29/09/2025
डोरीगंज थानान्तर्गत जलालपुर गाँव के मनोज शर्मा के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग,नगद सहित लगभग 8 लाख का सामान जलकर हुआ राख।
सारण। छपरा के सदर प्रखंड क्षेत्र के डोरीगंज थानान्तर्गत जलालपुर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।जलालपुर गाँव में मनोज कुमार शर्मा व चंदन कुमार शर्मा, पिता-हरनाथ शर्मा के घर में दिनांक 29 सितम्बर को लगभग 10 बजे दिन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतना विकराल रूप से पकड़ लिया था कि आग बुझाने में ग्रामीणो को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लगभग दो से तीन घंटे के बाद ग्रामिणो ने आग पर काबू पाया।घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज थाना से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची परन्तु घटनास्थल तक सड़क के अभाव मे दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नही पहुंच सकी।किसी तरह पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से दो तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।बताते चलें कि मनोज शर्मा डोरीगंज में लकड़ी के सामान बनाकर बेचते है।वही बातचीत मे मनोज शर्मा ने बताया कि आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि किसी भी सामान को बचा पाना असंभव हो गया था।गोदरेज,अल्मारी,टेबल,कुर्सी,पंखा,कपड़ा,पलंग,चौकी,बिछावन,गहना,नगद रूपया तथा राशन सामग्री भी उस आग में जलकर राख हो चुका था।वही इस घटना से परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है।इस घटना की सूचना मिलते ही मुखिया,पंचायत सचिव व अंचलाधिकारी के आदमी जायजा लेने घटनास्थल पर पहुँचे चुके है।वही पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग को लेकर अंचलाधिकारी से गुहार लगाई है।