NBN News

NBN News NBN

05/01/2023

हिमांशु ठाकुर, एबीवीपी सीनियर छात्र नेता, कुरुक्षेत्र ने NBN NEWS की टीम को बधाई दी

05/01/2023

हरियाणा डायरी विभाग के चैयरमेन रणधीर सिंह ने NBN NEWS को बधाई दी

अस्थायी गौशाला में दबंगों का तांडव,मवेशियों को बेरहमी से पीटा, तोड़फोड़ कर लगाई आग लखनऊ (यूपी) - हरदोई जिले के शाहाबाद ब्ल...
20/12/2022

अस्थायी गौशाला में दबंगों का तांडव,मवेशियों को बेरहमी से पीटा, तोड़फोड़ कर लगाई आग

लखनऊ (यूपी) - हरदोई जिले के शाहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत नर्सियमऊ में दबंगों द्वारा अस्थायी गीशाला में जमकर तांडव ही नही किया बल्कि गौवंशों को बड़ी निर्ममता से पीट पीट कर बुरी तरह मारा पीटा और बाहर भगा दिया।इतने से भी जब दबंगों का मन नही भरा तो मवेशियों के चारे में भी आग लगा दी।वहां पर तैनात बृद्ध चौकीदार को भी मारापीटा।मंगलवार को ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासियों ने एसडीएम से मिलकर घटना की हकीकत बताई।जिसपर एसडीएम ने आरोपियों पर त्वरित रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव,सीओ हेमन्त उपाध्याय,कोतवाल एस के मिश्र,बीडीओ मनवीर सिंह,सीवीओ ने गौशाला पंहुचकर जायजा लिया।बतातें चलें कि डीएम के आदेश पर सोमवार को बीडीओ मनवीर सिंह,एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह ने ग्राम वासियो के सहयोग से 44 छुट्टा पशुओं को ग्राम पंचायत नरसियामऊ में नवनिर्मित अस्थायी गौशाला मे पशु चिकित्सा अधिकारी तथा ग्राम सचिव व ग्राम वासियों के सहयोग से पशुओं को केरल केचर तथा टैक्टर ट्राली के द्वारा नरसियामउ मे संरक्षित किया गया था।सोमवार को ही लगभग 4:30 बजे गांव के ही गंगासिंह पुत्र राम-चक्कूर,रामगोपाल पुत्र जगनाथ,सचिन पुत्र जगतदेव, वसुदेव पुत्र रामदास,भूरा पुत्र मुनेन्द्र सहित 25-30 लोगों ने गौशाला की तार के खम्भे तोड़कर तथा जबरन गेट का ताला तोड़का समस्त संरक्षित पशुओं को मारपीट करते हुए गोशाला से बाहर निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।सभी लाड़ी डंडे भाला कांता तवल कुल्हाड़ी आदि से लैस थे। उक्त लोगों ने गौशाला मे रखी पराली को जला दिया और शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की।

अब्दुल मन्नान की पहली जीत के समय बनी सड़क आज मरम्मत को तरसती।  ब्यूरो यूपी वाल्मीकि अजय वर्मालखनऊ (यूपी) - उत्तर प्रदेश ...
20/12/2022

अब्दुल मन्नान की पहली जीत के समय बनी सड़क आज मरम्मत को तरसती।

ब्यूरो यूपी वाल्मीकि अजय वर्मा
लखनऊ (यूपी) - उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेंहदर क्षेत्र के सर्वे गांव में अब्दुल मन्नान के पहली बार जीतने के बाद सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। सड़क निर्माण के आज 27 वर्ष बीत गए। लेकिन सड़क की मरम्मत आज तक ना हो पाई। गांव में एक हजार से भी अधिक अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। लेकिन फिर भी आज तक इस गांव को अंबेडकर योजना से नहीं जोड़ा गया।
बता दें कि हरदोई जिले के विकास खंड बेंहदर क्षेत्र के सर्वे गांव में ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक हजार से अधिक अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। लेकिन किसी भी सरकार के कार्यकाल में सर्वे गांव को अंबेडकर योजना से नहीं जोडा गया। जिससे गांव के लोग सरकार की कई योजनाओं से वंचित हैं। यहां तक गांव के लोगों को सड़क की समस्या से काफी समय से गुजरना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि शारदा नहर से सर्वे गांव तक लगभग दो किलोमीटर डामर सड़क उखड़ी पड़ी है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क का निर्माण अब्दुल मन्नान के कार्यकाल में 27 वर्ष पहले किया गया था। आज के समय में सड़क जर्जर अवस्था में गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। शिवपुरी गांव के श्यामू ने बताया कि जब अब्दुल मन्नान पहली बार चुनाव जीते थे। तब सड़क बनाई गई थी। आज लगभग 27 वर्ष सड़क का निर्माण हुए हो गया है। लेकिन आज तक सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है।

Address

Raipur Khurd
Chandigarh
160003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share