिया में यह आता हैं और बच्चों को आने जाने में बहुत भारी रिस्क लेकर मजबूरी में मौत के रास्ते जाना पड़ता है l

डिप्टी मेयर ने जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू से निवेदन किया की छोटे छोटे बच्चे जो देश के भविष्य हैं ,इनको स्कूल आने जाने का बहुत ही दिक्कत हैं यह एक नेक कार्य हैं जो जमीन मालिक रुल्दा सिंह ने बात मानते हुऐ अपने जमीन से रास्ता देने को राजी हो गए।

आज विधिवत रूप से अपनी निजी जमीन जिसकी कीमत लाखों में हैं मानवता का धर्म निभाते हुए राजी हों गए

डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ,भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ,वार्ड नंबर 7 पार्षद मनोज सोनकर ,स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा की उपस्थिति में डिप्टी मेयर ने बच्चों से ही फीता कटवा कर विधिवत रास्ते का उद्धघाटन किया।

इस मौके पर जमीन मालिक रुल्दा सिंह ने कहाँ की मानवता के आधार पर और डिप्टी मेयर के आग्रह पर इन बच्चो के आने जाने के लिये मैंने यें रास्ता दे दिया हैं , मेरे को अपने आप में खुशी महसूस हो रही हैं।

डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने कहाँ की जल्द ही इस रास्ते को हम बढ़िया बनवा देंगे।
जिसमें किसी को कोई दिक्कत ना हो।

भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने कहाँ की वर्षों से जो हमारा संघर्ष था वह आज डिप्टी मेयर श्री हरजीत सिंह व जमीन मालिक रुल्दा सिंह जी ने हल करवाया। अब लगता हैं सिदत से जो चाहो मिल जाता हैं, मेरा प्रयास सफल हुआ, रास्ता पूर्ण रूप से बन जाएं जैसा की डिप्टी मेयर जी ने कहा बढ़िया बनवा देंगे तो मेरे साथ हजारों बच्चों को खुशी होगी,

स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने कहाँ की इस रास्ते से आने जाने वाले बच्चे हमेशा कहते थे की हमारे पैरों में कांच लग गई हैं और आने जाने में भी बहुत दिक्कत हैं। जिससे मुझे भी बहुत दुख होता था।
परंतु आज मेरा भी प्रयास सफल रहा और कहाँ की मुझे बहुत खुशी हैं की बच्चों की परेशानी ख़त्म हुई।

इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार जेनरल सेक्रेटरी राधे श्याम, सचिव ललित कुमार सिंह सहित नेता लाल बहादुर पटेल ,दूधनाथ यादव ,भोला प्रशाद ,डॉक्टर विश्कर्मा शाह,लालमति देवी ,पिन्टू शर्मा ,मुकेश कुमार चौबे ,सरोज झा इत्यादि स्थानीय निवासियों ने अंग वस्त्र एवम माला पहनाकर सबका स्वागत किया।

मुख्य रूप से डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ,जमीन मालिक रुल्दा सिंह भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी का धन्यवाद किया।

स्थानीय निवासियों ने रास्ता खोलने की खुशी में डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ,जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू ,भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ,पार्षद मनोज कुमार सोनकर ,स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा को माला फुल पहनाकर व लड्डू खिलाकर किया स्वागत।

01/10/2023

SP मोहली अर्जुन अवॉर्डी ने निदेशक भोला राम गुर्जर के साथ किया श्रम दान

24/09/2023

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IBC News आप तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IBC News आप तक:

Share