Nation9news

Nation9news Nation9news
(1)

11/07/2025

राजस्थान- खाटूश्याम मंदिर में स्थानीय दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, महिलाओ को भी लाठी- डंडों से पीटा ।

11/07/2025

13 जुलाई दिन रविवार को खुलने जा रहा है। सिंगला गारमेंट्स जगाधरी में बहुत बड़ा शॉपिंग मॉल...कोहली हॉस्पिटल वाली गली जगाधरी में.. पहले 2000 कस्टमर को एक टी शर्ट बिल्कुल फ्री,,, और इसी दिन आएंगे पंजाबी सिंगर. स्टेज शो के लिए,,,, पहले आओ पहले पाओ,,,
https://www.instagram.com/singla_garment_jagadhri_1?igsh=MWwya25teTdlcmI3MQ==

नक्शा पास कराए बिना बनाई फैक्ट्री, तीन गोदाम व दुकान निगम ने की सीलदुर्गा गार्डन कॉलोनी में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई...
11/07/2025

नक्शा पास कराए बिना बनाई फैक्ट्री, तीन गोदाम व दुकान निगम ने की सील

दुर्गा गार्डन कॉलोनी में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई

तीन-तीन नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब न देने पर निगम ने की कार्रवाई

यमुनानगर। नगर निगम ने शुक्रवार को रिहायशी क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाई फैक्ट्री, उसके तीन गोदाम व एक दुकान को सील कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक व दुकान मालिक को निगम द्वारा तीन-तीन नोटिस दिए थे। नोटिस का कोई जवाब न देने पर नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विकास अधिकारी डा. आशीष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। निगम द्वारा सील की गई संपत्तियों पर नोटिस चस्पाया गया कि सील से छेड़छाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि साल 2024 में दुर्गा गार्डन के कुछ लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि दुर्गा गार्डन के रिहायशी क्षेत्र में फैक्ट्री व गोदाम बनाए गए है। यह फैक्ट्री व गोदाम नगर निगम से अनुमति लिए बिना बनाए गए है। शिकायत के बाद उनकी टीम ने मौके पर जाकर जांच की। फैक्ट्री मालिक से फैक्ट्री व गोदाम निर्माण की मलकीयत, नक्शा व नगर निगम का अनुमति पत्र मांगा। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई भी दस्तावेज निगम को नहीं दिया गया। जांच करने पर पता चला कि यह फैक्ट्री व गोदाम नक्शा पास कराए बिना बनाई गई है। तब फैक्ट्री मालिक को नगर निगम में मलकीयत न नक्शा पास कराने संबंधित दस्तावेज निगम कार्यालय में जमा कराने का नोटिस दिया गया। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया। जिसके बाद नगर निगम द्वारा फैक्ट्री मालिक को दो नोटिस ओर दिए गए। जिनमें अंतिम नोटिस भी शामिल था। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा फिर भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर जेपी मेटल फैक्ट्री व उसके तीनों गोदाम को सील करने के लिए टीम बनाई गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विकास अधिकारी डा. आशीष कुमार के नेतृत्व में बनी टीम में सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक नरेश दहिया, अर्जुन व अन्य को शामिल किया गया। शुक्रवार को निगम की यह टीम सेक्टर 17 थाना प्रभारी, अर्जुन नगर चौकी इंचार्ज समेत पुलिस बल के साथ दुर्गा गार्डन पहुंची। निगम द्वारा फैक्ट्री व उसके तीनों गोदाम को सील कर दिया गया। सीलिंग कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही। निगम द्वारा फैक्ट्री व उसके गोदामों को सील करने के बाद नोटिस चस्पाया कि यदि कोई सील को तोड़ने या इससे छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

------------
रिहायशी की रजिस्ट्री में बनाई हुई थी दुकान, न पास कराया था नक्शा, निगम ने की सील -
सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि फैक्ट्री व गोदाम सील करने के लिए उनकी टीम ने दुर्गा गार्डन में ही एक दुकान को भी सील किया। यह संपत्ति व्यावसायिक थी। दुकान का अवैध निर्माण कराने और दुकान का छज्जा गली में बहुत अधिक मात्रा में निकालने की कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। निगम द्वारा जांच की गई तो पता चला कि दुकान मालिक ने नगर निगम की अनुमति लिए बिना और नक्शा पास कराए बिना इसका निर्माण कराया है। न ही मालिक द्वारा निगम में डेवलपमेंट चार्ज जमा कराया है। इसके अलावा दुकान मालिक ने रिहायशी की रजिस्ट्री कराकर दुकान का निर्माण कराया हुआ है। दुकान मालिक द्वारा दुकान का छज्जा गली में बहुत अधिक मात्रा में निकाला हुआ है। जिससे गली से वाहन भी नहीं निकल पा रहे। फैक्ट्री व उसके गोदाम सील करने के साथ ही नगर निगम द्वारा दुकान को भी सील कर दिया गया। नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने आमजन से अपील की कि वह नगर निगम क्षेत्र में कोई भी व्यावसायिक या घरेलू कार्य के लिए भवन निर्माण करते समय उसका नक्शा पास कराए। नगर निगम की अनुमति व नक्शा पास कराए बिना बनाए भवनों को सील किया जाएगा।

फोटो -
दुर्गा गार्डन कॉलोनी में फैक्ट्री सील करती निगम की टीम।

11/07/2025

खंड रादौर के गांव अलाहर की अपूर्वा कंबोज ने की CA की परीक्षा पास, बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए अपने स्कूल पहुंची,,,

यमुनानगर के बिलासपुर रोड स्थित हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे कावड़ियों की गाड़ी पर तलवार और धारदार हथियार से कुछ ...
10/07/2025

यमुनानगर के बिलासपुर रोड स्थित हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे कावड़ियों की गाड़ी पर तलवार और धारदार हथियार से कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया कांवड़ियों का आरोप है कि जिस गाड़ी में वह गंगाजल लेकर हरिद्वार से पंचकूला वापस जा रहे थे उसे गाड़ी पर कुछ लोगों ने शराब की बोतल रख दी मना करने के बाद एक कर में कुछ बदमाश आए और आते ही उन्होंने गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया हालांकि जान बचाकर कावड़िया खेतों में भाग उठे इसके बाद मौके पर कावड़ियों का रात को ही जमावड़ा लगना शुरू हो गया हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया

आम आदमी पार्टी , जिला यम्मुनानगर में कार्यकर्ताओं ने Nayab Saini और BJP Haryana सरकार के विरोध मे सड़को और जिला की बदहाल...
09/07/2025

आम आदमी पार्टी , जिला यम्मुनानगर में कार्यकर्ताओं ने Nayab Saini और BJP Haryana सरकार के विरोध मे सड़को और जिला की बदहाल व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया ! Aam Aadmi Party जमीनी सत्तर पर आम जन के लिए हमेशा लड़ती रहेगी!
Arvind Kejriwal
Sushil Kumar Gupta
Anurag Dhanda

09/07/2025

राजस्थान के चूरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश ।
2 लोगों की हुई मौत ।

09/07/2025

गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज मंगलवार सुबह टूट गया। हादसे के समय ब्रिज से गाड़ियां गुजर रही थीं। पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गए। एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 को स्थानीय लोगों ने बचाया। फायर ब्रिगेड की तीन टीमें रेस्क्यू के लिए भेजी गई हैं। 45 साल पुराना यह ब्रिज मध्य गुजरात को सौराष्ट्र को जोड़ता था। पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा। अब इसके लिए अहमदाबाद होते हुए लंबा रास्ता लेना पड़ेगा। हादसे के बाद तुरंत ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू किया। एक स्थानीय युवक ने बताया, "हम सुबह से ही बचाव अभियान चला रहे हैं। अब तक 9 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक बच्चा है और एक बच्चा लापता है। इस दौरान हमें प्रशासन और अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली है।"

पश्चिमी यमुना नहर में लगाई लड़की ने छलांग बचाने के लिए नहर में कूदे दो युवक तेज बहाव में बह गए लड़का और लड़की...
08/07/2025

पश्चिमी यमुना नहर में लगाई लड़की ने छलांग बचाने के लिए नहर में कूदे दो युवक तेज बहाव में बह गए लड़का और लड़की...

08/07/2025

गोदाम से अवै**ध यूरिया खाद,,,लेकर प्लाई बोर्ड फैक्ट्री पहुंचा कॉपर में यूरिया खाद डालते समय केमिकल गिरने से मोहम्मद फारुख की हुई मौ**तl

04/07/2025

यमुनानगर में पानी की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा।

03/07/2025

9 जुलाई को Haryana रोडवेज का चक्का जाम, राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे कर्मचारी

Address

Faridabad

Telephone

+917206333303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nation9news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share