
16/03/2023
#चंडीगढ़ में चलेगी मेट्रो: गवर्नर संग बैठक में हरियाणा के सीएम ने दिए कई सुझाव, पंजाब ने मांगा समय
दरअसल, चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक को खत्म करने को लेकर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सी.एम. मान की जगह मंत्री अनमोल गगन मान व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिस्सा लिया हुए। इस दौरान मैट्रो पोजेक्ट पर सहमति बनी, हरियाणा ने कुछ सुझाव दिए हैं जबकि पंजाब ने अभी कुछ समय मांगा है। फिलहाल केंद्र को प्रोजेक्ट भेजा गया है, मंजूरी मिलने पर जल्द ही मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो पंजाब की ओर से 4500 करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे।