Bharat 9 Live

Bharat 9 Live Bharat 9 Live is Now Sister Concern Bharat 9. Local city wise coverage and more on www.bharat9.com
(2)

Find the latest News in Hindi including Breaking News, Top Headlines, Latest Videos on Haryana, Punjab, Himachal, UP & Madhya Pradesh.

प्रधानमंत्री चाहते हैं देश ओलंपिक में लाए सर्वाधिक पदक: कृष्ण लाल पवारपंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने माउंटेन बाइक ट्रैक...
30/03/2025

प्रधानमंत्री चाहते हैं देश ओलंपिक में लाए सर्वाधिक पदक: कृष्ण लाल पवार

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने माउंटेन बाइक ट्रैक के लिए ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए देने की घोषणा

मोरनी पंचकूला हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा भारतीय साइकलिंग महासंघ के बैनर तले 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन हरियाणा ओलंपिक संघ के नवनिर्वाचित महासचिव एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णलाल पवार साइकिलस्टो का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजन स्थल मोरनी के गुढी गांव में पहुंचे। कृष्ण लाल पवार ने संबोधन में कहा कि देश सर्वाधिक पदक कैसे लाएं उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना चला रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से वह विधानसभा में सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं कुछ समय राज्यसभा के माध्यम से संसद में गए तो वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर सांसद को खेलों के प्रति अपना योगदान देने के लिए कहा और उसी कड़ी में वह कबड्डी सहित और खेलों को भी सम्मिलित किए हुए हैं और आज हरियाणा ओलंपिक संघ की भी इसी कारण जिम्मेदारी उनको मिली है।
उन्होंने कबड्डी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज देश के खिलाड़ी जो सोना ला रहे हैं आधे खिलाड़ी उन्हीं के मैदान से हैं।
उन्होंने कहा कि साइकलिंग दमदार गेम है
साइकलिंग के लिए भी है पूरा प्रयास करेंगे और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे । आज के मुकाबले में महिला जूनियर 4 लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक में कर्नाटक की पवित्रा कुर्टाकोटो ने स्वर्ण पदक उत्तराखंड की अवनी दयाल ने रजत महाराष्ट्र की सिद्धि सरके ने कास्य पुरुषों जूनियर वर्ग के पांच लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक मुकाबले में लद्दाख के तसेवांग नूर्बो ने स्वार्ण उत्तराखंड के आयुष नेगी ने रजत तथा महाराष्ट्र के योगेश सोनावाने में कांस्य पदक हासिल किया पुरुषों के अंडर 23 पांच लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक इवेंट में कर्नाटक के चेरीथगोड़ा ने स्वर्ण मणिपुर के थोटमाचन ने रजत लद्दाख के जिगमेट घोषयाल ने कांस्य पदक हासिल किया महिलाओं की छ: लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक इवेंट में कर्नाटक की स्टार नाराजी ने स्वर्ण महाराष्ट्र की प्रणिता सोमन ने रजत तथा मध्य प्रदेश की संध्या कुमारी मौर्या ने कांस्य पदक हासिल किया
मिक्स टीम रिले जूनियर वर्ग में कर्नाटक ने 1:15:32:044 घंटे का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया महाराष्ट्र की टीम ने 1:15:51: 232 घंटे का समय लेकर रजत पदक हासिल किया वहीं केरल की टीम ने 1:28:03:974 घंटे का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया इस इवेंट में दो महिला व दो पुरुष शामिल होते हैं ।वरिष्ट वर्ग के मिक्स टीम रिले में कर्नाटक ने 1:06:59:016 घंटे का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र ने 1:07:23:149 घंटे का समय लेकर रजत तथा उत्तराखंड ने 1:23:43:907 घंटे का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। यूथ गर्ल्स के 3लैप क्रॉस कंट्री ओलंपिक इवेंट में तमिलनाडु की समृथी के एन ने स्वर्ण पदक केरल की मैजा बैकर एनसी ने रजत तथा तमिलनाडु की ही सुनमिथा एन ने कांस्य पदक हासिल किया
इस मौके पर भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह आयोजक सचिव नीरज तंवर प्रवीण कुमार उपाध्यक्ष हरबंस सिंह औझला
सहसचिव जगदीश असीजा
मौके पर सह सचिव अजीत कुमार डायरेक्टर कंपटीशन गढी गांव की सरपंच कमला देवी ज्वाला सिंह बादल जाखड़ आरके गुप्ता तकनीकी समिति पिनाकी बाईसेक जगदीप सिंह काहलो संजय सिंह कुलदीप सिंह वडैच जिले सिंह समीर यादव सुनील कुमार सतविंदर सिंह निर्मल सिंह सुनील कुमार बृजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।

30/03/2025

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी ने भिवानी में भूतपूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में शिरकत की। क्या कुछ बोली किरण, सुनिए

युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करने के लिए खेलों के प्रति करें प्रेरित: किरण चौधरी- भिवानी में खेल यूनिवर्सिटी या कॉलेज ...
30/03/2025

युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करने के लिए खेलों के प्रति करें प्रेरित: किरण चौधरी
- भिवानी में खेल यूनिवर्सिटी या कॉलेज तथा खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार से की गई अलग से ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग
- भीम खेल परिसर में राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने जिले की २३९ ग्राम पंचायतों को वितरित किया खेलों का सामान
भिवानी, 30 मार्च। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने जिलेभर की सभी ग्राम पंचायतों का आह्वान करते हुए कहा कि वे युवा पीढ़ी को किसी भी प्रकार की नशे की लत से दूर करने के लिए उनको खेलों के प्रति प्रेरित करें। खेलों से जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और स्वर्गीण विकास होता है। प्रदेश सरकार की बेहतर खेल नीति के कारण आज हमारे खिलाड़ी दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।
राज्यसभा सांसद श्रीमती चौधरी रविवार को स्थानीय भीम खेल परिसर में खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत आयोजित खेल सामान वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विश्व में भिवानी को खेलों के क्षेत्र में मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इसके लिए केन्द्र सरकार से मांग की है कि भिवानी शहर में अलग से खेल यूनिवर्सिटी या खेल कॉलेज बनाया जाए। वहीं चौधरी बंसीलाल मेडिकल कॉलेज में अलग से ट्रामा सेंटर बनाकर खिलाडिय़ों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वïान करते हुए कहा कि वेपानी का संरक्षण करें। पानी को व्यर्थ न बहाएं। सरकार द्वारा भी जल संरक्षण को लेकर तालाबों का नवीनीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास बहुत तेज गति से हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी विकास कार्य धरातल पर कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का एक ही सपना है, भारत को हर हाल में विकसित भारत बनाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी के खिलाडिय़ों ने दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उनका हरसंभव प्रयास रहेगा कि खिलाडिय़ों की हर प्रकार की जरूरत को पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरों की तर्ज पर गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। गांव में खेल स्टेडियम और व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ रहा है।
बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा ड्रग्स आदि का सेवन कर रहे हैं, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। हमें युवाओं को हर हाल में नशे से दूर रखना होगा। उन्होंने कहा कि नशे की लत से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम महेश कुमार ने राज्यसभा सांसद श्रीमती चौधरी व विधायकगण का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने खेल वितरण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बॉक्स
कार्यक्रम के दौरान जिला के २३९ गांवों को खेल उपकरण भेंट किए गए। जिनमें कैरू ब्लॉक में १६ ग्राम पंचायतों को, सिवानी ब्लॉक में आठ को, तोशाम ब्लॉक में ४७ ग्राम पंचायतों को, बहल ब्लॉक में २४ को, भिवानी ब्लॉक में ८० पंचायतों को, बवानी खेड़ा ब्लॉक में २६ ग्राम पंचायतों को और लोहारू ब्लॉक के ३९ ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
इस दौरान शीशराम चेयरमैन, हरि सिंह सांगवान, राम प्रताप शर्मा, अमर सिंह हालुवासिया, सत्यनारायण मित्तल, मास्टर हनुमान, दिलबाग नीमड़ी, कृष्ण लेघा, राज कुमार कांटिया, मीनू अग्रवाल, जयवीर गोलागढ़, सुभाष बापोड़ा, हेमंत टिटानी, कोच हरि स्वरूप, विद्यानंद, पूनम, महेन्द्रा, निखिल शर्मा, गौरव, सुरेश वर्मा, मनीष शर्मा, देवेन्द्र व संजय कुमार सहित जिले भर की ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
*********** **************

Ticket Booking Link- 👇
02/01/2025

Ticket Booking Link- 👇

Book online tickets for Mehfil E Jogi in Karnal on BookMyShow which is a music-shows event happening at Dr. Mangal Sen Auditorium: Karnal

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन
26/12/2024

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन

दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में दिल....

पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात चली ताबड़*तोड़ गो*लियां, एक युवती और दो युवकों की ह*त्या !
23/12/2024

पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात चली ताबड़*तोड़ गो*लियां, एक युवती और दो युवकों की ह*त्या !

पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात चली ताबड़तोड़ गोलियां। फायरिंग में एक युवती और दो युवकों की हत्या। पंचकूला के म...

हरियाणा के लौह पुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला: संघर्ष, सफलता और समर्पण की गाथा !
23/12/2024

हरियाणा के लौह पुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला: संघर्ष, सफलता और समर्पण की गाथा !

हरियाणा के लौह पुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का जीवन परिचय और योगदान 1. जीवन की शुरुआत और पारिवारिक पृष्ठभूमि चौधरी ....

हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को अंतिम विदाई: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
21/12/2024

हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को अंतिम विदाई: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का आज, 21 दिसंबर, सिरसा के गांव तेजा खेड़ा में उनके फार्म हाउस पर अंतिम संस्.....

21 दिसंबर 2024 का दैनिक राशिफल: जानिए आपका दिन कैसा रहेगा ?
21/12/2024

21 दिसंबर 2024 का दैनिक राशिफल: जानिए आपका दिन कैसा रहेगा ?

21 दिसंबर 2024 का दैनिक राशिफल: जानिए आपका दिन कैसा रहेगा आज का दिन विभिन्न राशियों के लिए विशेष ऊर्जा और अवसर लेकर आया .....

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी दुखद खबरइनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन ओम प्रकाश चौटाला का...
20/12/2024

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन

ओम प्रकाश चौटाला का निधन गुरुग्राम स्थित निवास पर हुआ

Address

96 D, Shri Balaji Enclave 1
Chandigarh
140603

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat 9 Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat 9 Live:

Share