HbcNews18

HbcNews18 News , latest news , breaking news , politics news

16/09/2025

मोदी जो के 75वे जन्मदिन पर पंचकूला में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अजय मित्तल और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा

14/09/2025

हिंदी दिवस के दिन sbi का पंचकूला में कार्यक्रम पर सब कुछ अंग्रेजी में ,ऐसे तो मन गया हिंदी दिवस

10/09/2025

भाजपा नेता ने समझा पंचकुला को अपनी जागीर, लगा दिए 100 से ज़्यादा अवैध बोर्ड , निगम अधिकारी घबरा रहे नोटिस देने से भी

07/09/2025

नवरत्न नगर निगम के एक और टेंडर में भ्रष्टाचार की अभी से आने लगी है खुशबू , सुने पूरी खबर

संपादकीय :शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने का ले संकल्प“अध्यापक एक ऐसा प्रज्वलित दीपक है जो स्वयं जलकर समूचे स...
05/09/2025

संपादकीय :

शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने का ले संकल्प

“अध्यापक एक ऐसा प्रज्वलित दीपक है जो स्वयं जलकर समूचे संसार को रोशनी देता है।” बचपन में पढ़ी यह पंक्तियाँ आज शिक्षक दिवस के अवसर पर अनायास ही स्मरण हो आईं। सचमुच, शिक्षक अपने जीवन की आहुति देकर शिष्य के भविष्य को प्रकाशित करता है।

परंतु बीते कुछ वर्षों में गुरु और शिष्य के संबंधों में बदलाव देखने को मिला है। कहीं छात्रों द्वारा शिक्षकों का अपमान, तो कहीं शिक्षकों द्वारा अपने उत्तरदायित्व से विमुख होने की घटनाएँ सामने आई हैं। इन घटनाओं ने उस पवित्र गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं, जिस पर भारतीय संस्कृति सदियों से गर्व करती आई है।

हमारे इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहाँ शिष्य ने अपने गुरु के प्रति अपार श्रद्धा और समर्पण दिखाया। एकलव्य इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है, जिसने गुरु की प्रतिमा को सामने रखकर शिक्षा ग्रहण की और गुरु दक्षिणा में अपना अंगूठा तक समर्पित कर दिया। यह घटना गुरु के प्रति आदर्श भक्ति और अनुशासन की मिसाल है।

आज का जमाना छद्म दुनिया यानी सोशल मीडिया का है । जहां पर गुरु और शिष्य दोनों एक साथ मौजूद होते हैं तो जाहिर सी बात है संबंध भी सोशल मीडिया वाले ही बनेंगे ।

आज आवश्यकता है कि शिक्षक और शिष्य दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें। शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि मूल्य, संस्कार और चरित्र निर्माण करने वाला भी बने । वहीं, छात्र को भी गुरु के प्रति सम्मान और विश्वास बनाए रखना चाहिए। और इन सब की शुरुआत हमेशा अपने घर से ही होती है । परिजनों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को गुरु के प्रति आदर की शिक्षा दें ।

इस शिक्षक दिवस पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को बनाए रखेंगे और दूसरों को भी इसके निर्वाह के लिए प्रेरित करेंगे। यही सच्ची गुरु-दक्षिणा होगी और यही हमारे समाज को उज्ज्वल दिशा देने का मार्ग बनेगा।

03/09/2025

पंचकूला सेक्टर 5 में प्रशासन को नाव चलाने की जरूरत वीडियो देखकर तो ऐसा ही लगता है ।

03/09/2025

मोरनी लैंडस्लाइड

वीडियो बता रहा है , पहाड़ों पर जाना इस समय ठीक नहीं

03/09/2025

माता मनसा देवी अंडर ब्रिज ,

पानी हीं पानी

03/09/2025

पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे खड़े हुए स्कूली बच्चे और घग्गर नदी में भीषण तूफान सड़कों की हालत दो-दो फीट तक सड़कों पर भर गया पानी

03/09/2025

पंचकूला में भारी बारिश से घग्गर नदी उफान पर

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HbcNews18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HbcNews18:

Share