अपने अपने सुझाव दो
20/10/2025

अपने अपने सुझाव दो

20/10/2025

ये क्या हो रहा है

तुम्हारे नज़र में आजादी क्या है और देशद्रोह का क्या मतलब है ? देश गर्त में जा रहा है देशद्रोही,गद्दार लोग देश प्रेमियों ...
20/10/2025

तुम्हारे नज़र में आजादी क्या है और देशद्रोह का क्या मतलब है ? देश गर्त में जा रहा है देशद्रोही,गद्दार लोग देश प्रेमियों को देशद्रोही करार दे रहे हैं -

"लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर माद्री काकोटी (मेड्युसा) पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज

वज़ह : उक्त प्रोफेसर ने अपने X अकाउंट पर बस यही तो लिखा था -

" अगर धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है,तो फिर धर्म पूछकर मॉबलिंचिंग करना,धर्म पूछकर नौकरी से निकाल देना,धर्म पूछकर मकान किराए पर न देना, धर्म पर घर न देना,धर्म पूछकर घर पर बुल्डोज़र चलाना, धर्म पूछकर डिलिवरी बॉय से पार्सल न लेना,धर्म पूछकर इलाज करने से मना कर देना आदि भी आतंकवाद है , असली आतंकियों को पहचानो।

फिर क्या था,हो गई असली की पहचान और शिनाख्त के बाद गाज गिर गई प्रोफेसर माद्री काकोटी पर !"

वह एक प्रोफेसर है उनके प्रश्न यदि चुभ रहे है तो उनका चुभना भी स्वाभाविक है। मगर आजादी कहाँ घर स्कूल विश्वविद्यालय ? अब एक शिक्षक से बेहतर किसे समझ ? धर्म / जाति के शोषण में कितना अंतर ?

हेयर फॉल ,नाइट फॉल और डाउन फॉल कोई नहीं रोक सकता।
20/10/2025

हेयर फॉल ,नाइट फॉल और डाउन फॉल कोई नहीं रोक सकता।

इतना पाखंड करने की क्या जरूरत थी बिहार तो हारने ही वाले है
18/10/2025

इतना पाखंड करने की क्या जरूरत थी
बिहार तो हारने ही वाले है

18/10/2025

देख लो भाजपा का हाल अब तो गोदी मीडिया का भी नंबर आने लग गया 😜

आज ध्रुव राठी ने एक वीडियो के माध्यम से भारत के एक बड़े बिलेनियर सुपरस्टार को तगड़ा आईना दिखाया है।यहाँ हम बात कर रहे है...
17/10/2025

आज ध्रुव राठी ने एक वीडियो के माध्यम से भारत के एक बड़े बिलेनियर सुपरस्टार को तगड़ा आईना दिखाया है।

यहाँ हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की जो कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलेनियर की सूची में शामिल हुए हैं।

कुल संपत्ति: 1.4 बिलियन डॉलर (12,400 करोड़)

बैंक का ब्याज: 7% (870cr सालाना)

टैक्स: 870 - 40% = 500cr सालाना

अब अगर इन पैसों के ब्याज को ही वो खर्च करें तब भी उतना नहीं खर्च पाएंगे।

सवाल ये है कि इतना पैसा होने के बावजूद शाहरुख खान को पान मसाला जैसी हानिकारक चीजों को प्रमोट करने की क्या जरूरत थी?

10/10/2025

नाम छोटा है पर बला बड़े शॉट मारा है

09/10/2025

प्रेमानंद महाराज जी से जब एल्विश यादव मिलने आया तो उन्होंने जो जो कहा वो एक एक बात आपके अनुसरण योग्य है।

2 मिनट का समय निकालकर यह वीडियो ज़रूर देखें।

क्या ये बात सच है
07/10/2025

क्या ये बात सच है

06/10/2025

झुमका भी इतना ना गिरा बरेली की बाजार में जितना मीडिया गिर गया BJP की सरकार में..!! 😂

उसे अपनी डिग्री दिखाने से डर नही लगता सर.  राहुल की बाते साइंटिफिक होती है। फिलॉसफिकल, इकॉनमिक इनसाइट, हिस्टोरिकल पर्सपे...
05/10/2025

उसे अपनी डिग्री दिखाने से डर नही लगता सर.

राहुल की बाते साइंटिफिक होती है। फिलॉसफिकल, इकॉनमिक इनसाइट, हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव के तारतम्य में होती है। जातिगत, धार्मिक, रेसियल नफरत की बात नही करता।
●●
और अंग्रेजी में वो सहज है। अंग्रेजी स्कूलों में पढ़े होने के कारण, दिमाग अग्रेजी में सोचता है। हिंदी भाषी प्रदेशो में यह एक नुकसान की बात है, लेकिन शेष भारत, या विश्व मे लाभ की।

विश्व मे फासिज्म फिर से उभार में है। और राहुल उस फासिज्म के विरुद्ध ग्राउंड जीरो पर लड़ता हुआ एक नामचीन शख्स है। सबसे बड़े लोकतंत्र(?) में नेता विपक्ष है।

यह उसकी स्टैंडिंग है।
●●
राहुल बिना टेलीप्रॉम्प्टर के घण्टे भर किसी भी विषय पर बोल सकता है। बीच मे अचानक, लोग खड़े होकर कुछ भी पूछ लें, जवाब देता है।

और ये कोई अजब बात नही। यह किसी भी ठीक ठाक कॉमन स्पीकर के गुण है। इसलिए इसलिए बुला लिया जाता है। इन सबके साथ एक और गुण है।

उसे अपनी डिग्री दिखाने से डर नही लगता सर.
❤️🙏

Address

Chandigarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abc posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abc:

Share