Total Prime TV

  • Home
  • Total Prime TV

Total Prime TV Total Prime TV is a Punjab,Haryana & Himachal exclusive News Channel on Youtube. It keeps you update

दिल्ली के CM के घर का 60 लाख रुपये में होगा रिनोवेशन◆ लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर न...
02/07/2025

दिल्ली के CM के घर का 60 लाख रुपये में होगा रिनोवेशन

◆ लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेनोवेशन के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला है

◆ जिसमें AC, TV और CCTV कैमरे लगाने समेत कई चीजें शामिल हैं

| | | | Rekha Gupta

Delhi : आयुर्वेदिक डाइजेस्टिव की आड़ में छुपाई गई अफीम — भंडाफोड़!👑 सिंडिकेट का सरगना और साथी राज्यों में भागने के बाद भ...
02/07/2025

Delhi : आयुर्वेदिक डाइजेस्टिव की आड़ में छुपाई गई अफीम — भंडाफोड़!
👑 सिंडिकेट का सरगना और साथी राज्यों में भागने के बाद भी गिरफ्तार!
📦 472 ग्राम बेहतरीन क्वालिटी अफीम अनारदाना टैबलेट्स के रूप में बरामद!
📮 कोरियर के जरिए अंतरराष्ट्रीय तस्करी का रैकेट चकनाचूर!

🔥 निरीक्षक अरविंद कुमार व टीम का मास्टरस्ट्रोक, ACP भगवती प्रसाद के निर्देशन और DCP श्री हर्ष इंदौरा के समग्र पर्यवेक्षण में बड़ी कामयाबी!
✅ नशे का धंधा तहस-नहस — दिल्ली अपराध शाखा से कोई अंतरराष्ट्रीय तस्कर नहीं बच सकता!

02/07/2025

बिक्रम मजीठिया का रिमांड 4 दिन और बड़ा | विरोध करने गए सुखबीर सिंह बादल हिरासत में l Mohali News

30/06/2025

एस.ए.एस. नगर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो पर डीएसपी करण संधू खरड़ सिटी 1 का स्पष्टीकरण जारी

एस.ए.एस. नगर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

यह वीडियो हाल ही में हिमाचल प्रदेश के एक टोल प्लाजा पर हुए झगड़े से संबंधित है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को खरड़ इलाके से गिरफ्तार करने के दौरान वह हाथापाई पर उतर आया, जिस कारण कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए।

इसके बावजूद, पुलिस टीम ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी भ्रामक जानकारी साझा न करें।

SAS Nagar Police Punjab Police India Bhagwant Mann

मशहूर कवि, व्यंग्यकार डॉ. सुरेन्द्र दुबे का निधन
27/06/2025

मशहूर कवि, व्यंग्यकार डॉ. सुरेन्द्र दुबे का निधन

ढकोली में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित, संजीव खन्ना रहे मुख्य अतिथि जीरकपुर, 21 जून 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर...
21/06/2025

ढकोली में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित, संजीव खन्ना रहे मुख्य अतिथि
जीरकपुर, 21 जून
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुषमा स्क्वायर ढकोली में विभिन्न स्थानों पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में डेराबस्सी भाजपा नेता एवं प्रदेश सचिव संजीव खन्ना, मंडल प्रधान राशि अय्यर, राम सेवा संघ के अध्यक्ष सुधीर कांटीवाल, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गोल्डन सैंड शशि भूषण शर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ ही आरडब्ल्यूए की पूरी टीम के सदस्य जगदीप गर्ग, श्री अटवाल व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योग कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सुषमा स्क्वायर ढकोली आरडब्ल्यूए द्वारा विभिन्न सामुदायिक संगठनों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों को बढ़ावा देना तथा लोगों को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों को अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्देशित किया गया तथा उन्होंने विभिन्न योग आसन व तकनीक सीखी। संजीव खन्ना ने कहा कि आधुनिक युग में योग की प्राचीन भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। ऐसे समय में जब बाहरी लोग योग आसनों का पेटेंट कराने लगे थे और भारत अपनी विरासत खो रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में पहल करके योग को वैश्विक मान्यता दिलाई। पीएम मोदी के प्रयासों से 21 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई। आज भारत ही नहीं, दुनिया के 190 देश योग दिवस से जुड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भारत की ऋषि परंपरा को श्रद्धांजलि देने और आने वाली पीढ़ी को विरासत से जोड़ने का एक प्रयास है। यह आयोजन स्वस्थ और खुशहाल जीवनशैली के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता का सच्चा प्रतिबिंब था। आयोजकों को उम्मीद है कि वे भविष्य में भी योग और इसके लाभों का संदेश बड़े दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन जारी रखेंगे।

पंजाब CM भगवंत मान व AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया Fast Track Punjab Portal
10/06/2025

पंजाब CM भगवंत मान व AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया Fast Track Punjab Portal

भाजपा नेता संजीव खन्ना की पत्नी रेणु खन्ना ने दिया हल्का डेराबस्सी की सेवा का संदेशसमाजसेवा के साथ राजनीति में सक्रिय भा...
10/06/2025

भाजपा नेता संजीव खन्ना की पत्नी रेणु खन्ना ने दिया हल्का डेराबस्सी की सेवा का संदेश

समाजसेवा के साथ राजनीति में सक्रिय भागीदारी का ऐलान, महिलाओं में बढ़ा उत्साह

ज़ीरकपुर

भाजपा नेता संजीव खन्ना की पत्नी रेणु खन्ना ने आज ऐलान किया कि वह हल्का डेराबस्सी में समाजसेवा और विकास कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रेणु खन्ना का यह ऐलान न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे हल्के की जनता के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर आया है।
रेणु खन्ना ने कहा कि वह अपने पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर अब तक पार्टी के कार्यक्रमों और जनकल्याण योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुँचाने में मदद करती रही हैं। लेकिन अब वह खुद आगे आकर महिलाओं और युवाओं की आवाज़ बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि हल्का डेराबस्सी में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है – जैसे महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर। रेणु खन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि वह राजनीति को सिर्फ़ सत्ता का साधन नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम मानती हैं। उनका कहना है कि राजनीति में सक्रिय भागीदारी का असली मकसद जनता की समस्याओं का समाधान और उन्हें एक बेहतर जीवन देना है। रेणु खन्ना के इस ऐलान से हल्का डेराबस्सी की महिलाओं में नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। कई स्थानीय महिलाओं का कहना है कि रेणु खन्ना जैसी ज़मीनी महिला नेता का आगे आना उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा। रेणु खन्ना ने कहा कि वह महिलाओं के लिए स्वरोज़गार योजनाओं और स्वरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने की योजना बना रही हैं।
रेणु खन्ना लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने ज़ीरकपुर और आसपास के इलाकों में महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री वितरण और स्वच्छता अभियान जैसे कई काम किए हैं। वह अक्सर अपने पति संजीव खन्ना के साथ ज़मीनी स्तर पर लोगों की समस्याएँ सुनती रही हैं। अपने विज़न के बारे में बात करते हुए रेणु खन्ना ने कहा कि हल्का डेराबस्सी का हर नागरिक सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बने, यह उनका सपना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण नीतियों से प्रेरित होकर वह डेराबस्सी में महिला मंडलों को और मज़बूत करेंगी।
रेणु खन्ना के ऐलान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है। कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेणु खन्ना का राजनीति में सक्रिय होना पार्टी की मज़बूती को और बढ़ाएगा। हल्का डेराबस्सी के कई वार्डों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेणु खन्ना जैसी महिला नेता का साथ मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। रेणु खन्ना ने कहा कि वह शीघ्र ही हल्का डेराबस्सी में जनसम्पर्क अभियान शुरू करेंगी। वह हर गाँव और वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी और उन्हें हल करवाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को हर घर तक पहुँचाना भी उनकी ज़िम्मेदारी होगी।
रेणु खन्ना ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी ज़रूरी है ताकि समाज का हर वर्ग प्रगति कर सके। उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ़ महिलाओं, बल्कि पूरे हल्के की सेवा के लिए तैयार हैं और इस सफ़र में सबका सहयोग मांगती हैं। रेणु खन्ना का यह ऐलान हल्का डेराबस्सी के विकास और राजनीति में नई स्फूर्ति का संकेत है। जनता और पार्टी कार्यकर्ता दोनों ही इस नई शुरुआत का स्वागत कर रहे हैं।

पंजाब में SSP विजिलेंस सस्पेंड; कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को समन जारी करने के बाद एक्शन
06/06/2025

पंजाब में SSP विजिलेंस सस्पेंड; कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को समन जारी करने के बाद एक्शन

हरियाणा पंचकूला जिला पिंजौर में फिल्म देखकर लौट रहे कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या
06/06/2025

हरियाणा पंचकूला जिला पिंजौर में फिल्म देखकर लौट रहे कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

आरसीबी बनी चैंपियन, फाइनल में पंजाब को छह रन से हराया
03/06/2025

आरसीबी बनी चैंपियन, फाइनल में पंजाब को छह रन से हराया

Address


Telephone

+919991416483

Website

http://www.totalprimenews.com/, http://www.totalprimenews.com/, http://www.totalprimenew

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Total Prime TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Total Prime TV:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share