
15/06/2025
*30 जून के बाद 679 TGT शिक्षक, 1500 शारीरिक शिक्षा सहायक और 500 कला शिक्षक फिर होंगे बेरोज़गार* ।
हरियाणा सरकार ने 679 टीजीटी, 1500 शारीरिक शिक्षा सहायक और 500 कला शिक्षकों के अनुबंध को 30 जून के बाद समाप्त करने का फैसला लेकर हजारों शिक्षकों को फिर से बेरोज़गारी की कगार पर खड़ा कर दिया है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बढ़ाए गए अनुबंध को पलटकर वर्तमान शासन ने न केवल अनुभवी शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ किया है, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को भी संकट में डाल दिया है। यह निर्णय दिखाता है कि सरकार कौशल और सेवा के सम्मान की बजाय बेरुखी और अस्थिरता को बढ़ावा दे रही है।