Chandigarh Mandatory Confessions

Chandigarh Mandatory Confessions Mainly to help people through our page. You can send us your problem, we will post it on so that people will suggest or help you. :)

02/08/2024
01/05/2024

This bird has made its home on the rear tyre of my bicycle. Perhaps that is why it is said to save trees, and there will be more and more trees, otherwise, the day is not far when these poor creatures will become extinct. Well, I have given my bicycle to this little soul, and now she can stay here as long as she wants because she has made her home here only by believing in me, so it is my duty to let her stay here.

Source - Social Media

30/03/2024

यह है हमारे देश के कुछ महान लोग जो इस बेचारे बेघर कुत्ते को मारने के लिए ऐसे टूट रहे हैं जैसे मानो कोई आतंकवादी हो हर कोई इसको फुटबॉल की तरह लातों से मार रहा है जानते हो इसका कसूर क्या है यह सिर्फ रास्ता भटकता हुआ इस स्टेडियम के अंदर घुस गया था लेकिन उसे नहीं पता था कि स्टेडियम के अंदर कुछ बेदिल, बुझ दिल लोग होंगे जिनकी औकात इस वीडियो को देखकर पता लग रही है कि कैसे वह इंसानियत को भूलकर इसको पैरों से मार रहे हैं।
जब तक यह लोग जवान है जवानी का खून है तब तक ही है ऐसे को कम करते हैं जैसे-जैसे बुढ़ापा आने लगता है कम याद आते हैं और ऐसी भयभीत होने वाली मौत मरते हैं कि उनके लिए नर्क तक के दरवाजे बंद रहते हैं इसलिए अपने आसपास के बेजुबानों की रक्षा करें उनमें भी वैसे ही प्राण है जैसे आप में और हम में।

14/03/2024

🆘🆘🆘🆘🆘🆘🆘🆘🆘
I am from Sunny Enclave.. I'm writing this post because I am looking for a safe shelter for one paralysed stray dog I have seen that dog two days roaming in the road .. I can pay for his or her expenses .. but we need safe shelter... I already have two dogs including indie so do not have space for adopting more . Pls help me to find safe shelter

यह खबर मेरी उन सभी भाई बहनों के लिए है जो सड़क पर वाहन चलाते हैं।मेरी उनसे निजी तौर पर यह गुजारिश है कि वाहन को धीरे चला...
01/03/2024

यह खबर मेरी उन सभी भाई बहनों के लिए है जो सड़क पर वाहन चलाते हैं।
मेरी उनसे निजी तौर पर यह गुजारिश है कि वाहन को धीरे चलाएं क्योंकि आप अपने माता-पिता की उम्र भर की पूंजी हैं। वाहन चलाते समय अपने साथ-साथ दूसरे लोगों का भी ख्याल रखें यह मत सोचे कि मैं तो गाड़ी में हूं तो मुझे चोट नहीं लगेगी क्योंकि सामने वाला इंसान कई बार ही एक छोटी सी गलती से अपनी जान गवा बैठता है । इसके साथ ही मेरी आपसे यह भी गुजारिश है कि अगर कोई व्यक्ति आपको सड़क पर घायल अवस्था में मिलता है तो उसको अस्पताल पहुंच कर अपना कर्तव्य पूरा करें बिना यह सोचे समझे कि पुलिस हमें बाद में परेशान करेगी।
अगर आपको यह डर लगा रहता है कि पुलिस आपको परेशान करेगी तो एक छोटा सा फोटो या वीडियो बना ले ताकि आप भविष्य में उसको दिखा सके और आजकल टेक्नोलॉजी इतनी हाईटेक है कि आपको कोई बिना मतलब के नहीं फंसा सकता है क्योंकि अंतिम समय में आपकी मोबाइल लोकेशन ही आपके काम आएगी कि मैं तो वहां से गुजर रहा था और मैंने इसकी मदद की है।
इसके साथ ही जो लोग बहुत तेज गति से गाड़ी चलाते हैं उनसे भी मेरी यही गुजारिश है कि आप एक या दो मिनट बचाने के चक्कर में किसी की जान को जोखिम में ना डालें क्योंकि जैसे आपका घर परिवार है वैसे ही सामने वाले का भी क्या पता सामने वाला आर्थिक रूप से इतना सक्षम ना हो कि वह अपना इलाज भी करवा पाए।

22/01/2024

राम जी आ गए।

29/09/2023

T09 #3*R2@62@N
यह ब्लैक कलर की थार गाड़ी आज शाम को 6:00 बजे सेक्टर 30 पार्किंग में खड़ी थी लेकिन इन लोगों को इतनी शर्म नहीं है कि जो चीज प्राइवेट स्पेस में करने वाली है यह लोग गाड़ी में ही लगे हुए थे मेरी इन सज्जनों से अपील है कि भाई अगर इतनी आग लगी होती है तो 5-700 में कमरा किराए पर ले लिया करो क्यों सबको अपनी इज्जत की फिल्म दिखा रहे होते हो शाम को।

17/08/2023

कृपया इस दानव को पहचानने में हमारी मदद करें
यह दोनों प्रवृत्ति का इंसान पंजाब के फतेहगढ़ जिले के अमलोहा डिस्टिक से बताया जा रहा है अगर किसी व्यक्ति के पास इसकी जानकारी है तो कृपया बताने का कष्ट करें इस व्यक्ति ने बिना किसी बात के एक कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
अगर किसी के पास भी इस राक्षस से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो कृपया बताने का कष्ट करें जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

This female labra dog found in sunny enclave .She must have lost her way ... We r searching for her family pls.help us
22/07/2023

This female labra dog found in sunny enclave .She must have lost her way ... We r searching for her family pls.help us

चंडीगढ़ जैसे शहर में ऐसी घटना का होना अत्यंत दुखदाई है और वह भी तब जब यह काम कोई सरकारी अधिकारी कर दे जिसके ऊपर सारा जिम...
10/06/2023

चंडीगढ़ जैसे शहर में ऐसी घटना का होना अत्यंत दुखदाई है और वह भी तब जब यह काम कोई सरकारी अधिकारी कर दे जिसके ऊपर सारा जिम्मा कानून व्यवस्था को संभालने का हो शर्म करने वाली घटना है ये।

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandigarh Mandatory Confessions posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share