05/10/2025
आपको हंसाने वाले, एंटरटेन कराने वाले गरीबों के कलाकार हम सभ के टिम के मुखिया बड़े भाई मनी मेराज की गिरफ्तारी से आप लोगों को क्या लगता है अब बिहार का केस यूपी में दर्ज करा करके परेशान किया और बिना कोई वारंट के गिरफ्तारी करवाया गया। सोचने वाला बात तो ये भी है कि बिना लोकल थाना के बिना ये गिरफ्तारी कैसे संभव हुआ। यह बिहार सरकार की कमजोरी है या कुछ और समझा जाए.
आप सभी दर्शक गण हमलोगो को स्टाडम दिया एक नाम दिया है अब आप ही लोग बताए क्या ये गिरफ्तारी साजिश के तहत नहीं हुआ है?