Haryana Kesari News Network

Haryana Kesari News Network The Haryana Kesari News is a Online News & Media Website that act as portals,to the internet, such as

भिवानी मंडल में डाक सेवाओं का हुआ डिजिटलीकरण : एपीटी 2.0 का हुआ शुभारंभएपीटी 2.0 से डाकघरों में अब डाक सेवाएं हुई पूरी त...
05/08/2025

भिवानी मंडल में डाक सेवाओं का हुआ डिजिटलीकरण : एपीटी 2.0 का हुआ शुभारंभ
एपीटी 2.0 से डाकघरों में अब डाक सेवाएं हुई पूरी तरह से डिजिटल और आधुनिक : संजय कुमार
डाक विभाग की सेवाओं को एक नई पहचान देगा एपीटी 2.0 : डाकघर अधीक्षक संजय कुमार
दक्षता, पारदर्शिता और उपभोक्ता संतुष्टि को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी एपीटी 2.0 परियोजना : डाकघ अधीक्षक संजय कुमार
भिवानी, 05 अगस्त : भारतीय डाक विभाग ने अपनी महत्वाकांक्षी आईटी आधुनिकीकरण परियोजना 2.0, जिसे एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी 2.0) भी कहते हैं, का सोमवार को स्थानीय घंटाघर स्थित डाकघर में शुभारंभ कर दिया है। इस नई प्रणाली के लागू होने से भिवानी मंडल के सभी डाकघरों में अब डाक सेवाएं पूरी तरह से डिजिटल और आधुनिक हो गई हैं। यह नई तकनीक कई क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है, जिनसे ग्राहकों को सीधा लाभ होगा। इस परियोजना का शुभारंभ सोमवा को रिबन काटकर भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मैसूर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी (सीईपीटी) द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक प्रणाली डाक बुकिंग से लेकर वितरण, लेखा और शिकायत निवारण तक सभी प्रमुख कार्यों को एक ही एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित करेगी। इसका उद्देश्य सेवाओं को और भी अधिक कुशल, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी 2.0) का शुभारंभ होने से अब डाकघरों में डाक सेवाओं के लिए नकद की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। वही डाक की डिलीवरी अब और भी सुरक्षित होगी। डिलीवरी की पुष्टि ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) के माध्यम से की जाएगी, जिससे सही व्यक्ति तक ही डाक पहुंचेगी। उन्होंने जीपीएस-सक्षम मोबाइल ऐप (एमएमए) का उपयोग करके डाक का वितरण किया जाएगा, जिससे वितरण प्रक्रिया में अधिक सटीकता और जवाबदेही आएगी। उन्होंने बताया कि ग्राहक अपनी डाक को रीयल टाइम में ट्रैक कर पाएंगे और डिजिटल पता (डिजी पिन) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि यह परियोजना सेवा दक्षता, पारदर्शिता और उपभोक्ता संतुष्टि को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा एपीटी 2.0 का शुभारंभ डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और उपभोक्ता संतुष्टि को बढ़ाने की दिशा में

भिवानी मंडल में डाक सेवाओं का हुआ डिजिटलीकरण : एपीटी 2.0 का हुआ शुभारंभएपीटी 2.0 से डाकघरों में अब डाक सेवाएं हुई पूरी त...
05/08/2025

भिवानी मंडल में डाक सेवाओं का हुआ डिजिटलीकरण : एपीटी 2.0 का हुआ शुभारंभ
एपीटी 2.0 से डाकघरों में अब डाक सेवाएं हुई पूरी तरह से डिजिटल और आधुनिक : संजय कुमार
डाक विभाग की सेवाओं को एक नई पहचान देगा एपीटी 2.0 : डाकघर अधीक्षक संजय कुमार
दक्षता, पारदर्शिता और उपभोक्ता संतुष्टि को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी एपीटी 2.0 परियोजना : डाकघ अधीक्षक संजय कुमार
भिवानी, 05 अगस्त : भारतीय डाक विभाग ने अपनी महत्वाकांक्षी आईटी आधुनिकीकरण परियोजना 2.0, जिसे एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी 2.0) भी कहते हैं, का सोमवार को स्थानीय घंटाघर स्थित डाकघर में शुभारंभ कर दिया है। इस नई प्रणाली के लागू होने से भिवानी मंडल के सभी डाकघरों में अब डाक सेवाएं पूरी तरह से डिजिटल और आधुनिक हो गई हैं। यह नई तकनीक कई क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है, जिनसे ग्राहकों को सीधा लाभ होगा। इस परियोजना का शुभारंभ सोमवा को रिबन काटकर भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मैसूर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी (सीईपीटी) द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक प्रणाली डाक बुकिंग से लेकर वितरण, लेखा और शिकायत निवारण तक सभी प्रमुख कार्यों को एक ही एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित करेगी। इसका उद्देश्य सेवाओं को और भी अधिक कुशल, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी 2.0) का शुभारंभ होने से अब डाकघरों में डाक सेवाओं के लिए नकद की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। वही डाक की डिलीवरी अब और भी सुरक्षित होगी। डिलीवरी की पुष्टि ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) के माध्यम से की जाएगी, जिससे सही व्यक्ति तक ही डाक पहुंचेगी। उन्होंने जीपीएस-सक्षम मोबाइल ऐप (एमएमए) का उपयोग करके डाक का वितरण किया जाएगा, जिससे वितरण प्रक्रिया में अधिक सटीकता और जवाबदेही आएगी। उन्होंने बताया कि ग्राहक अपनी डाक को रीयल टाइम में ट्रैक कर पाएंगे और डिजिटल पता (डिजी पिन) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि यह परियोजना सेवा दक्षता, पारदर्शिता और उपभोक्ता संतुष्टि को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा एपीटी 2.0 का शुभारंभ डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने और उपभोक्ता संतुष्टि को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डाक विभाग की सेवाओं को एक नई पहचान देगा।
इस अवसर पर डाकघर एएसपी कुलदीप गर्ग, निरीक्षक संदीप, निरीक्षक पंकज सैनी, पोस्टमास्टर सतबीर सिंह, सहायक पोस्टमास्टर विजय, सहायक पोस्ट मास्टर रविंद्र, सिस्टम मम्रेजर सुनील, सिस्टम मैनेजर आशीष प्रजापति सहि अन्य लोग मौजूद रहे।

05/08/2025

भिवानी:-फोन पर कहासुनी ने 26 वर्षीय युवक की ली जान

फोन पर कहासुनी के बाद काम से लौटे दो युवकों पर किया हमला, एक की मौत,दूसरा घायल

भिवानी के पुराना बस स्टैंड स्थित क्राऊन प्लाजा के पीछे वाल्मीकि बस्ती की है घटना

फोन पर कहासुनी के बाद काम से लौटते वक्त हुआ हमला, मोटरसाईकिल में टक्कर मार रूकवाई मोटरसाईकिल, बरछी व चाकू से हुआ हमला

पुलिस ने हत्या के मामले में 12 लोगों को किया नामजद, जल्द होगी गिरफ्तारी : एएसआई देवेंद्र

हमला करने वाले मृतक व घायल के परिवार के ही सदस्य बताए जा रहे : पुलिस

04/08/2025

भिवानी:सुनार समाज की एक अहम बैठक का आयोजन, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग, महाराज अजमीढ़ जी की जयंती को लेकर हुई चर्चा !

31/07/2025

भिवानी: प्रशासन की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक जवान युवक की मौत, जिम्मेदार कौन??? #भिवानी #बावड़ी_गेट

CET परीक्षा के सफल आयोजन पर बधाई, लेकिन प्रश्न स्तर में भिन्नता पर चिंता: राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टीकठिन पेपर वाले छात्...
29/07/2025

CET परीक्षा के सफल आयोजन पर बधाई, लेकिन प्रश्न स्तर में भिन्नता पर चिंता: राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी

कठिन पेपर वाले छात्रों को नॉर्मलाइजेशन के तहत मिलने चाहिए 20-25 ग्रेस मार्क्स या दोबारा परीक्षा करवाई जाए: संतोष देवी

भिवानी,29 जुलाई: राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्रीमती संतोष देवी ने 26 एवं 27 जुलाई को आयोजित CET परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) एवं राज्य सरकार को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं की भागीदारी के साथ यह परीक्षा प्रशासनिक स्तर पर सुचारु रूप से संपन्न करवाई गई, जो प्रशंसनीय है।
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्रीमती संतोष देवी ने 26 और 27 जुलाई को आयोजित HSSC CET परीक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा जानकारी दी गई है कि 26 जुलाई की सुबह और 27 जुलाई की शाम की शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न अत्यधिक कठिन स्तर के थे, जिससे उन्हें अन्य प्रश्नों को हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया।

इसके विपरीत, 26 जुलाई की शाम और 27 जुलाई की सुबह की शिफ्ट में प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे, जिससे दोनों शिफ्टों के छात्रों के बीच 20 से 25 अंकों का अंतर देखा जा रहा है। यह स्थिति परीक्षा की निष्पक्षता और समान अवसर के सिद्धांत के विरुद्ध है।

राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी ने हरियाणा सरकार और HSSC से मांग की है कि या तो 26 जुलाई (सुबह) और 27 जुलाई (शाम) की परीक्षा दोबारा करवाई जाए, या Normalisation के माध्यम से इन शिफ्टों के छात्रों को अतिरिक्त 20-25 अंक प्रदान किए जाएं। यदि यह भी संभव न हो तो कम से कम CET पास सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में शामिल होने का समान अवसर दिया जाए, जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय न हो।
पार्टी ने राज्य सरकार से इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेने और छात्रों के हित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। Haryana Kesari News Network

27/07/2025

भिवानी: वार्ड नंबर 25 से पार्षद विनोद बेडवाल जी ने सभी देशवासियों को दी तीज त्यौहार की शुभकामनाएं!

17/07/2025

भिवानी में रचा गया इतिहास | प्रधान सुरेश प्रजापति ने जताया आभार | श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह ! Ranbir Singh Gangwa Nayab Saini BJP Haryana Suresh Prajapati

15/07/2025

शिक्षा और संस्कार का संगम: दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में चल रहा निशुल्क शिक्षण केंद्र
दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर परिसर में निशुल्क शिक्षण केंद्र समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा और संस्कार का बन रहा है मजबूत स्तंभ
भिवानी, 15 जुलाई 2025। कोंट रोड मिनी बायपास नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा संचालित दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर परिसर में निशुल्क शिक्षण केंद्र समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा और संस्कार का मजबूत स्तंभ बन रहा है। इस केंद्र में प्रतिदिन दर्जनों बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और व्यवहारिक जीवन की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।
मंदिर प्रबंधक उर्मिला सैनी ने बताया कि शिक्षा ही जीवन का सच्चा आधार है। अगर बच्चों को सही दिशा, सही संस्कार और सही वातावरण मिल जाए, तो वे एक उज्ज्वल और जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण केंद्र में केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कार, योग, स्वच्छता, पर्यावरण प्रेम, और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसी मूल बातें भी सिखाई जाती हैं। हर दिन की शुरूआत प्रार्थना, संस्कार गीतों और छोटे नैतिक प्रसंगों से होती है।

बाॅक्स: संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयास
नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा के विभिन्न आयामों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, वस्त्र एवं कंबल वितरण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, पौधारोपण, और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। संस्था के सदस्यों का मानना है कि जब बच्चों को केवल विषयगत ज्ञान ही नहीं बल्कि संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और सेवा भाव की शिक्षा दी जाती है, तब उनका सर्वांगीण विकास होता है। आज समाज में शिक्षा, संस्कार और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार का प्रभावशाली माध्यम बन चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए यह केंद्र शिक्षा की नई किरण लेकर आया है। इस केंद्र में बच्चों को न केवल कक्षा के विषयों की आधुनिक शिक्षा (गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान) दी जाती है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

बाॅक्स: बच्चे न केवल अच्छे विद्यार्थी बल्कि अच्छे इंसान भी बनें
मंदिर की प्रबंधक उर्मिला सैनी ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा की तैयारी कराना नहीं, बल्कि बच्चों को जीवन की तैयारी कराना है। इसलिए यहां उन्हें सनातन धर्म के सिद्धांत, जैसे सत्य, अहिंसा, सेवा, करुणा और गुरु-शिष्य परंपरा की भी सरल भाषा में शिक्षा दी जाती है। हर दिन की शुरुआत प्रार्थना, श्लोक, भक्ति गीतों और नैतिक कहानियों से होती है। बच्चे न केवल अच्छे विद्यार्थी बनें बल्कि अच्छे इंसान भी बनें- यही हमारा लक्ष्य है।

11/07/2025

भिवानी में हुआ ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह | दक्ष प्रजापति समाज की शानदार पहल । Full COVERAGE 🔴

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Kesari News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Kesari News Network:

Share