Bharat 9 Live

Bharat 9 Live Bharat 9 Live is Now Sister Concern Bharat 9. Local city wise coverage and more on www.bharat9.com
(1)

Find the latest News in Hindi including Breaking News, Top Headlines, Latest Videos on Haryana, Punjab, Himachal, UP & Madhya Pradesh.

21/09/2025

GST बचत उत्सव: प्रधानमंत्री मोदी का जनता के लिए बड़ा संदेश


09/09/2025

बाढ़ से जूझ रहे हिमाचल और पंजाब को केंद्र सरकार की बड़ी राहत, दोनों राज्यों को अलग-अलग मदद पैकेज का ऐलान !

06/09/2025

चंडीगढ़ से सीएम नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉंफ्रेंस - LIVE

02/09/2025

पंजाब से AAP विधायक पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार | करनाल में फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल !

31/08/2025

मस्ती में विज !
Anil Vij Home Minister Haryana, India

वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड, कई लोगों के मर*ने की खबर, मृ*तकों में ज्यादातर श्रद्धालु, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मरने वालों क...
27/08/2025

वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड, कई लोगों के मर*ने की खबर, मृ*तकों में ज्यादातर श्रद्धालु, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है..

26/08/2025

चंडीगढ़ : नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता में हरियाणा ने दिया संदेश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण साइकिल से पहुंचे विधानसभा

कई कैबिनेट मंत्री और विधायक साथ में साइकिल से पहुंचे विधानसभा

नशे के खिलाफ लड़ाई में पूरा हरियाणा एकजुट- मुख्यमंत्री

समाज के साथ मिलकर सरकार नशे के खात्में के लिए कर रही है कार्य- मुख्यमंत्री

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का विकसित राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान- विधानसभा स्पीकर

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ! 20 आईएएस/एचसीएस अफसरों के तबादले
25/08/2025

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ! 20 आईएएस/एचसीएस अफसरों के तबादले

डिजिटल मीडिया जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य भिवानी के एसपी से मिले।  Bhiwani के मनीषा प्रकरण मे जिन पत्रकार साथियों के खि...
25/08/2025

डिजिटल मीडिया जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य भिवानी के एसपी से मिले।

Bhiwani के मनीषा प्रकरण मे जिन पत्रकार साथियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये गए थे, उसके विरोध में ज्ञापन सौंपा।

भिवानी के SP ने दिया बड़ा आश्वासन, बोले- गलत नही किया जाएगा

25/08/2025

दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के बैनर तले किसानो की महापंचायत !

दिल्ली की जंतर मंतर पर चल रही है महापंचायत

किसानों के मुद्दों को लेकर चल रही है महापंचायत

भिवानी की मनीषा को इंसाफ दिलवाने की मांगजींद में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों नौजवान !जींद, 18 अगस्त।भिवानी की बेटी मनीषा को ...
18/08/2025

भिवानी की मनीषा को इंसाफ दिलवाने की मांग
जींद में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों नौजवान !

जींद, 18 अगस्त।
भिवानी की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलवाने के लिए सोमवार को जींद में बिना किसी संगठन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बच्चे सड़कों पर उतरे। सड़कों पर उतरे बच्चों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार सुबह सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी और नौजवान जींद के नेहरू पार्क में जमा हुए। इन बच्चों का कोई संगठन नहीं था, लेकिन भिवानी की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलवाने का जबरदस्त जज्बा इनमें था। बूंदाबांदी के बीच सैकड़ो बच्चे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गोहाना रोड से गुजरे। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में मनीषा को इंसाफ दिलवाने और उसके कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने वाली तख्तियां उठाई हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज हरियाणा में नारा तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा है, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं। दरिंदे जब मर्जी बेटियों को उठाकर अपनी दरिंदगी का शिकार बनाते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं। नाकारा भिवानी पुलिस कातिलों का कई दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई है। इससे लोगों का भरोसा पुलिस की सुरक्षा से उठ रहा है। जब जींद में सैकड़ो नौजवान भिवानी की बेटी मनीषा को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तब जींद में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा गोहाना रोड स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह में मौजूद थे।

मनीषा के कातिलों का पता लगा फांसी की सजा की मांग
सोमवार को जींद में प्रदर्शनकारी नौजवानों ने मांग की कि मनीषा के हत्यारों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इन दरिंदों को कम से कम फांसी की सजा और वह भी कम से कम समय में मिले। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली की निर्भया कांड के बाद भी सरकारों ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे कोई और बेटी निर्भया नहीं बन सके। आए दिन लूटपाट, हत्या, बलात्कार जैसी वारदात हो रही हैं।

प्रधानमंत्री चाहते हैं देश ओलंपिक में लाए सर्वाधिक पदक: कृष्ण लाल पवारपंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने माउंटेन बाइक ट्रैक...
30/03/2025

प्रधानमंत्री चाहते हैं देश ओलंपिक में लाए सर्वाधिक पदक: कृष्ण लाल पवार

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने माउंटेन बाइक ट्रैक के लिए ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए देने की घोषणा

मोरनी पंचकूला हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा भारतीय साइकलिंग महासंघ के बैनर तले 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन हरियाणा ओलंपिक संघ के नवनिर्वाचित महासचिव एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णलाल पवार साइकिलस्टो का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजन स्थल मोरनी के गुढी गांव में पहुंचे। कृष्ण लाल पवार ने संबोधन में कहा कि देश सर्वाधिक पदक कैसे लाएं उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना चला रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से वह विधानसभा में सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं कुछ समय राज्यसभा के माध्यम से संसद में गए तो वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर सांसद को खेलों के प्रति अपना योगदान देने के लिए कहा और उसी कड़ी में वह कबड्डी सहित और खेलों को भी सम्मिलित किए हुए हैं और आज हरियाणा ओलंपिक संघ की भी इसी कारण जिम्मेदारी उनको मिली है।
उन्होंने कबड्डी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज देश के खिलाड़ी जो सोना ला रहे हैं आधे खिलाड़ी उन्हीं के मैदान से हैं।
उन्होंने कहा कि साइकलिंग दमदार गेम है
साइकलिंग के लिए भी है पूरा प्रयास करेंगे और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे । आज के मुकाबले में महिला जूनियर 4 लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक में कर्नाटक की पवित्रा कुर्टाकोटो ने स्वर्ण पदक उत्तराखंड की अवनी दयाल ने रजत महाराष्ट्र की सिद्धि सरके ने कास्य पुरुषों जूनियर वर्ग के पांच लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक मुकाबले में लद्दाख के तसेवांग नूर्बो ने स्वार्ण उत्तराखंड के आयुष नेगी ने रजत तथा महाराष्ट्र के योगेश सोनावाने में कांस्य पदक हासिल किया पुरुषों के अंडर 23 पांच लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक इवेंट में कर्नाटक के चेरीथगोड़ा ने स्वर्ण मणिपुर के थोटमाचन ने रजत लद्दाख के जिगमेट घोषयाल ने कांस्य पदक हासिल किया महिलाओं की छ: लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक इवेंट में कर्नाटक की स्टार नाराजी ने स्वर्ण महाराष्ट्र की प्रणिता सोमन ने रजत तथा मध्य प्रदेश की संध्या कुमारी मौर्या ने कांस्य पदक हासिल किया
मिक्स टीम रिले जूनियर वर्ग में कर्नाटक ने 1:15:32:044 घंटे का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया महाराष्ट्र की टीम ने 1:15:51: 232 घंटे का समय लेकर रजत पदक हासिल किया वहीं केरल की टीम ने 1:28:03:974 घंटे का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया इस इवेंट में दो महिला व दो पुरुष शामिल होते हैं ।वरिष्ट वर्ग के मिक्स टीम रिले में कर्नाटक ने 1:06:59:016 घंटे का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र ने 1:07:23:149 घंटे का समय लेकर रजत तथा उत्तराखंड ने 1:23:43:907 घंटे का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। यूथ गर्ल्स के 3लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक इवेंट में तमिलनाडु की समृथी के एन ने स्वर्ण पदक केरल की मैजा बैकर एनसी ने रजत तथा तमिलनाडु की ही सुनमिथा एन ने कांस्य पदक हासिल किया
इस मौके पर भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह आयोजक सचिव नीरज तंवर प्रवीण कुमार उपाध्यक्ष हरबंस सिंह औझला
सहसचिव जगदीश असीजा
मौके पर सह सचिव अजीत कुमार डायरेक्टर कंपटीशन गढी गांव की सरपंच कमला देवी ज्वाला सिंह बादल जाखड़ आरके गुप्ता तकनीकी समिति पिनाकी बाईसेक जगदीप सिंह काहलो संजय सिंह कुलदीप सिंह वडैच जिले सिंह समीर यादव सुनील कुमार सतविंदर सिंह निर्मल सिंह सुनील कुमार बृजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।

Address

96 D, Shri Balaji Enclave 1
Chandigarh
140603

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat 9 Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat 9 Live:

Share