KRT News Himachal

KRT News Himachal हिमाचल का अपना चैनल KRT News Himachal

26/10/2025

जिला नूरपुर मे पुलिस द्वारा इन्दौरा विधानसभा के भदरोया में बड़ी कार्रवाई, न/शा त/स्करों के 2 मकान ध्व/स्त, 2 पर प्रशासन ने किया कब्जा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (25 अक्तूबर 2025) को एक बार दावा किया कि भारत ने रूस से तेल आयात में पूरी तरह...
26/10/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (25 अक्तूबर 2025) को एक बार दावा किया कि भारत ने रूस से तेल आयात में पूरी तरह कटौती कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत का ये कदम अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी की दिशा में बड़ा कदम है. हालांकि भारत ने पहले भी इस तरह के सभी दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि तेल खरीद का फैसला उसके राष्ट्रीय हितों पर आधारित है न कि बाहरी दबावों पर.

26/10/2025

कर्नाटक के शिवमोग्गा ज़िले के शिकारीपुरा तालुक के बल्लिगवी में होरी उत्सव के दौरान बड़ा हा/दसा हुआ, जब सजे-धजे सां/ड ने अचानक पूर्व विधायक महालिंगप्पा पर हम/ला कर दिया। घटना उस समय हुई जब वे अपने घर के दरवाज़े से कार्यक्रम देख रहे थे। सां/ड के हम/ले में घा/यल महालिंगप्पा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हा/लत अब ख/तरे से बाहर बताई जा रही है। पूरा हा/दसा कैमरे में कैद हुआ.

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हु...
26/10/2025

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को कहा कि बिहार को सस्ता डेटा (मोबाइल इंटरनेट) नहीं, रोजगार के लिए बाहर गया अपना बेटा वापस चाहिए. उन्होंने आ/रोप लगाया कि केंद्र और बिहार में सत्ता पर काबिज दल युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रहे हैं.पूर्वी चंपारण के ढाका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने आ/रोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) की सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है, जबकि राज्य के युवाओं को बेहतर अवसरों की तलाश में बाहर पलायन करना पड़ रहा है.

खाटू श्याम के दिव्य दर्शन के साथ कीजिए दिन की शुरुआत
26/10/2025

खाटू श्याम के दिव्य दर्शन के साथ कीजिए दिन की शुरुआत

25/10/2025

CM Sukhvinder Singh Sukhu ने की Cabinet Meeting!

25/10/2025

कोट कहलूर में जमीन वि/वाद को लेकर हम/ला, जा/तिसू/चक शब्दों के प्रयोग का आ/रोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

25/10/2025

नूरपुर की खैरियां पंचायत के उपेश राणा ने कबड्डी में किया नाम रोशन, राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित

25/10/2025

अमेरिका में वेनेजुएला के बॉर्डर पर किया जा रहा है यु\द्ध अभ्यास

25/10/2025

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर छठ पूजा 2025 के पहले दिन श्रद्धालु नहाय खाय रस्म अदा करने के लिए पहुंचे.

महाराष्ट्र के सांगली जिले के इस्लामपुर शहर का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘ईश्वरपुर’ किया जाएगा. भारतीय सर्वेक्षण विभाग...
25/10/2025

महाराष्ट्र के सांगली जिले के इस्लामपुर शहर का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘ईश्वरपुर’ किया जाएगा. भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. यह निर्णय भारत सरकार के गृह मंत्रालय के 13 अगस्त 2025 के पत्र के आधार पर लिया गया है.भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने नाम परिवर्तन के प्रस्ताव की जांच और स्थल सत्यापन के बाद इसे स्वीकृति दी. इस्लामपुर नगर परिषद ने 4 जून 2025 को संकल्प संख्या 825 के तहत शहर का नाम ‘ईश्वरपुर’ करने का प्रस्ताव पारित किया था. इस प्रस्ताव को सांगली के वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक और मध्य रेलवे, मिराज के सहायक मंडल अभियंता ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर समर्थन दिया था.

25/10/2025

छठ महापर्व से पहले हरकी पैड़ी पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचीं, जहां उन्होंने मां गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना की, इस दौरान उन्होंने गरीबों को भोजन भी बांटा, देखिए वीडियो

Address

Sector 17
Chandigarh
133301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KRT News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KRT News Himachal:

Share