Chandigarh Media

Chandigarh Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chandigarh Media, Media/News Company, Chandigarh.

27/05/2022

Breaking News...
आय से अधिक संपत्ति की मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना
हेली रोड,पंचकूला, गुरुग्राम और असोला की प्रॉपर्टी अटेच की जाएंगी

10/05/2022

BIG BREAKING NEWS
पंजाब के मोहाली में एक और धमाका
मोहाली में 24 घंटे में दूसरा धमाका
इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाका

28/04/2022

Breaking News...

हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष 4 मई को चंडीगढ़ में संभालेंगे पदभार*

11/04/2022

चंडीगढ़: पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने हरियाणा विधानसभा सचिवालय से 7 अप्रैल 2022 को आरटीआई में मिली सूचना से खुलासा किया कि हरियाणा के कुल 275 पूर्व विधायकों की पेंशन व 128 पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन पर पेंशन पर कुल 29.51 करोड़ रूपये सालाना खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से कुल 26.40 करोड़ रुपये पूर्व विधायकों की पेंशन पर व कुल 3.11 करोड़ रुपए फैमिली पेंशन पर खर्च हो रहे हैं ।सर्वाधिक मासिक पेंशन पूर्व विधायक कैप्टेन अजय सिंह यादव 2,38,100/- व सर्वाधिक फैमिली पेंशन पूर्व सीएम भजन लाल की विधवा जसमा देवी को 99,619/- रुपये प्रति माह दी जा रही है । हरियाणा सरकार वर्तमान व पूर्व विधायकों को 60 लाख रुपये तक हाऊसिंग लोन व 20 लाख रुपये तक मोटर कार का लोन भी दे रही है । वर्ष 2010 से 2021 तक कुल 68 वर्तमान व पूर्व विधायकों को कुल 32.215 करोड़ रुपये का हाऊसिंग लोन दिया गया जिसमें से 20.83 करोड़ रुपये अभी लौटने बाकि हैं । वर्ष 2004 से 2021के बीच मोटर कार खरीदने के लिए वर्तमान व पूर्व विधयकों को दी गई 27.48 करोड़ की लोन राशि में से 9.96 करोड़ रुपए अभी लौटने शेष हैं ।

यह खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पूर्व विधायकों की इस मोटी पेंशन, सस्ती दरों पर हाउसिंग लोन व मोटर कार लोन देने को जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका बताते हुए तत्काल बंद करने की मांग की है । जब पंजाब में पूर्व विधायकों की पेंशन राशि कम कर दी गई है तो हरियाणा में ये लूट क्यों ? ये लूट कब बंद होगी ?

*पेंशनधारी प्रमुख पूर्व विधायकों की सूची :-*
सर्वाधिक मासिक पेंशन रेवाड़ी के पूर्व विधायक कैप्टन अजय सिंह 2,38,100/-; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 2,22 ,500/-;डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता एवं पूर्व विधायक अजय चौटाला 61,800/- ;पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को खुद पूर्व विधायक होने के नाते 61,800 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 99,619 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पैंशन ले रही हैं । विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल व जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 9400 रुपये यात्रा भत्ता सहित एक लाख रूपये पैंशन ले रही हैं ।
पेंशन धारकों में पूर्व विधायक चन्द्रावती 2,22,525/-, प्रो सम्पत सिंह 2,14, 800/-, कृष्ण लाल पंवार 1,99,200/-; राम विलास शर्मा 1,91,500/-;कर्ण सिंह दलाल 1,91,500/-;
महेंद्र प्रताप सिंह 1,91,500/-; विधायक भागीराम 1,91,500/-, बीरेंद्र सिंह डूमर खां 1,76,000/-;फूल चंद मुलाना 1.68 लाख, अशोक अरोड़ा 1,60,400/-, हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा 1,60,400/-, चन्द्रमोहन बिश्नोई 1,52,700/-, धर्मवीर गाबा 1,52, 663/-, फूलचंद मुलाना 1,68,188/-, शकुंतला भगवाडिय़ा 1,68,200/-, बलबीरपाल शाह 2,07,000/-,उदय भान 1,68,200/-;आंनद सिंह डांगी 1,68,200/-;रणदीप सुरजेवाला 1,68,200/-; शारदा रानी 1,37,138/-, निर्मल सिंह अंबाला 1,52,663/-, करतार भड़ाना 1,00000/-; ओम प्रकाश धनखड़ 61,800/-; राव नरबीर सिंह 1,21,600/-; रेणुका बिश्नोई व कुलदीप शर्मा एक एक लाख रुपये प्रति माह शामिल हैं। कुल 171 पूर्व विधायकों को 10हज़ार यात्रा भत्ता व 51,800/-रुपये प्रति माह की दर से कुल 61,800/- रुपये की न्यूनतम पेंशन राशि दी जा रही है ।

*फैमिली पेंशन:-*
फैमिली पेंशन योजना के तहत कुल दिवंगत 128 पूर्व विधायकों की पत्नियों पर कुल 3.11 करोड़ रूपए वार्षिक खर्च किया जा रहा है। न्यूनतम फैमिली पेंशन 15000/- रुपये प्रति माह है । सर्वाधिक फैमिली पेंशन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी 99,619/-, सुमित्रा गुलिया विधवा धीरपाल सिंह 91,856 रु ; विद्या देवी विधवा
श्री कृष्ण हुड्डा 88213 रुपये,विद्या सुरजेवाला विधवा शमशेर सिंह सुरजेवाला 87,975 रुपये ; सावित्री देवी विधवा मांगे राम गुप्ता 84,094 रुपये प्रति माह दी जा रही है ।

*आवासीय ऋण के मुख्य देनदार:-*
गृह मंत्री अनिल विज ने मई 2013 में 36.50लाख रुपये आवासीय ऋण लिया था जिसमे से9,64,300/- रुपये की ब्याज राशि अभी तक देय है ।प्रो.सम्पत सिंह ने वर्ष 2013 में 40 लाख आवासीय ऋण लिया था लेकिन 2 लाख रुपये का मूलधन आज तक बकाया खड़ा है ।सुभाष बराला द्वारा वर्ष 2015 में लिए 40 लाख रुपये के अवासीय ऋण में से 15.60 रुपये का मूलधन अभी देना बाकी है ।
*मोटर कार ऋण के मुख्य देनदार:-*
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा 2016 में लिए 20 लाख रुपए लोन में से 7.60 लाख रुपये बकाया खड़े हैं । वर्ष 2017 में कृष्ण कुमार बेदी द्वारा लिए 20 लाख में से 10.20लाख देने शेष हैं ।वर्ष 2020 में बलराज कुंडू द्वारा लिए 20 लाख में से 16.60 लाख रुपए व प्रमोद विज द्वारा लिए गए 20 लाख में से 16.60 लाख शेष खड़े हैं ।वर्ष 2015 में रेणुका विश्नोई द्वारा लिए 10 लाख में से 2.70 लाख रुपए बकाया देने हैं ।वर्ष 2004 में दीना राम ने 6 लाख का लोन लिया लेकिन 18 वर्ष बीत गए पर आज तक बकाया 3,64,797/-रुपये नहीं लौटाए ।सुभाष बराला ने भी वर्ष 2015 में लिए 10 लाख रुपए के ऋण में से 4.30 बकाया देने हैं ।

11/04/2022

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दिया इस्तीफा

11/04/2022
सांस्कृतिक दृष्टि से हरियाणा समृद्ध प्रदेश रहा है। इस प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर ...
10/04/2022

सांस्कृतिक दृष्टि से हरियाणा समृद्ध प्रदेश रहा है। इस प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर हरियाणा संग्रहालय के साथ-साथ प्रदेश के अनेक संग्रहालयो में सरक्षित किया गया है। इस कड़ी में हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में Dr Mangal Sein Agricultural Sciences Museum भी शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय को बहुत-बहुत बधाई। इस संग्रहालय की विषय वस्तु को संकलित करने में sachdav मान सहित जिन महान विभूतियों का योगदान रहा है, उनको सादर नमन। लगता है कि आने वाले दिनों में हरियाणा में इस तरह के कई संग्रहालय स्थापित होंगे।

10/04/2022

मुख्यमंत्री मनोहरलाल के लिए जनता का जोश और जुनून पंचकूला रैली में

डंपिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू से शीघ्र शहरवासियों को राहत मिलेगीचंडीगढ़: डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड के 30 फुट ऊंचे पहा...
09/04/2022

डंपिंग ग्राउंड से उठने वाली बदबू से शीघ्र शहरवासियों को राहत मिलेगी
चंडीगढ़: डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड के 30 फुट ऊंचे पहाड़ की चोटी की नगर निगम खुदाई करवाएगा और यह एरिया 3 साल में पूरी तरह खाली हो जाएगा, इससे डंपिंग ग्राउंड की 80 करोड़ रुपए की ज़मीन ख़ाली हो जाएगी । वहीं कचरे का पहाड़ हटाए जाने से डड्डूमाजरा कॉलोनी निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा । कुछ दिन पहले इस कचरे में आग लगने से कॉलोनी निवासियों का ज़हरीले धुएं से सांस लेना दूभर हो गया था ।
इस डंप कचरे की बायोमाइनिंग करने के लिए नगर निगम ने 69 करोड़ 90 लाख 30 हजार रुपए का टेंडर लगाया है, जिसकी बिड 21 अप्रैल की सायं 6 बजे तक रिसीव होगी । इसकी टेक्निकल बिड 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे खोली जाएगी । इसमें आने वाली कंपनियों के कागज़ों की वेरिफिकेशन की जाएगी । बिड में लोएस्ट वन रहने वाली कंपनी को टेंडर अलाट किया जाएगा । इस काम को नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत करवाएगा । शहरवासियों को यहां से उठने वाली बदबू से राहत मिलेगी । इस डंपिंग ग्राउंड में फिर से आग ना सुलग सके, इसके लिए अब वहां पर पक्के तौर पर एक फायर टेंडर लगा दिया गया है ।

ऑटो-कैब चालकों की 12 अप्रैल से हड़तालचंडीगढ़ : ट्राइसिटी में 12 अप्रैल से लोगों को कार्यालय आने जाने सहित अन्य कार्यों क...
09/04/2022

ऑटो-कैब चालकों की 12 अप्रैल से हड़ताल
चंडीगढ़ : ट्राइसिटी में 12 अप्रैल से लोगों को कार्यालय आने जाने सहित अन्य कार्यों के लिए निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । ऑटो-कैब संयुक्त मोर्चा ने ट्राइसिटी में चक्का जाम करने का ऐलान किया है । मोर्चे का कहना है कि पेट्रोल, डीज़ल व सीएनजी के बढ़ते दामों के कारण उनकी रोजी-रोटी बन्द होने की कगार पर है । प्रशासन उनके अॉटो-कैब के सिर्फ़ दाम बढ़ाने का नोटिफिकेशन तो निकाल देता है, मगर उन दामों को लागू नहीं करवाता । ऐसे में ऑटो-कैब ड्राइवर्स के लिए अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है । मज़बूरन वह 12 अप्रैल को ट्राइसिटी में चक्का जाम करेंगे । यदि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लेंगे ।

पंजाब, हरियाणा में भीषण गर्मी का रिकॉर्ड, लोगों के पसीने छूटे, पारा 43 पारचंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में गर्मी लोगों को स...
09/04/2022

पंजाब, हरियाणा में भीषण गर्मी का रिकॉर्ड, लोगों के पसीने छूटे, पारा 43 पार

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में गर्मी लोगों को सताने लग गई है । पंजाब में तो लू ने अपनी दस्तक दे दी है । ऐसा इसलिए हुआ है कि इस बार भीषण गर्मी काफ़ी दिनों पहले आ गई है । आज वीकेंड पर गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए । चंडीगढ़ में गर्म हवाएं परेशान कर रही हैं । लोग आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकल रहे हैं । सड़कें भी सुनसान दिखाई दे रही हैं । चंडीगढ़ के आसपास शिवालिक की पहाड़ियां होने के कारण फ़िलहाल यहां पर लू नहीं चल रही, मगर गर्म हवाएं चलना शुरू हो चुकी है । यहां रात में गर्मी नहीं है । अगले कुछ दिन पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम शुष्क बना रहेगा । आगामी 12 अप्रैल को हिमाचल में बारिश एवं हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है ।

आम आदमी पार्टी करेगी कल हरियाणा में एक और बड़ा धमाका उत्तर हरियाणा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री निर्मल सिंह बेटी चित्र स...
06/04/2022

आम आदमी पार्टी करेगी कल हरियाणा में एक और बड़ा धमाका
उत्तर हरियाणा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री निर्मल सिंह बेटी चित्र सरवारा के साथ कल आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल

Address

Chandigarh

Telephone

+918901802001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandigarh Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandigarh Media:

Share