R.S News24 Bihar

R.S News24 Bihar We give out truthful facts and fun filled entertainment.
(1)

R.S News24bihar.com is a website that gives reliable information about the trending topics in Politics, Crime, Entertainment and the latest happenings all over Bihar.

29/09/2025

डोरीगंज थानान्तर्गत जलालपुर गाँव के मनोज शर्मा के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग,नगद सहित लगभग 8 लाख का सामान जलकर हुआ राख।

सारण। छपरा के सदर प्रखंड क्षेत्र के डोरीगंज थानान्तर्गत जलालपुर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।जलालपुर गाँव में मनोज कुमार शर्मा व चंदन कुमार शर्मा, पिता-हरनाथ शर्मा के घर में दिनांक 29 सितम्बर को लगभग 10 बजे दिन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतना विकराल रूप से पकड़ लिया था कि आग बुझाने में ग्रामीणो को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लगभग दो से तीन घंटे के बाद ग्रामिणो ने आग पर काबू पाया।घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज थाना से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची परन्तु घटनास्थल तक सड़क के अभाव मे दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नही पहुंच सकी।किसी तरह पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से दो तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।बताते चलें कि मनोज शर्मा डोरीगंज में लकड़ी के सामान बनाकर बेचते है।वही बातचीत मे मनोज शर्मा ने बताया कि आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि किसी भी सामान को बचा पाना असंभव हो गया था।गोदरेज,अल्मारी,टेबल,कुर्सी,पंखा,कपड़ा,पलंग,चौकी,बिछावन,गहना,नगद रूपया तथा राशन सामग्री भी उस आग में जलकर राख हो चुका था।वही इस घटना से परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है।इस घटना की सूचना मिलते ही मुखिया,पंचायत सचिव व अंचलाधिकारी के आदमी जायजा लेने घटनास्थल पर पहुँचे चुके है।वही पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग को लेकर अंचलाधिकारी से गुहार लगाई है।

बबुरा बाजार मे फल व श्रृगार दुकान के आड़ से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद धंधेबाज गिरफ्तार जेल।
28/09/2025

बबुरा बाजार मे फल व श्रृगार दुकान के आड़ से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

बबुरा बाजार मे फल व श्रृगार दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद धंधेबाज गिरफ्तार जेल।

कोईलवर बालू अवैध खनन मे संलिप्त एक आरोपित गिरफ्तार जेल।
28/09/2025

कोईलवर बालू अवैध खनन मे संलिप्त एक आरोपित गिरफ्तार जेल।

चांदी मे गोली मारने के आरोप में दो कुख्यात पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार जेल।
28/09/2025

चांदी मे गोली मारने के आरोप में दो कुख्यात पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार जेल।

नवरात्रि के मौके पर स्कूल के बच्चियों के बीच किया गया पठन पठान सामग्री का वितरण।
28/09/2025

नवरात्रि के मौके पर स्कूल के बच्चियों के बीच किया गया पठन पठान सामग्री का वितरण।

गौरा पंचायत के खालिशपुर में जदयू का जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
28/09/2025

गौरा पंचायत के खालिशपुर में जदयू का जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ग्रामीण डॉक्टर की निस्वार्थ सेवा से कालाजार पर ‘कसता शिकंजा’
28/09/2025

ग्रामीण डॉक्टर की निस्वार्थ सेवा से कालाजार पर ‘कसता शिकंजा’

सेवा पर्व के दौरान "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन:
28/09/2025

सेवा पर्व के दौरान "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन:

सारण प्रमंडल के उपाध्यक्ष बने श्याम बिहारी अग्रवाल।
28/09/2025

सारण प्रमंडल के उपाध्यक्ष बने श्याम बिहारी अग्रवाल।

नर हो या नारी, मतदान करना सबकी जिम्मेवारी।
28/09/2025

नर हो या नारी, मतदान करना सबकी जिम्मेवारी।

नर हो या नारी, मतदान करना सबकी जिम्मेवारी

मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, जुटे हजारों कार्यकर्ता।
28/09/2025

मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, जुटे हजारों कार्यकर्ता।

28/09/2025

मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, जुटे हजारों कार्यकर्ता।

- राजद सैकड़ों समर्थकों सैकड़ों थामा जदयू का दामन।

मढ़ौरा।विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इस्लामिया हाई स्कूल ओल्हनपुर खेल मैदान परिसर में शनिवार को जदयू का मिलन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की,जबकि मंच संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज परवेज ने किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी,सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास तथा पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुर्तुजा अली कैसर मौजूद थे.सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को हर गांव और मोहल्ले तक पहुंचाने का काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में जो सुधार हुआ है, वह जदयू सरकार की उपलब्धि है. विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम करता है,पहले भी उनलोगों ने कोई विकास का कोई काम नहीं किया.जबकि जदयू जनता के विश्वास पर खरा उतर रही है,फिर से 2025 फिर से नीतीश का नारा लगाया गया,साथ अल्पसंख्यक के विकास के लिए ही नीतीश कुमार ने काम किया है,उन्होंने अल्पसंख्यकको को एकजुट रहने का आह्वान किया.वहीं सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास ने अपने संबोधन में कहा कि जदयू हमेशा से सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है.नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया है.मढ़ौरा की जनता का विश्वास दिखाता है कि आने वाला समय भी जदयू का है.वहीं पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुर्तुजा अली कैसर ने कहा राजद की राजनीति सिर्फ जात-पात और परिवारवाद तक सीमित है. जनता अब इनसे ऊब चुकी है.जदयू में शामिल हो रहे नए साथियों से पार्टी और भी मजबूत होगी और आने वाले चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा.वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा में आज का यह कार्यक्रम इस बात का संकेत है कि लोग बदलाव चाहते हैं.जनता इस बार मन बनाली है सभी एक साथ लेकर चलेंगे.वहीं यहां बताते चले कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों राजद समर्थक कार्यकर्ता ने राजद छोड़कर जदयू का दामन थामा है.नीतीश कुमार का विकास मॉडल ही बिहार की असली पहचान बनेगा. नेताओं के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से आए नए साथियों का स्वागत किया गया और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार, मो. रकीब, प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह एवं अनिल सिंह, नियामुल हक खान, शमीम खान, इंजीनियर प्रभास शंकर, साबिर खान, दीपक सिंह, कुसुम देवी, शकीला बानो, जमशेद खान, आशिफ, अमीर खान, अफसर खान, दाऊद खान, सोनू आलम एवं चांदनी कुशवाहा ,असरफ अली , रेयाजुद्दीन मंसूरी , भोला कुरैशी ,डब्लू कुरैशी ,सहित बड़ी संख्या में जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Address

Dharampura, Doriganj, Chapra, Saran
Chapra Air Port Area
841211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R.S News24 Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R.S News24 Bihar:

Share