20/12/2022
अस्थायी गौशाला में दबंगों का तांडव,मवेशियों को बेरहमी से पीटा, तोड़फोड़ कर लगाई आग
लखनऊ (यूपी) - हरदोई जिले के शाहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत नर्सियमऊ में दबंगों द्वारा अस्थायी गीशाला में जमकर तांडव ही नही किया बल्कि गौवंशों को बड़ी निर्ममता से पीट पीट कर बुरी तरह मारा पीटा और बाहर भगा दिया।इतने से भी जब दबंगों का मन नही भरा तो मवेशियों के चारे में भी आग लगा दी।वहां पर तैनात बृद्ध चौकीदार को भी मारापीटा।मंगलवार को ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासियों ने एसडीएम से मिलकर घटना की हकीकत बताई।जिसपर एसडीएम ने आरोपियों पर त्वरित रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव,सीओ हेमन्त उपाध्याय,कोतवाल एस के मिश्र,बीडीओ मनवीर सिंह,सीवीओ ने गौशाला पंहुचकर जायजा लिया।बतातें चलें कि डीएम के आदेश पर सोमवार को बीडीओ मनवीर सिंह,एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह ने ग्राम वासियो के सहयोग से 44 छुट्टा पशुओं को ग्राम पंचायत नरसियामऊ में नवनिर्मित अस्थायी गौशाला मे पशु चिकित्सा अधिकारी तथा ग्राम सचिव व ग्राम वासियों के सहयोग से पशुओं को केरल केचर तथा टैक्टर ट्राली के द्वारा नरसियामउ मे संरक्षित किया गया था।सोमवार को ही लगभग 4:30 बजे गांव के ही गंगासिंह पुत्र राम-चक्कूर,रामगोपाल पुत्र जगनाथ,सचिन पुत्र जगतदेव, वसुदेव पुत्र रामदास,भूरा पुत्र मुनेन्द्र सहित 25-30 लोगों ने गौशाला की तार के खम्भे तोड़कर तथा जबरन गेट का ताला तोड़का समस्त संरक्षित पशुओं को मारपीट करते हुए गोशाला से बाहर निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।सभी लाड़ी डंडे भाला कांता तवल कुल्हाड़ी आदि से लैस थे। उक्त लोगों ने गौशाला मे रखी पराली को जला दिया और शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की।