Jan Netra News News Web Channel

Jan Netra News News Web Channel Jan Netra News Channel

*चंडीगढ़ में युवक को चाकुओं से गोद उतारा मौत के घाट**पुलिस कार्रवाई से नाखुश लोगों ने चौकी के बाहर किया प्रदर्शन*परिजनों ...
25/02/2023

*चंडीगढ़ में युवक को चाकुओं से गोद उतारा मौत के घाट*

*पुलिस कार्रवाई से नाखुश लोगों ने चौकी के बाहर किया प्रदर्शन*

परिजनों ने युवक की उम्र बताएं 15 वर्षीय

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छापेमारी

चंडीगढ़ सेक्टर 24 चौकी के अंतर्गत सैनी भवन के पास 20 वर्षीय एक युवक लहूलुहान की हालत में मिला राहगीरों ने इसकी सूचना पीसीआर को दी मौके पर पहुंची पीसीआर पुलिस घायल युवक को सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया ।

रवीश का पिता मोनू

संदीप कुमार रवीश के परिजन

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय रवीश कुमार के रूप में हुई है जो कि मकान नंबर 289 जो कि मकान नंबर 2856 सेक्टर 25 का रहने वाला हरवदीप सिंह सेक्टर 24 चौकी इंचार्ज

गुस्साए परिजनों ने सेक्टर 24 चौकी के बाहर धरना और नारेबाजी शुरू कर दी उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक लविश की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं किया है जबकि लविश पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। जबकि युवक की उम्र भी पुलिस ने 20 वर्षीय लिखी है और दस्तावेजों के अनुसार लविश की उम्र परिजनों द्वारा 15 साल बताई जा रही है।

25/02/2023

ब्रेकिंग पंचकूला

पंचकूला के सेक्टर 7 में चलती गाड़ी में लगी आग

ड्राइवर ने आग लगने के बाद बाहर कूद कर बचाई जान

जानकारी के अनुसार गाड़ी सीएनजी गैस की बताई जा रही थी

गाड़ी में अचानक आग लग गई और इसे देखकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई

देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर हुई राख

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और सेक्टर 7 थाना पुलिस पहुंची मौके पर

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया

गाड़ी बुरी तरह से जलकर हुई राख लेकिन ड्राइवर बाल बाल बचा

25/02/2023

*मोहाली में एक युवक की काटी उंगलियां*
मोहाली के साथ लगते गांव बड माजरा मैं एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोहाली निवासी एक युवकों ने दिनदहाड़े सरेआम हाथों की उंगलियां काट दी गई है। जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। मिली जानकारी अनुसार गांव मोहाली निवासी हरदीप सिंह उर्फ राजू की कुछ व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियारों से उंगलियां काटने का मामला सामने आया है वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियों द्वारा बाय कायदा घटना के समय वीडियो भी बनाई गई जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया और मोहाली फेज 1 पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति पर अलग-अलग संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीने पहले मोहाली में कुछ युवकों द्वारा बंटी नामक युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था, उस वारदात में शामिल होने के शक के आधार पर मृतक के परिवारिक मेंबरों द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है।

05/02/2023

*चंडीगढ़ में दसवीं के छात्र पर तेजधार हथियार से हमला*

*स्कूल परिसर के बाहर हुआ था यह हमला*

सेक्टर 32 अस्पताल में करवाया गया छात्र को भर्ती

थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन कोई ना कोई नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसी ही एक वारदात सेक्टर 33 सरकारी स्कूल के बाहर देखने को मिली जहां पर कुछ अज्ञात युवकों ने स्कूली छात्रों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया कुछ छात्र बचकर भाग निकले लेकिन दसवीं के एक छात्र को उन अज्ञात युवकों ने मारपीट की और तेजधार हथियार से उसे घायल कर दिया जिसके बाद घायल युवक को सेक्टर 32 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया ।

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद फरीद ने बताया कि वह स्कूल में प्रोजेक्ट फाइल लेने गया था इसी दौरान कुछ युवकों ने स्कूल के छात्रों पर हमला कर दिया और उनमें से कुछ युवकों ने उस पर तेजधार से वार किया और मौके से फरार हो गए।

बाईट - मोहम्मद फरीद

हैरानी की बात तो यह है कि और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने स्कूल के बाहर की तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है हैरानी की बात तो यह है कि 2 दिन से स्कूल के बाहर पीसीआर गाड़ी भी नदारद थी अगर पीसीआर पुलिस होती तो शायद इतना बड़ा वाक्य ना घटता इससे साफ अंदेशा लगा सकते हैं कि इन बदमाशों को चंडीगढ़ पुलिस का भी खौफ नहीं

02/11/2022

नलों से आ रहा मंडी डेराबस्सी सीवरेज का पानी पीने के लिए (डेराबस्सी .. धनोनी मंडी)

   (Chandigarh)Sukhna lek.
09/10/2022

(Chandigarh)
Sukhna lek.

13/07/2022

पंचकूला के सेक्टर 20 के चर्चित गोपाल स्वीट पर फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी कर मिठाईयों के सेम्पल भरे। पंचकूला फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ गौरव शर्मा की अध्यक्षता में फ़ूड सेफ्टी टीम द्वारा सेक्टर 20 गोपाल स्वीट में छापेमारी की गई और फूड सेफ्टी विभाग ने अमृति मिठाई के सैंपल भरे। फूड सेफ्टी विभाग को मिठाई खराब होने की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ गोपाल स्वीट्स सेक्टर 20 पहुंचे। मौके पर पहुंचकर वहां की मिठाई के सैंपल भर कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने कहा सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगामी कार्रवाई।

पंचकूला के सेक्टर 20 गोपाल स्वीट में खराब अमृति मिठाई ग्राहक को दिए जाने की शिकायत मिलने पर फूड सेफ्टी विभाग पंचकूला द्वारा आज गोपाल स्वीट्स सेक्टर 20 में छापेमारी की गई और फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने बताया कि सेक्टर 20 गोपाल स्वीट से किसी ग्राहक द्वारा अमृति खरीदी थी और उस पर फंगस लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि मिठाई के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए करनाल लैब में भेजे गए हैं और इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

13/07/2022

चंडीगढ़ गोशाला के बुरे हालात प्रसाशन सो रहा कुम्भकर्ण की निन्द....

10/07/2022

Fire at patel market sector 15 chd
चंडीगढ़ सेक्टर 15 कि मार्किट में आग लगी......

10/07/2022

कसौली-परवाणू वाया जंगेषु रोड़ पर मशोबरा के नज़दीक पहाड़ी से पत्थर आने पर कार क्षतिग्रस्त पंजाब नंबर की कार, सभी लोग सुरक्षित।

सेक्टर 9 के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में आज एक दुखद घटना हुई, जिसमें लगभग 11:30 बजे स्कूल परिसर में एक पेड़ गिर गया। इस घट...
08/07/2022

सेक्टर 9 के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में आज एक दुखद घटना हुई, जिसमें लगभग 11:30 बजे स्कूल परिसर में एक पेड़ गिर गया। इस घटना के दौरान कुल 19 छात्र और एक महिला परिचारक (40 वर्ष) के घायल होने की सूचना है। यह उल्लेख करना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छात्रा (16 वर्ष) को तुरंत पीजीआईएमईआर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिन 11 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज निदेशक स्वास्थ्य सेवा की देखरेख में जीएमएसएच-16 में चल रहा है और मेडिकल जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. मामूली रूप से घायल हुए चार छात्रों को फोर्टिस अस्पताल और दो को मुकुट अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला परिचारक और एक छात्र को अब GMSH-16 से PGIMER में स्थानांतरित कर दिया गया है और PGIMER में डॉक्टरों की निरंतर निगरानी में है। गृह सचिव, चंडीगढ़, उपायुक्त, मुख्य वन संरक्षक और चंडीगढ़ प्रशासन के सचिव स्वास्थ्य ने स्कूल, जीएमएसएच-16 और पीजीआईएमईआर का दौरा किया। भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों का दौरा करने और परिसर के आसपास के पेड़ों का निरीक्षण करने के लिए नगर निगम, वन विभाग, बागवानी विंग के अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है. प्रशासक और सलाहकार ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

03/07/2022

पंचकूला के सेक्टर 11 के नाईट क्लब में चली गोलिया।

नाइट डिस्क क्लब के बाहर से की तीन राउंड फायरिंग। एक युवक के पैर में गोली लगने से हुआ गंभीर जख्मी बाउंसर भी हुआ लहूलुहान हालत गंभीर ।
फायरिंग करने वाला युवक अपने साथियों संग हुआ फरार मौके पर पुलिस के कई बड़े अधिकारी। सेक्टर 10 के चौकी इंचार्ज नरेंद्र यादव ने बताया कि अभी हमने मामला दर्ज किया है मामला दर्ज करने के बाद युवकों की बारे पता लगाया जाएगा। कि किसने गोली चलाई और किसके लगी। और जिसको गोली लगी उसका भी पता नही लग पाया है अभी।
आखिर क्या है पूरा मामला देखिए मौके की एक्सक्लूसिव क्राइम रिपोर्ट कपिल नागपाल।

Address

Chandigarh

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Sunday 9am - 7:40am

Telephone

+919914447444

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Netra News News Web Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Netra News News Web Channel:

Share