20/09/2025
निजी उर्वरक दुकानों की निगरानी के लिए कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारियों की लगाई गई ड्यूटी
निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर खाद बेचने एवं अवैध भंडारण पर होगी कड़ी कार्यवाही
किसानों को सुगम तरीके से मिलेगा खाद
-----------
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में किसानों को निजी उर्वरक दुकानों से निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके जिसकी निगरानी के लिए दुकानवार कृषि विस्तार अधिकारी और पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अधिक कीमत पर खाद विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। साथ ही नियुक्त कर्मी किसानों को सुगम तरीके से खाद वितरण कराने के लिए मदद करेंगे।
इसके अलावा क्षेत्रानुसार सम्बंधित के द्वारा अवैध रूप से खाद भण्डारित एवं विक्रय करने के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही में उवर्रक निरीक्षक के सहयोग हेतु किसानों की अधिक संख्या होने पर टोकन वितरण और लाइन आर्डर व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस को सूचित करेंगे। साथ ही प्रतिदिन के जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
• विकासखंड स्तर पर इन निजी उर्वरक दुकानों की होगी निगरानी
इफको कंपनी के इफको बाजार स्टोर छतरपुर, विनायक एग्री सेंन्टर छतरपुर, श्री सांई ट्रेडर्स महाराजपुर, सांई ट्रेडर्स गढ़ीमलहरा, शुभम ट्रेडर्स नौगांव, गुप्ता खाद भंडार खजुराहो, अग्रवाल ट्रेडर्स राजनगर, सोनी बीज भंडार बमीठा, खुशहाल ट्रेडर्स गुलगंज, किसान सेवा केन्द्र भगवां, मधुवन खाद एजेंसी बाजना, जनता कृषि केन्द्र बाजना, शिवाय खाद्य-बीज भण्डार धमौरा, प्रियका मेन्योर एण्ड फर्टीलाईजर निजी उर्वरक दुकानों पर कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारियों को नियुक्त किया गया है। इस सभी दुकानों पर कुल 497.15 मीट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Sagar Commissioner
PRO Jansampark Chattarpur