20/10/2025
तुम्हारे नज़र में आजादी क्या है और देशद्रोह का क्या मतलब है ? देश गर्त में जा रहा है देशद्रोही,गद्दार लोग देश प्रेमियों को देशद्रोही करार दे रहे हैं -
"लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर माद्री काकोटी (मेड्युसा) पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज
वज़ह : उक्त प्रोफेसर ने अपने X अकाउंट पर बस यही तो लिखा था -
" अगर धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है,तो फिर धर्म पूछकर मॉबलिंचिंग करना,धर्म पूछकर नौकरी से निकाल देना,धर्म पूछकर मकान किराए पर न देना, धर्म पर घर न देना,धर्म पूछकर घर पर बुल्डोज़र चलाना, धर्म पूछकर डिलिवरी बॉय से पार्सल न लेना,धर्म पूछकर इलाज करने से मना कर देना आदि भी आतंकवाद है , असली आतंकियों को पहचानो।
फिर क्या था,हो गई असली की पहचान और शिनाख्त के बाद गाज गिर गई प्रोफेसर माद्री काकोटी पर !"
वह एक प्रोफेसर है उनके प्रश्न यदि चुभ रहे है तो उनका चुभना भी स्वाभाविक है। मगर आजादी कहाँ घर स्कूल विश्वविद्यालय ? अब एक शिक्षक से बेहतर किसे समझ ? धर्म / जाति के शोषण में कितना अंतर ?