Nation9news

Nation9news Nation9news
(1)

सुरक्षित सोशल मीडिया गोपनीयता – ओवरशेयरिंग से बचेंअभियान के तहत थाना साइबर क्राइम की टीम ने मीना मार्केट यमुनानगर, आईटीआ...
25/10/2025

सुरक्षित सोशल मीडिया गोपनीयता – ओवरशेयरिंग से बचें
अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम की टीम ने मीना मार्केट यमुनानगर, आईटीआई, व बस स्टैंड यमुनानगर में आमजन को साइबर ठगी से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे, में विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी।
1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा साइबर जागरूकता माह।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस ने आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष पहल शुरू की है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करने के लिए अक्टूबर माह को साईबर जागरुकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में अलग-अलग तरीकों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रबंधक साइबर क्राइम सतीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना साइबर अपराध की टीम ने मीना मार्केट यमुनानगर, आईटीआई, व बस स्टैंड यमुनानगर में आमजन को साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।थाना साइबर अपराध के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर), और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर लोग अपनी दिनचर्या, फोटो, वीडियो और भावनाएँ साझा करते हैं। लेकिन यह सुविधा कभी-कभी खतरे में भी बदल सकती है, जब हम अपनी निजता की सीमाएँ भूल जाते हैं। विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि “ओवरशेयरिंग” यानी अधिक जानकारी साझा करना हमारी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। बहुत से मामलों में देखा गया है कि लोग अपनी लोकेशन, परिवार की जानकारी, या बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। साइबर अपराधी इसी जानकारी का इस्तेमाल पहचान की चोरी, स्टॉकिंग, या ठगी जैसी गतिविधियों में करते हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि हम यह सोच-समझकर तय करें कि कौन-सी जानकारी साझा करनी है और कौन-सी निजी रखनी है।
*साइबरबुलिंग, सेक्सटॉर्शन और रिवेंज पोर्न से रहें सतर्क:-सोशल मीडिया पर बढ़ते दुरुपयोग के कारण साइबरबुलिंग और सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों में भी तेजी आई है। किशोर और युवा इनका सबसे बड़ा शिकार बन रहे हैं। कई बार दोस्ती के नाम पर भरोसा जीतकर किसी की निजी तस्वीरें या वीडियो हासिल किए जाते हैं और फिर ब्लैकमेल किया जाता है। अगर कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़े, तो घबराने के बजाय तुरंत रिपोर्ट करें।
भारत में साइबर अपराधों की शिकायत cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर भी सहायता ली जा सकती है।
*डीपफेक और फेस मॉर्फिंग ऐप्स से बढ़ता खतरा*
तकनीक के इस युग में डीपफेक वीडियो और फेस मॉर्फिंग ऐप्स ने निजता को और अधिक चुनौती दी है। इन तकनीकों के ज़रिए किसी व्यक्ति के चेहरे या आवाज़ को बदलकर नकली वीडियो तैयार किए जा सकते हैं। ऐसे वीडियो अक्सर बदनाम करने, ब्लैकमेल करने या फर्जी प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसलिए, किसी भी संदिग्ध वीडियो या फोटो पर भरोसा न करें और उसकी सत्यता जांचे बिना शेयर न करें।
*फर्जी कस्टमर केयर लिंक से बचें:-हाल के वर्षों में फेक कस्टमर केयर के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़े हैं। ठग सोशल मीडिया या सर्च इंजनों पर नकली हेल्पलाइन नंबर डालकर लोगों को जाल में फँसाते हैं। जब कोई व्यक्ति सहायता के लिए संपर्क करता है, तो वे बैंक डिटेल्स या ओटीपी मांगकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। इसलिए, किसी भी लिंक या नंबर पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करना बेहद जरूरी है।
*कैसे रहें सुरक्षित*
1..सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स अपडेट रखें।
2.अनजान लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
3.अपने पासवर्ड मजबूत रखें और समय-समय पर बदलते रहें।
4.बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जागरूक करें।
5.किसी भी अश्लील या ब्लैकमेलिंग कंटेंट की तुरंत रिपोर्ट करें।
थाना प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि डिजिटल दुनिया में सुरक्षा हमारी अपनी जिम्मेदारी है। थोड़ी सावधानी, जागरूकता और सतर्कता अपनाकर हम न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार को भी साइबर अपराधों से बचा सकते हैं। याद रखें — “सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले एक बार सोचें, क्योंकि एक क्लिक आपकी गोपनीयता खतरे में डाल सकता है।”

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने लिए गजब के फैसले: हरियाणा DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें: कहा- चेयर पर तौलिया...
23/10/2025

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने लिए गजब के फैसले:

हरियाणा DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें: कहा- चेयर पर तौलिया न हो।

जो पब्लिक डीलिंग नहीं जानते, उन्हें थाने-चौकी से हटाएं:

सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बना है। यह उनकी सहायता और उनके समस्या के समाधान के लिए है, सत्ता प्रदर्शन के लिए नहीं।

पब्लिक-डीलिंग एक फाइन आर्ट है। इसका संबंध आपके ऑफिस डिज़ाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है।

सबसे पहले अपने ऑफिस के टेबल का साइज छोटा करें। अपनी और विजिटर्स की कुर्सी एक जैसी करें। अपनी कुर्सी पर तौलिए के इस्तेमाल कतई न करें। इसका कोई तुक नहीं है।

अगर आपके ऑफिस में कोई कॉन्फ्रेंस हॉल है तो विजिटर्स को वहाँ बैठाएँ। अगर नहीं है तो अपने ऑफिस के एक बड़े साइज के कमरे को विजिटर्स रूम बनायें। वहाँ प्रेमचंद, दिनकर, रेणु जैसे साहित्यकारों की किताबें रखें। एक व्यवहार-कुशल पुलिसकर्मी को नियुक्त करें जो उनसे उनके आने के उद्देश्य और समस्या के बारे में बात कर सके।

जब कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उनके मोबाइल को खुद से दूर रखें, उनकी बात ध्यान-पूर्वक सुनें। एक सप्ताह में तीन में से कोई एक कार्रवाई अवश्य करें: (१) यदि मामला आपराधिक हो तो मुकदमा दर्ज करें; (२) यदि सिविल नेचर का हो, तो सीएम विंडो में भेजें; (३) यदि शिकायत झूठी हो, तो रोजनामचे में दर्ज कर उनकी प्रति शिकायतकर्ता को दें।

जो पुलिसकर्मी जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सुधारें या फिर ऐसी जिम्मेदारी से हटा दें। बढ़ई को हलवाई का काम देने में कोई बुद्धिमानी नहीं है। याद रखें, पुलिस एक बल है और सेवा भी। आप एक तार हैं जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा है। लोगों को आपसे कनेक्शन चाहिए, रोशनी चाहिए — झटका बेशक दें, लेकिन यह उन्हें दें जो लोग का खून चूसते हैं...

20/10/2025
19/10/2025

आप सभी प्रदेश व जिला वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप सभी प्रदेश व जिला वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, की हार्दिक शुभकामनाएं।
19/10/2025

आप सभी प्रदेश व जिला वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, की हार्दिक शुभकामनाएं।

19/10/2025

दीपावली की शुभकामनाएं। विशाल गर्ग, मार्केट कमेटी सेक्रेटरी जगाधरी।

19/10/2025

दीपावली की शुभकामनाएं,,, महेंद्र मितल,, हरियाणा व्यापार मंडल अध्यक्ष।

छछरौली मार्केट कमेटी सचिव ऋषिराज जी पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल जी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए।
19/10/2025

छछरौली मार्केट कमेटी सचिव ऋषिराज जी पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल जी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए।

18/10/2025

साडोरा विधायक रेणु बाला,, ने जिला वासियों को व देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की दी विधायकशुभकामनाएं।

26 पुलिसकर्मी पदोन्नत — पुलिस महानिरीक्षक अंबाला रेंज ने दी शुभकामनाएं एवं त्योहारों के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के निर्दे...
14/10/2025

26 पुलिसकर्मी पदोन्नत — पुलिस महानिरीक्षक अंबाला रेंज ने दी शुभकामनाएं एवं त्योहारों के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश।

13/10/2025

रादौर अनाज मंडी में फसल लेकर आ रहे किसानों को नहीं कोई परेशानी, मिल रही है सभी मूलभूत सुविधाएं: - बलिंदर सिंह धौलरा रादौर,,अनाज मंडी प्रधान

Address

Sector 18A
135001

Telephone

+917206333303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nation9news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share