09/10/2022
भाजपा - जजपा गठबंधन पर मंडराए बादल !
आदमपुर उपचुनाव के बीच बड़े राजनैतिक फैंसले के लिए तैयार जजपा...
हरियाणा की राजनीति में कल का दिन बड़ा अहम..
जेजेपी ने कल चंडीगढ़ में बुलाई पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक...
भव्य बिश्नोई द्वारा जजपा को तहजीब न देने से खफा जजपा .....
गठबंधन तोड़ने व आदमपुर चुनाव लड़ने पर कल होगा बड़ा फैंसला..
चंडीगढ़ ब्यूरो..
प्रदेश की राजनीति हर समय करवट लेती जा रही है, इस समय प्रदेश की राजनीति में आदमपुर का उपचुनाव बेहद ही महत्वपूर्ण चुनाव बन चुका है भारतीय जनता पार्टी में जननायक जनता पार्टी का गठबंधन उम्मीदवार घोषित होने के बाद भव्य बिश्नोई द्वारा जननायक जनता पार्टी को तहजीब न देने से जननायक जनता पार्टी खत्म हो चुकी है , आज चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए जज्पा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम कल इस चुनाव पर फैंसला लेंगे ।
*चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग*
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की Exclusive खास बातचीत
आदमपुर उपचुनाव पर JJP ने कल बुलायी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
डॉक्टर अजय चौटाला की अध्यक्षता में बैठक होगी
आदमपुर उपचुनाव में जेजेपी के रूख पर बैठक में होगा फ़ैसला
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला , प्रदेशाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
कुलदीप बिश्नोई के पोस्टर बैनर पर जेजेपी नेताओं के फोटो न होने पर दिग्विजय चौटाला का बयान
मुझे हैरानी होती है, गठबंधन में हम है
BJP की सीनियर लीडरशिप बोल रही है गठबंधन को आगे बढ़ाना है
ऐसा क्रूसल इलेक्शन हो, ऐसे में JJP के किसी वरिष्ठ नेता की फ़ोटो न हो, हैरानी की बात है
जननायक जनता पार्टी का एक मज़बूत आधार है, पिछले जितने वोट डले उसमें वो आधार दिखा है, वो आधार व्यर्थ नहीं जाएगा ,जेजेपी जहाँ है वो आधार वहाँ रहेगा
आदमपुर उपचुनाव पर डाक्टर सहाब कल फैसला लेंगे
------
आदमपुर में जेजेपी उम्मीदवार उतारने के सवाल पर बोले दिग्विजय
कल की बैठक से पहले कुछ नहीं कह सकता, डॉक्टर साहब कल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बैठक करके फ़ैसला लेंगे
पार्टी का स्टैंड कल साफ़ होगा
पंचायत चुनाव, आदमपुर उपचुनाव सभी चुनाव पर कल चर्चा करेगी पार्टी
कार्यकर्ताओं का क्या स्टैंड होगा, कल फ़ैसला होगा
--------
निर्दलीय विधायकों की बीजेपी प्रभारी से मुलाकात के मुद्दे पर बोले दिग्विजय चौटाला
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला से ये सभी निर्दलीय विधायक बोलते हैं की हमें आस आपसे हैं, हमारे काम आप करते हैं, निर्दलीय विधायक खुलकर दुष्यंत जी की तारीफ़ करते हैं
कल मैं देख रहा था धनखड़ सहाब ने सकारात्मक स्टेटमेंट दी
हैरानी होती है ऐसी बातें बीच में आती है उन्होंने ऐसे बात की है , तो क्यों की है क्या ये उनकी सोच है
मेरी सोच से परे है
जब मिलते है सभी निर्दलीय विधायक संतुष्ट नज़र आते हैं , सभी विधायकों के हल्के के काम किए है
*पंचायत चुनाव पर बोले दिग्विजय चौटाला*
जिला इकाइयों को ही फ़ैसला करना चाहिए , हमारा फ़ैसला पंचायत चुनाव पर कल होगा
ये भाईचारे का चुनाव है , मैंने भी यही राय दी थी , भाईचारे का चुनाव भाईचारे के हिसाब से लड़ना चाहिए