11/07/2025
नक्शा पास कराए बिना बनाई फैक्ट्री, तीन गोदाम व दुकान निगम ने की सील
दुर्गा गार्डन कॉलोनी में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
तीन-तीन नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब न देने पर निगम ने की कार्रवाई
यमुनानगर। नगर निगम ने शुक्रवार को रिहायशी क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाई फैक्ट्री, उसके तीन गोदाम व एक दुकान को सील कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक व दुकान मालिक को निगम द्वारा तीन-तीन नोटिस दिए थे। नोटिस का कोई जवाब न देने पर नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विकास अधिकारी डा. आशीष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। निगम द्वारा सील की गई संपत्तियों पर नोटिस चस्पाया गया कि सील से छेड़छाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि साल 2024 में दुर्गा गार्डन के कुछ लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि दुर्गा गार्डन के रिहायशी क्षेत्र में फैक्ट्री व गोदाम बनाए गए है। यह फैक्ट्री व गोदाम नगर निगम से अनुमति लिए बिना बनाए गए है। शिकायत के बाद उनकी टीम ने मौके पर जाकर जांच की। फैक्ट्री मालिक से फैक्ट्री व गोदाम निर्माण की मलकीयत, नक्शा व नगर निगम का अनुमति पत्र मांगा। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई भी दस्तावेज निगम को नहीं दिया गया। जांच करने पर पता चला कि यह फैक्ट्री व गोदाम नक्शा पास कराए बिना बनाई गई है। तब फैक्ट्री मालिक को नगर निगम में मलकीयत न नक्शा पास कराने संबंधित दस्तावेज निगम कार्यालय में जमा कराने का नोटिस दिया गया। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया। जिसके बाद नगर निगम द्वारा फैक्ट्री मालिक को दो नोटिस ओर दिए गए। जिनमें अंतिम नोटिस भी शामिल था। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा फिर भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर जेपी मेटल फैक्ट्री व उसके तीनों गोदाम को सील करने के लिए टीम बनाई गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विकास अधिकारी डा. आशीष कुमार के नेतृत्व में बनी टीम में सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक नरेश दहिया, अर्जुन व अन्य को शामिल किया गया। शुक्रवार को निगम की यह टीम सेक्टर 17 थाना प्रभारी, अर्जुन नगर चौकी इंचार्ज समेत पुलिस बल के साथ दुर्गा गार्डन पहुंची। निगम द्वारा फैक्ट्री व उसके तीनों गोदाम को सील कर दिया गया। सीलिंग कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही। निगम द्वारा फैक्ट्री व उसके गोदामों को सील करने के बाद नोटिस चस्पाया कि यदि कोई सील को तोड़ने या इससे छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
------------
रिहायशी की रजिस्ट्री में बनाई हुई थी दुकान, न पास कराया था नक्शा, निगम ने की सील -
सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि फैक्ट्री व गोदाम सील करने के लिए उनकी टीम ने दुर्गा गार्डन में ही एक दुकान को भी सील किया। यह संपत्ति व्यावसायिक थी। दुकान का अवैध निर्माण कराने और दुकान का छज्जा गली में बहुत अधिक मात्रा में निकालने की कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। निगम द्वारा जांच की गई तो पता चला कि दुकान मालिक ने नगर निगम की अनुमति लिए बिना और नक्शा पास कराए बिना इसका निर्माण कराया है। न ही मालिक द्वारा निगम में डेवलपमेंट चार्ज जमा कराया है। इसके अलावा दुकान मालिक ने रिहायशी की रजिस्ट्री कराकर दुकान का निर्माण कराया हुआ है। दुकान मालिक द्वारा दुकान का छज्जा गली में बहुत अधिक मात्रा में निकाला हुआ है। जिससे गली से वाहन भी नहीं निकल पा रहे। फैक्ट्री व उसके गोदाम सील करने के साथ ही नगर निगम द्वारा दुकान को भी सील कर दिया गया। नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने आमजन से अपील की कि वह नगर निगम क्षेत्र में कोई भी व्यावसायिक या घरेलू कार्य के लिए भवन निर्माण करते समय उसका नक्शा पास कराए। नगर निगम की अनुमति व नक्शा पास कराए बिना बनाए भवनों को सील किया जाएगा।
फोटो -
दुर्गा गार्डन कॉलोनी में फैक्ट्री सील करती निगम की टीम।