15/10/2025
आईजी वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम शुरू, उससे पहले उनकी पत्नी ने दी सहमति ! ये रहा प्रेस नोट ..!!!
प्रेस नोट
संघ शासित क्षेत्र पुलिस द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्कलंक जांच किए जाने के आश्वासन तथा हरियाणा सरकार द्वारा कानून के अनुसार दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र, मैंने स्वर्गीय श्री वाई. पूरन कुमार, आईपीएस के पोस्टमॉर्टम की अनुमति प्रदान की है।
न्याय के हित में और साक्ष्यों की दृष्टि से समय पर पोस्टमॉर्टम किए जाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, मैंने सहमति दी है कि यह प्रक्रिया विधि अनुसार गठित चिकित्सक मंडल द्वारा, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति में, मजिस्ट्रेट की देखरेख में तथा संपूर्ण वीडियोग्राफी के साथ की जाए, जिससे पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
मुझे न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है तथा मेरी हार्दिक अपेक्षा है कि जांच पूरी व्यावसायिकता, निष्पक्षता और समयबद्ध ढंग से की जाएगी ताकि सत्य कानून के अनुसार उजागर हो सके।
न्याय की प्रक्रिया को शीघ्र एवं उचित दिशा में आगे बढ़ाने हेतु, मैं जांच दल को पूर्ण सहयोग प्रदान करती रहूंगी।
चूंकि जांच प्रक्रिया जारी है, अतः इस समय कोई अतिरिक्त सार्वजनिक वक्तव्य जारी नहीं किया जाएगा। मैं मीडिया से विनम्र अनुरोध करती हूं कि इस मामले की संवेदनशीलता का सम्मान करें।
– श्रीमती अमनीत पी. कुमार, आईएएस
(स्वर्गीय श्री वाई. पूरन कुमार, आईपीएस की पत्नी)
दिनांक: 13/10/2025
स्थान: चंडीगढ़