Alok kumar chaubey

Alok kumar chaubey journalist | political analyst | social activist |columnist | spiritual above all

21/07/2025

परिस्थितियां सबको बदल देती हैं...वरना कौन चाहता है रिश्ते,आदतें या ख्वाहिशें छोड़ना...और अगर सबको सब कुछ मिल जाए...तो फिर जद्दोजहद कैसी,ज़िन्दगी कैसी!" 🙃✌️

21/07/2025

पश्चिम चम्पारण के मेहनती किसानों को राहत देते हुए जिला प्रशासन ने कुल 2632.50 मीट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की है। यह वितरण 17 जुलाई 2025 को प्राप्त यूरिया के अनुसार किया गया है।

👇🏻 प्रखंडवार यूरिया खाद का आवंटन इस प्रकार है:

📌 बेतिया: 58.50 मी. टन
📌 मझौलिया: 242.25 मी. टन
📌 बैरिया: 142.07 मी. टन
📌 नौतन: 166.50 मी. टन
📌 चनपटिया: 192.00 मी. टन
📌 बगहा-1: 209.25 मी. टन
📌 बगहा-2: 201.50 मी. टन
📌 नरकटियागंज: 229.50 मी. टन
📌 रामनगर: 150.75 मी. टन
📌 सिकटा: 135.00 मी. टन
📌 गौनाहा: 148.50 मी. टन
📌 लौरिया: 175.50 मी. टन
📌 मैनाटांड़: 135.00 मी. टन
📌 महाराजगंज: 81.00 मी. टन
📌 ठकराहा: 72.00 मी. टन
📌 पिपरासी: 58.50 मी. टन
📌 हरिनगर: 58.50 मी. टन

🧾 कुल वितरण: 2632.50 मीट्रिक टन ✅
👨‍🌾 कुल पंचायतें शामिल: 315

🔄 वितरण कार्य पारदर्शी और नियमानुसार किया जा रहा है। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड स्तर के संबंधित पदाधिकारी वितरण कार्य की निगरानी करेंगे।

💬 किसान भाइयों से अनुरोध है कि अपने-अपने प्रखंड कृषि कार्यालय से संपर्क कर यूरिया खाद प्राप्त करें।

20/07/2025

मिल जाए अगर वफादार,
तो एक ही शख्स में पूरी दुनियां है..

20/07/2025

सामने कुर्सी पर यूट्यूबर विराजमान हैं...और पीछे खड़े हैं संस्थापक सदस्य, महिला नेत्रियाँ, जमीनी कार्यकर्ता जिनकी तीन वर्षों की तपस्या से आपका यह जनसुराज पार्टी खड़ा हुआ है।माननीय प्रशांत किशोर जी हमेशा कहते हैं "हम जमीन से जुड़े लोगों का सम्मान करते हैं..."तो फिर यह दृश्य क्या है?कौन जाने, यह यूट्यूबर कल किसके साथ फोटो खिंचवाए,किस पार्टी का झंडा उठाए कोई ठिकाना नहीं।पर जो तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं,जो हर पंचायत और टोले में पदयात्रा के वक्त साथ थे,उनके लिए पीछे की जगह?नेतृत्व तब मजबूत बनता है,जब वह दिखावे से नहीं,आधार से जुड़ता है। 🙏सोचिए…तस्वीरें कभी-कभी बहुत कुछ कह जाती हैं।खैर इस वीडियो को आप सभी के समक्ष रख रहा हूं

#जनता_से_जुड़ाव #संस्थापक_सम्मान

भोलेनाथ की कृपा से यह पावन सावन का महीना आपके जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।हर-हर महादेव,जय भोलेनाथ!...
11/07/2025

भोलेनाथ की कृपा से यह पावन सावन का महीना आपके जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।

हर-हर महादेव,जय भोलेनाथ!🚩🚩

08/07/2025

मेंढक को चाहे सोने की कुर्सी पर बिठा दो,छलांग वो कीचड़ में ही मारेगा...

07/07/2025

नेपाल सीमा पर एक बार फिर भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। भंसार कार्यालय के पास नेपाली APF जवानों ने वाहन खड़ा करने के विवाद में एक भारतीय युवक की पिटाई कर दी और उसकी महिला साथी से भी अभद्रता की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल होने के बाद सीतामढ़ी व सुरसंड क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने भारत सरकार से सख्त कूटनीतिक कार्रवाई की मांग की है। यह कोई पहली घटना नहीं, जब नेपाल में भारतीयों को अपमानित किया गया हो।

07/07/2025

📍 नवगछिया के तजिया जुलूस में दो गुटों में हिंसक झड़प,यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायल है।इसकी सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते है।

07/07/2025

📍 हाजीपुर

अनियंत्रित बस से ताजिया जुलूस में शामिल दो लोग जख्मी हो गए जिसके बाद वहां आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी।यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायल है।इसकी सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते है।

07/07/2025

📍 सीतामढ़ी

मुहर्रम जुलूस के दौरान इस वीडियो में असामाजिक तत्वों की करतूत देखे,यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।इसकी सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते है।

07/07/2025

अनपढ़ गवार जाहिल लोग ही एक शिक्षक पर हमला कर सकते है।देखिए इस वीडियो को होमवर्क के लिए बच्चे को डांटने पर एक गवार और जाहिल अभिभावक कैसे एक शिक्षक पर लाठी डंडों से प्रहार कर रहा है।यह घटना गया जिला का है। प्रशासन को स्वयं इस मामले पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। Bihar Police

17/08/2023

जो भी नेहरू को गाली देते हैं वो उनकी Discovery of India पढ़ लें ..जो गांधी को गाली देते हैं वो उनकी My experiments with truth पढ़ लें .जो अटल जी से नाइत्तफाकी रखते वो संसद में तीन दशक पढ़ लें .. और इसके बाद अपने नायक(मोदी जी)की लिखी कोई किताब पढ़ लें ..😍

Address

Chanpatia

Telephone

+918877717665

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alok kumar chaubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alok kumar chaubey:

Share