The Masla

The Masla जिम्मेदार और निष्पक्ष मीडिया ! आम लोगों की आवाज़ उठाने वाला चैनल .. By - Sarv Mitter Kamboj Founder - Sarv Mitter Kamboj
(5)

15/10/2025

आईजी वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम शुरू, उससे पहले उनकी पत्नी ने दी सहमति ! ये रहा प्रेस नोट ..!!!

प्रेस नोट
संघ शासित क्षेत्र पुलिस द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्कलंक जांच किए जाने के आश्वासन तथा हरियाणा सरकार द्वारा कानून के अनुसार दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र, मैंने स्वर्गीय श्री वाई. पूरन कुमार, आईपीएस के पोस्टमॉर्टम की अनुमति प्रदान की है।
न्याय के हित में और साक्ष्यों की दृष्टि से समय पर पोस्टमॉर्टम किए जाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, मैंने सहमति दी है कि यह प्रक्रिया विधि अनुसार गठित चिकित्सक मंडल द्वारा, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति में, मजिस्ट्रेट की देखरेख में तथा संपूर्ण वीडियोग्राफी के साथ की जाए, जिससे पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
मुझे न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है तथा मेरी हार्दिक अपेक्षा है कि जांच पूरी व्यावसायिकता, निष्पक्षता और समयबद्ध ढंग से की जाएगी ताकि सत्य कानून के अनुसार उजागर हो सके।
न्याय की प्रक्रिया को शीघ्र एवं उचित दिशा में आगे बढ़ाने हेतु, मैं जांच दल को पूर्ण सहयोग प्रदान करती रहूंगी।
चूंकि जांच प्रक्रिया जारी है, अतः इस समय कोई अतिरिक्त सार्वजनिक वक्तव्य जारी नहीं किया जाएगा। मैं मीडिया से विनम्र अनुरोध करती हूं कि इस मामले की संवेदनशीलता का सम्मान करें।
– श्रीमती अमनीत पी. कुमार, आईएएस
(स्वर्गीय श्री वाई. पूरन कुमार, आईपीएस की पत्नी)
दिनांक: 13/10/2025
स्थान: चंडीगढ़

15/10/2025

IG वाई पूरन कुमार मामले में बनी कमेटी ने कहा कि वो सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं ! अब ख़बर है कि जल्द हो सकता है पोस्टमार्टम !

14/10/2025

DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया ! कपूर के छुट्टी पर रहने तक ओपी सिंह संभालेंगे DGP का अतिरिक्त कार्यभार !

11/10/2025

बड़ी ख़बर
रोहतक के SP नरेंद्र बिरजानिया
का हुआ तबादला ! IG Y पूरन कुमार के आखिरी नोट में था नरेंद्र बिरजानिया का नाम !

10/10/2025

IG पूरन कुमार के मामले में रात चंडीगढ़ में FIR दर्ज हो गई है, जिसमें कई बड़े अधिकारियों के नाम हैं !

09/10/2025

IG वाई पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में कई IPS और IAS अफसरों पर आरोप लगाए हैं ! क्या कहेंगे आप ?

02/10/2025

आप और आपके पूरे परिवार को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ..🙏

29/09/2025

बड़ी ख़बर
हरियाणा में कांग्रेस के अध्यक्ष बने राव नरेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर बनाया विपक्ष का नेता !

29/09/2025

पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का फाइनल मैच जीतने पर देशवासियों को बहुत बहुत बधाई !

28/09/2025

आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच ! क्या लगता है आपको ?

25/09/2025

कल लेह लद्दाख में जिस तरह से युवाओं का गुस्सा देखने को मिला ! उसपर क्या कहेंगे आप ?

23/09/2025

आज कोलकाता में भारी बारिश ! शहर के कई इलाके जलमग्न !

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Masla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Masla:

Share