Raad Bangla

Raad Bangla All Copy Right Reserved.
(1)

Raad Bangla is a local language of some state of India, The purpose of this page is to make people aware in Rad Bangla through our own language, to reach the information, Entertainment & many more.

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की घोषणा, चाईबासा से त्रिशानु चक्रधरपुर से अनुप्रिया पर्यवेक्षक मनोनीत
05/06/2025

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की घोषणा, चाईबासा से त्रिशानु चक्रधरपुर से अनुप्रिया पर्यवेक्षक मनोनीत

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून #पर्यावरण  #दिवस
05/06/2025

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून

#पर्यावरण #दिवस

आज दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 के कला संकाय का परिणाम प्रकाशन किया जाएगा। jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in ...
05/06/2025

आज दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 के कला संकाय का परिणाम प्रकाशन किया जाएगा।

jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in


21/05/2025

25 मई को जमशेदपुर में होने वाली संविधान बचाओ रैली की समीक्षा बैठक।

21/05/2025

जादू-टोने के शक में दो महिलाओं की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया टोला श्रीमतडीह गांव में दो महिलाओं की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डिबरू हांसदा, सोमा बोदरा, मागु हांसदा, चोटका बोदरा और सांडिल पूर्ति शामिल हैं। पूछताछ के दौरान इन सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 26 अप्रैल को सोमा बोदरा की 10 वर्षीय बेटी श्रीदेवी बोदरा की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपियों को शक हुआ कि गांव की ही दो महिलाएं – पंगेला पूर्ति और चोको बोदरा – ने जादू-टोना कर बच्ची की जान ली है।

शक के आधार पर इन पांचों ने साजिश रची और 14 मई की शाम सात बजे भोगला पूर्ति के घर के पास दोनों महिलाओं का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को गांव से लगभग 500 मीटर दूर पश्चिम दिशा में एक गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और 19 मई को मामला दर्ज किया गया। तत्पश्चात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दबे हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए औजार भी घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि यह घटना अंधविश्वास और सामाजिक जागरूकता की कमी का दुखद उदाहरण है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

21/05/2025

उपभोक्ता को बिजली विभाग ने भेजा 108457 का बिल
पटमदा:कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के बिजली उपभोक्ता रथु कुंभकार को बिजली विभाग के द्वारा लगभग16704 यूनिट बिजली उपयोग करने के कारण एक लाख आठ हजार चार सौ सत्तावन का बिल भेजा है।

19/05/2025

चाकुलिया में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पत्नी गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एवं मां रुपी सोरेन अपने फुफेरे भाई कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी के दश क्रम में शामिल होने पहुंचे।

18/05/2025

गोबिंदपुर गदरा स्थित चुना गोदाम में भीषण आग अफरा-तफरी का माहौल




Parmeshwar Saw Shashi Mahato Khagen Mahato Deepak Mahato Journalist Kalyan Kumar Sambhu Sen

17/05/2025

देश के सेना के सम्मान में जमशेदपुर में तिरंगा यात्रा।


13/05/2025

सहारा पीड़ित निवेशकों के भुगतान के लिए संघर्षरत विश्व भारती जनसेवा संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की सहारा से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। देश मे सहारा से पीड़ित निवेशक के भुगतान की लड़ाई लड़ रही संस्था सड़क से सदन तक आवाज बुलंद कर रही है ईसी क्रम मे झारखंड के मुख्यमंत्री आवास पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अशोक कुमार राम,राष्ट्रीय उप सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और रेजिना सुचिता कच्छप के द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत कर चर्चा परिचर्चा की गई
संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड में जल्द से जल्द जांच कर आयोग का गठन किया जाय,ताकि सहारा से पीड़ित परिवार और उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाय।माननीय सुप्रीम कोर्ट में विश्व भारती जनसेवा संस्थान के द्वारा लगाई गई रीट याचिका में झारखंड सरकार की ओर से लगाया जाय ,ताकि झारखंड के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक को भी न्याय और भुगतान दिलाई जाए।
इन सभी मांगो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जांच आयोग का गठन शीघ्र होने वाली है और सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका भी जल्द झारखंड सरकार दाखिल करेगी और मुआवजा भी जल्द पीड़ित परिवार को दिया जाएगा जिसके लिए सरकार प्रयासरत है

10/05/2025

पटमदा में आदिवासी माझी पारगाना स्वशासन व्यवस्था पर एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन हुए शामिल

पटमदा: पटमदा डाक बंगला मैदान में शुक्रवार को माझी परगना महाल , बारहा दिशोम का एक दिवसीय समाजिक सम्मेलन देश पारगना ललित मुर्मू के अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू समेत 110 गांव के माझी बाबा सहित पारानिक, गोडेत, जोगमाझी व समाज के महिला पुरुष पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। सम्मेलन में सर्वसम्मति से बारहा दिशोम देश पारगना बाबा ललित मुर्मू के पुत्र कमलाकांत मुर्मू को बारहा दिशोम देश पारगना नियुक्त किया गया एवं पारगना दाहड़ी ,( पारगना दाहड़ी) पहनाया गया।
मौके पर उपस्थित धाड़ दिशोम देश पारगना बाबा बैजू मुर्मू ने कहा कि वर्तमान में आदिवासी संथाल समाज स्वशासन व्यवस्था का संचालन करते हुए सर्वांगीण विकास शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर काम कर रही है, साथ ही जल जंगल जमीन को बचाते हुए संवैधानिक अधिकार को प्रचार प्रसार करती है। समाज के माझी बाबा अपने-अपने गांव के समस्याओं को समाधान करने के लिए स्वतंत्र है। अगर कोई ज्वलंत समस्या या विवाद उत्पन्न होती है तो सामाजिक व्यवस्था के तहत विचार व्यवस्था में स्थापित नियमावली का अनुपालन करते हुए उच्च स्तर पर अग्रसारित करें। ताकि समाज के लोगों को न्याय मिले। समाज के लोग अपने संस्कृति व पहचान बचाने के लिए और परंपराओं को सुरक्षित करने के लिए रुढ़ी प्रथा के तहत नियमावली का अनुपालन करें। गांव घर के प्रत्येक व्यक्तियों को ओलचिकी लिपि सिखना होगा। हमारे भाषा हमारी लिपि हमारा संस्कार ही हमें आदिवासी बनाए रखता है। माझी परगना महाल के प्रतिनिधि बार बार सरकार को संवैधानिक अधिकार पेसा कानून, वन अधिकार कानून के तहत आदिवासियों को शक्ति प्रदान करते हुए लाभ देने हेतु ज्ञापन सोपा गया है , पुनः माझी पारगना महल के प्रतिनिधि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर संथाली भाषा को ओलचिकी लिपि से पढ़ाई-लिखाई शुरू करने के लिए मांग रखेगी। सम्मेलन में काई सामाजिक प्रस्ताव पारित किए गए एवं पारीत प्रस्ताव पर कार्य अमल करने के लिए कमेटी बनाई गई। आगामी समीक्षा बैठक मे कमेटी का विस्तार किया जाएगा, एवं समाज के सर्वांगीण विकास के कार्यों को रफ्तार दिया जाएगा।

Address

Ichagarh Vidhansabha, Chandil, Kukdu, Nimdih, Maanbhum, Birbhum, Chhotanagpur, Saraikela Kharsawan, Jharkhand, All India
Chandil
832401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raad Bangla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share