
25/02/2023
*चंडीगढ़ में युवक को चाकुओं से गोद उतारा मौत के घाट*
*पुलिस कार्रवाई से नाखुश लोगों ने चौकी के बाहर किया प्रदर्शन*
परिजनों ने युवक की उम्र बताएं 15 वर्षीय
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छापेमारी
चंडीगढ़ सेक्टर 24 चौकी के अंतर्गत सैनी भवन के पास 20 वर्षीय एक युवक लहूलुहान की हालत में मिला राहगीरों ने इसकी सूचना पीसीआर को दी मौके पर पहुंची पीसीआर पुलिस घायल युवक को सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया ।
रवीश का पिता मोनू
संदीप कुमार रवीश के परिजन
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय रवीश कुमार के रूप में हुई है जो कि मकान नंबर 289 जो कि मकान नंबर 2856 सेक्टर 25 का रहने वाला हरवदीप सिंह सेक्टर 24 चौकी इंचार्ज
गुस्साए परिजनों ने सेक्टर 24 चौकी के बाहर धरना और नारेबाजी शुरू कर दी उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक लविश की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं किया है जबकि लविश पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। जबकि युवक की उम्र भी पुलिस ने 20 वर्षीय लिखी है और दस्तावेजों के अनुसार लविश की उम्र परिजनों द्वारा 15 साल बताई जा रही है।