Kailash Mahto

Kailash Mahto Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kailash Mahto, Digital creator, Chandil.

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |
31/05/2024

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस हमारी ख्वाइश बदल जाती है,उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस हमारी सोच बदल जाती है!
31/05/2024

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!

पतझड़ हुए बिना  पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते , कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
31/05/2024

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते , कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,तो सितारे भी अपनी जगह छ...
31/05/2024

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!
31/05/2024

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,पर जो झुकता नहीं उसे ...
31/05/2024

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,   मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।
31/05/2024

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है, मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
31/05/2024

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना  बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते  ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी  जुगनू क...
31/05/2024

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
31/05/2024

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,कल क्या होगा कभी मत सोचो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बद...
31/05/2024

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मि...
31/05/2024

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

Address

Chandil

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kailash Mahto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share