
03/09/2025
पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देश पर 7 सितम्बर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
चंडीगढ़। स्टेट समाचार। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। आदेश अनुसार सभी सरकारी, ईडी, मान्यता प्राप्त व निजी स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज़ और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को 7 सितम्बर 2025 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।मुख्यमंत्री ने अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।