AMH न्यूज़

AMH न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AMH न्यूज़, Media/News Company, chandigarh, Chandigarh.

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।राजनीति, खेल,समाज, विज्ञान शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के विरोध में बवाल, 19 की मौतकाठमांडू।नेपाल में सोशल मीडिया बैन और सरकार के खिलाफ...
08/09/2025

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के विरोध में बवाल, 19 की मौत

काठमांडू।

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शुरू हुआ विरोध अब खूनी रूप ले चुका है। संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने आँसू गैस, रबर बुलेट, पानी की बौछार और यहाँ तक कि लाइव फायरिंग का इस्तेमाल किया। इस झड़प में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सरकारी टीवी ने शुरुआती रिपोर्ट में 14 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय मीडिया और स्वतंत्र सूत्रों ने यह संख्या 19 तक बताई।

विरोध प्रदर्शनों में अधिकतर युवा और छात्र शामिल थे, जो फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगे प्रतिबंध और सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे थे। राजधानी काठमांडू सहित इटहरी, विराटनगर, भरतपुर और पोखरा जैसे शहरों में भी भारी तनाव देखने को मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया बैन ने उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गहरा असर डाला है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक सरकार प्रतिबंध वापस नहीं लेती और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

क्षेत्रवासियों ने बिजली कटौती पर जताया आक्रोशपांवटा साहिब।पुरुवाला, सूरजपुर और पिपलीवाला पंचायतों के कई गांवों में रविवा...
08/09/2025

क्षेत्रवासियों ने बिजली कटौती पर जताया आक्रोश

पांवटा साहिब।
पुरुवाला, सूरजपुर और पिपलीवाला पंचायतों के कई गांवों में रविवार से लगातार बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आज दिन से लेकर देर शाम तक कई बार बिजली गुल रही, जबकि न तो बारिश हुई और न ही कोई तूफान चला।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि बिना किसी कारण बिजली विभाग बार-बार सप्लाई क्यों बाधित कर रहा है। अंधेरे में डूबे रहने को मजबूर लोग बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से खासे नाराज दिखे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि यही हालात बने रहे और बिना कारण बिजली कटौती जारी रही तो जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

दगड़ियों सिंगोड़ी उत्तराखंड में कौनसे जिले की प्रसिद्ध मिठाई है 😋😋😘😘हमने तो नीम करौली बाबा कैंची धाम में खाई थी
08/09/2025

दगड़ियों सिंगोड़ी उत्तराखंड में कौनसे जिले की प्रसिद्ध मिठाई है 😋😋😘😘

हमने तो नीम करौली बाबा कैंची धाम में खाई थी

08/09/2025

क्या आपके दादा दादी साक्षर हे

08/09/2025

*कर्मचारियों की हुंकार से कांपी सुक्खू सरकार:
हिमाचल में उच्च वेतनमान पर यू-टर्न, अधिसूचना पर रोक, 6 सितंबर का आदेश ठंडे बस्ते में –

जय माता दी
08/09/2025

जय माता दी

08/09/2025

आज कल हाल चाल पूछने का ज़माना गया..अगर कोई online दिख जाए तो समझ लेना कि सब ठीक -ठाक है भगवान तुम सब को online रखे..!💁‍♀️🤪🤣🤣

हिमाचल साक्षरता के मामले में आज पूरे देश में सबसे आगे खड़ा है। यह केवल आँकड़ों की उपलब्धि नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों की म...
08/09/2025

हिमाचल साक्षरता के मामले में आज पूरे देश में सबसे आगे खड़ा है।
यह केवल आँकड़ों की उपलब्धि नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों की मेहनत, संकल्प और सामूहिक भावना का परिणाम है।
यह हम सबके लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है और हिमाचल के लिए नए अध्याय की शुरुआत।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को संभव बनाने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और जनता का हृदय से आभार और हार्दिक बधाई।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, हिमाचल को दी 5 करोड़ की मदद
08/09/2025

हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, हिमाचल को दी 5 करोड़ की मदद

भारी वर्षा से उत्पन्न हालात में हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, हिमाचल को दी 5 करोड़ की मदद चंडीगढ़, 8 सितम्बर 2025। भारी वर्.....

ऑस्ट्रेलिया की महिला को “मशरूम लंच हत्या” मामले में 33 साल की सजामेलबर्न, 8 सितम्बर। ऑस्ट्रेलिया की एक महिला एरिन पैटरसन...
08/09/2025

ऑस्ट्रेलिया की महिला को “मशरूम लंच हत्या” मामले में 33 साल की सजा

मेलबर्न, 8 सितम्बर।
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला एरिन पैटरसन (50 वर्ष) को अपने अलग रह रहे पति के तीन बुजुर्ग रिश्तेदारों की हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अदालत ने न्यूनतम 33 साल जेल की सजा तय की है, जो देश में किसी महिला को दी गई सबसे लंबी सजाओं में से एक है।

मामला क्या था
• जुलाई 2023 में पैटरसन ने अपने घर पर बीफ वेलिंगटन डिश में ज़हरीले डेथ कैप मशरूम मिलाकर तीन लोगों को परोसा।
• इसमें उसके पूर्व सास-ससुर गेल और डोनाल्ड पैटरसन तथा गेल की बहन हीदर विल्किन्सन की मौत हो गई।
• चौथे अतिथि हीदर के पति इयान विल्किन्सन कई हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे और किसी तरह बच तो गए, लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ बनी हुई हैं।

अदालत का फैसला
• जुलाई 2025 में पैटरसन को तीन हत्या और एक हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया।
• विक्टोरिया सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस क्रिस्टोफर बील ने कहा कि यह अपराध पूरी तरह सोच-समझकर और योजनाबद्ध तरीके से किया गया था।
• अदालत ने महिला के पछतावे की कमी और अपने ही रिश्तेदारों के साथ किए गए विश्वासघात को बेहद गंभीर माना।
• पैटरसन को तीन उम्रकैद की सज़ाएँ और साथ ही हत्या के प्रयास के लिए 25 साल की अलग सजा सुनाई गई, जो साथ-साथ चलेगी।

प्रभाव और प्रतिक्रिया
• अदालत ने तय किया है कि पैटरसन को कम से कम 33 साल बाद (2056 में) ही पैरोल का मौका मिलेगा। तब उसकी उम्र करीब 81 वर्ष होगी।
• इस मामले को ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, पूरी दुनिया में “लियोंगाथा मशरूम मर्डर केस” के नाम से जाना जाने लगा।
• पीड़ित परिवार के बचे सदस्य इयान विल्किन्सन ने अदालत में कहा कि उन्होंने पैटरसन को माफ कर दिया है और लोगों से दयालुता और सहानुभूति दिखाने की अपील की।

हिमाचली हाई कोर्ट ने जारी किया आपदा राहत फंड
08/09/2025

हिमाचली हाई कोर्ट ने जारी किया आपदा राहत फंड

Address

Chandigarh
Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMH न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMH न्यूज़:

Share