News Vichar Dhara

News Vichar Dhara news, today khabar, video, interview, Add

04/12/2024

यमुनानगर विधानसभा में भाजपा ने 50 हजार से ज्यादा प्राथमिक सदस्यता बनाकर लक्ष्य पूरा किया - विधायक घनश्याम दास अरोड़ा

लक्ष्य हासिल करने पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और यमुनानगर विधानसभा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ को हार्दिक बधाई - भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा
Vichar Dhara Newslive News Vichar Dhara Manish Garg Bjp Media Prabhari Jila Yamunanagar BJP Haryana Shyam Singh Rana Ch. Kanwar Pal Ghanshyam Dass Madan Chauhan-Mayor Madan Chauhan BJP YamunaNagar

04/12/2024

भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनने के लिए आमजनता में उत्साह का माहौल - भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग #भाजपाजिलामीडियाप्रभारीकपिलमनीषगर्ग
Manish Garg Bjp Media Prabhari Jila Yamunanagar Vichar Dhara Newslive News Vichar Dhara Ghanshyam Dass BJP Haryana Ambala 24 news Shyam Singh Rana Ch. Kanwar Pal BJP Ambala Radaur Breaking Madan Chauhan-Mayor Madan Chauhan Anil Vij Home Minister Haryana, India

04/12/2024
04/12/2024

शांतिपूर्ण आंदोलन किसानों का अधिकार: सैलजा

-सरकार अपना वादा पूरा करते हुए किसानों को एमएसपी की गारंटी दे

-किसान पैदल दिल्ली कूच करना चाहते हैं तो सरकार उन्हें क्यों रोक रही है

-भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है

चंडीगढ़, (विचार धारा न्यूज ) सीमा मेहता -
एमएसपी पर फसलों की खरीद का कानून बनाने की मांग पर देश का अन्नदाता लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। हर बार भाजपा की सरकार किसानों से झूठा वादा करके किसानों के संघर्ष को दबाने का प्रयास कर रही है। यदि भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को समाप्त करवाना चाहती है तो तुरंत किसानों से बात करके एमएसपी गारंटी का कानून लागू कर दे। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने आज जारी एक बयान में कही।

सांसद सैलजा ने कहा कि किसान लंबे समय से एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर किसान कई माह से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन भाजपा की सरकार किसानों से कोई बात नहीं कर रही है। किसानों को न तो समय पर डीएपी खाद मिलती है और न ही यूरिया। किसान व खेती को खत्म करने के लिए सरकार ने पहले भी तीन काले कानून बनाए थे। किसानों के आंदोलन के बाद सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए थे। अब किसानों ने 6 दिसंबर को पैदल ही दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है तो सरकार हरकत में आ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी किसानों से बात करने की बजाय किसानों को दिल्ली जाने से रोकने का प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि किसान किसी तरह से दिल्ली न जाए। सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 8 दिन से भूख हड़ताल पर है। उनका स्वास्थ्य गिर रहा है, लेकिन अभी तक सरकार या प्रशासन का कोई नुमाइंदा किसान नेता से मिलने नहीं गया है।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों से बात करनी चाहिए। भूख हड़ताल पर चल रहे डल्लेवाल की भूख हड़ताल खत्म करवाए और किसानों की मांगों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि यदि किसान केंद्र सरकार के पास अपनी मांग लेकर जाना चाहते हैं तो उन्हें रोकना अनुचित है क्योंकि शांतिपूर्ण आंदोलन करना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है। किसानों के इस लोकतांत्रिक अधिकार पर कुठाराघात करना निंदनीय है। सरकार को तुरंत प्रभाव से किसान नेताओं से बातचीत करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अधिकार है और सबकी बात सुननी चाहिए।
Vichar Dhara Newslive News Vichar Dhara Ambala 24 news

04/12/2024

थाना शहजादपुर में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

अम्बाला ( विचार धारा न्यूज ) सीमा मेहता -
पुुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज हत्या के मामले में 02 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गुरपाल सिहँ निवासी गाँव साबापुर ने 27 नवम्बर 2024 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 नवम्बर 2024 को गाँव बपोली में अज्ञात आरोपी ने मान सिहँ की हत्या कर दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

जुआ/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान मामले में आरोपी काबू, 1660/-रूपये बरामद
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार जुआरियों/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ जुआ अधिनियम 1967 के अन्र्तगत चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर सट्टा/जुआ खेलने के मामले में 02 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि निवासी पुरानी बकरा मण्डी नजदीक जीटी रोड अम्बाला शहर को काबू कर 1660/-रूपये बरामद करके थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।

थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले में 02 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र पाल निवासी हिसार रोड अम्बाला शहर वर्तमान पता सैकेण्ड फ्लोर जीबीपी इकोग्रीन डेराबस्सी शाशनगर मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 20 सितम्बर 2024 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17 सितम्बर 2024 को कोर्ट रोड अम्बाला शहर के पास स्थित उसके घर से किसी अज्ञात ने इन्वर्टर बैटरी व गैस सिलेण्डर चोरी कर लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

थाना अम्बाला छावनी में दर्ज लड़ाई-झगड़े केे मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी में दर्ज लड़ाई झगड़े के मामले में 02 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष उर्फ काली निवासी तेली मण्डी, खटीक मण्डी अम्बाला छावनी व तहजीत उर्फ तुषार निवासी नजदीक अम्बेडकर पार्क मोची मण्डी अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री दीपक निवासी गणेश विहार अम्बाला छावनी ने 25 नवम्बर 2024 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 नवम्बर 2024 को आरोपी कृष उर्फ काली, तहजीत उर्फ तुषार व अन्य ने उससे लड़ाई झगड़ा कर मारपीट की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

थाना पड़ाव में दर्ज सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी को किया शामिल जाँच
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना पड़ाव में दर्ज सड़क दुर्घटना के मामले में 02 दिसम्बर 2024 को अम्बाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी यशपाल सिहँ निवासी गाँव बिंजलपुर थाना मुलाना जिला अम्बाला को शामिल जाँच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजू निवासी माॅल रोड अम्बाला छावनी ने 26 नवम्बर 2024 को थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 22 नवम्बर 2024 को बस स्टैण्ड अम्बाला छावनी के पास आरोपी बस चालक ने लापरवाही व तेज गति से बस चलाते हुए उसकी ई-रिक्शा में टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया और उसकी ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने पर यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 23 भारी वाहनों के चालान


पुलिस अधीक्षक अम्बाला द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने बारे वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 03 दिसंबर 2024 को 23 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 863 दिनों में 3,7220 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हंै।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा सड़क हादसों से बचा जा सके। यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशों की पालना एवम सड़क सुरक्षा सुनिश्चिित करने के लिए 03 दिसंबर 2024 को यातायात पुलिस अम्बाला ने मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 23 भारी वाहनों के चालान किए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
Vichar Dhara Newslive Vichar Dhara News News Vichar Dhara Ambala 24 news

04/12/2024

Address

Chandigarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Vichar Dhara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share